About Us

प्रिय पाठकों! Hindinote.com ब्लॉग पर आपका स्वागत है।

Hindinote.com एक Education Technology Blog है। यहां पर Education, Technology, Internet, Blogging, Money, Job, Business की जानकारी हिंदी में बताते है।

Hindinote.com पर Education Study करने वाले सभी कक्षाओं ओर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट की जरूरत के मुताबिक कॉन्टेंट तैयार किया जाता है। बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के समय में शिक्षा और तकनीक से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आज के छात्रों की जरूरत है।

वर्तमान समय में शिक्षा ऑनलाइन इंटरनेट पर तकनीकी रूप में बदलती जा रही है। शिक्षा के बदलते आयाम को देखते हुए Hindinote.com ब्लॉग को एजूकेशन टेक्नोलॉजी ब्लॉग बनाया गया है।

Hindinote.com पर हिंदी में जानकारी देने का मुख्य उद्देश्य बढ़ते हुए शिक्षा कंपटीशन और नई नई टेक्नोलॉजी जो आज Internet पर दुनिया में Trending करती है, इनको सरल शब्दों में पाठकों तक पहुंचाना है।

हमारा हमेशा प्रयास रहता है कि Hindinote.com के Article और FAQs पढ़ने वाले पाठकों को एक ही आर्टिकल से सही जानकारी मिल सके। जिससे ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने वाले पाठकों का मूल्यवान समय खराब ना हो और एक ही प्रश्न का उत्तर बार बार गूगल पर सर्च करना ना पड़े।

About Me –

JP Meena. The owner and founder of HindiNote.com
Jagdeesh Prasad Meena (JP Meena)

मेरा नाम जगदीश प्रसाद मीणा है। मैं HindiNote.com वेबसाइट का संस्थापक और मालिक हूं। मेरे दोस्त और परिवार वाले मुझे मेरे शॉर्ट नाम जेपी मीणा (JP Meena) के नाम से बुलाते हैं। मेने मेरी पढ़ाई पूरी कर ली है। अब में Job के साथ साथ Blogging भी करता हूं। ब्लॉगिंग करना मेरा शोक है। वर्तमान में Hindi Note (हिंदी नोट) ब्लॉग पर ब्लॉगिंग कर Education, Technology और Money जैसे विषय पर रिसर्च कर आर्टिकल पब्लिश कर आप लोगो तक Free में Latest Information पहुंचाता हूं।

मेरा जन्म दिनांक सन् 1988 है, मेरी जन्म ग्राम गशोनी, कुंभराज, गुना, मध्य प्रदेश, भारत में हुआ है। मेरे माता-पिता किसान है ओर कृषि कार्य करते हैं। जब में 10 वर्ष का था तब में हमारे गांव के नजदीक दूसरे गांव स्कूल जाता था और साथ में परिवार के साथ कृषि काम मे भी मदद करवाता था।

मुझे हमेशा से Technology का शौक था चाहे वो किसी भी छेत्र से संबंधित क्यों ना हो। जब मेने Graguation Pass किया उसके बाद मेरे दिमाग में घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने का विचार बनाया। जैसे जैसे समय गुजरता गया कुछ समय बाद पैसे के अभाव में जॉब करने लगा।

जैसा कि आपको ऊपर बताया कि टेक्नोलॉजी मेरा शोक था। Internet पर Online और Digital के समय मे नई नई Technology को लोगो तक पहुंचाना था इसलिए Youtube पर मैने एक iMoneu info नाम का चैनल बनाया। कुछ समय टेक्नोलॉजी जैसे वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करता गया फिर Youtube Channe Monetization On हो गया और Yotube के द्वारा Google Adsense पर Online Earning आना शुरु हो गई। जब में यूट्यूब से पैसे कमाने लगा तो फिर मुझे लगा की अब मुझे Blogging भी करना चाहिए।

03/02/2021 को मेने Goddy से एक Domain Name Hindinote.com और Hostinger से एक Hosting Plan खरीदा। मेने खुद पूरी Website Degin की और लगातार 6 महीने तक Education, Technology, Internet, Blogging, Money, Internet, Job, Business idea’s, Sarkari Yojana, Full Form, Biography, Meaning, Geography, Essay जैसे Subject पर आर्टिकल लिखता गया।  आज ब्लॉग पर एडसेंस का अप्रूवल मिल गया। और ब्लॉग से अच्छे पैसे भी कमा रहा हूं।

मेरे ब्लॉग का सफल होने की खासियत यही है कि मेने Hindinote.com पर हमेशा Original Content तैयार किया जो आप लोगो को अच्छे लगे जिससे मेरी वेबसाइट आज भारत की एजूकेशन और टेक्नोलॉजी के छेत्र में Top 10 Blog/Website में गिनती होती है।

अब नीचे एक टेबल बनाकर आपको मेरी Hindinote.com – Education और Technology के बारे में और मेरे बारे में तथा मेरी सोशल प्रोफाइल की जानकारी दी गई है –

ब्लॉग का नामHindinote.com
संस्थापक और मालिकजेपी मीणा (JP Meena)
ब्लॉग की शुरूआत03/02/2021
देशभारत (एशिया)
ब्लॉग की भाषाहिंदी इंडिया (Hi_IN)
लेखन विषय• Hindinote.com एक Education Technology Blog है। यहां पर Education, Technology, Internet, Blogging, Money, Job, Business की जानकारी हिंदी में बताते है।

• Hindinote.com is an Education Technology Blog. Here the information about Education, Technology, Internet, Blogging, Money, Job, Business is explained in Hindi
सोशल लिंकPinterest
• Instagram
• Linkdin
• YouTube Channel
बिजनेस ईमेलHindinote24@gmail.com
About Us For Hindinote.com in Hindi
x