Kvs Fees Online Payment 2023-24 : ऐसे करें जमा केंद्रीय विद्यालय फीस

Kvs Fees Online Payment 2023-24 : ऐसे करें जमा केंद्रीय विद्यालय फीस

प्रिय पाठकों! इस आर्टिकल में आपको Kvs Fees Online Payment 2023-24 : ऐसे करें जमा केंद्रीय विद्यालय फीस – केवीएस फीस ऑनलाइन भुगतान 2023 की पूरी जानकारी बताई गई है।

Internet ओर Digital का समय है और आपको पता ही है की आज के जमाने मे Time का कितना महत्व है। अगर आप अपने जीवन मे Mobile (Android) या Computer, Laptop के माध्यम से सभी काम online करना सीख जायेंगे तो आपको कहीं पर जाकर लाइन लग कर खड़े नही होना पड़ेगा।

आप केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalya) की fees भुगतान करने आपके नजदीकी Union Bank of India मे करने जाते है जहा आपको पहले से ही बहुत सारे लोग लाइन लगा कर खड़े हुए मिलेंगे ओर kvs Fees Payment करने से पहले आपको एक kvs fees Chalan लेकर भरना पड़ेगा तब जाकर बड़ी परेशानी के बाद आपके Kv Stundent Fees का भुगतान हो पायेगा।

अगर आप एक नोकरीपेशा वाले लोग हैं तो आपको टाइम निकाल कर ये सब कार्य करना पड़ेगा, अगर आपके बच्चे केंद्रीय विद्यालय मे पढ़ाई करते है ओर आप Mobile से Online Pay kvs fees जमा कर अपना समय बचाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है।

Kvs Fees Online Payment 2023-24 से रिलेटेड सभी सवाल जैसे मोबाइल से केंद्रीय विद्यालय की Fees भुगतान कैसे करें. Kvs fees pay online कर Kvs Fees reciept download कैसे करे. Download KVS Chalan Fee कैसे करें, Annual kvs fees कितना है, जानेंगे चलिए बिना समय गंवाए जानकारी शुरू करते है।

केवीएस शुल्क ऑनलाइन भुगतान 2023-24

केंद्रीय विद्यालय के स्टूडेंट्स की ऑनलाइन फीस का भुगतान कर रसीद डाउनलोड करने के लिए आपको Kendriya Vidyalya की साइट पर जाना पड़ेगा-

  1. सबसे पहले आपको एंड्राइड मोबाइल फोन के Crome Brouser मे Kv School की पेमेंट साइट epay.unionbankofindia.co.in/kvfee इंटर करे सर्च करे।
  2. फिर आपके सामने केंद्रीय विद्यालय की साइट का Dashboard ओपन हो जाएगा।
  3. उसके बाद Click Here For Online Payment पर क्लिक करे।
  4. न्यू Dashboard पर Left तरफ Maka Payment का ऑप्शन आएगा, Make Payment के नीचे आपको दो Blanck फोल्डर ओर एक Captch नजर आएगा जिसको आपको भरना है।
  5. पहले फोल्डर में आपको kv स्टूडेंट की Unique ID इंटर करना है।
  6. दूसरे फोल्डर मे आपको kv Student की Date of Birth इंटर करना है।
  7. तीसरे फोल्डर में Captcha इंटर करना है, Login पर क्लिक करके आगे बड़ जाना है।
  8. इतना करते ही आपके सामने न्यू डैशबोर्ड मे kv स्टूडेंट का नाम, unique id, Student क्लास, ओर School Name की जानकारी ओपन हो जाएगी, इन सभी के नीचे आपको पीले कलर में Make Payment के Option पर क्लिक कर आगे बढ़ जाना है।
  9. नया पेज ओपन हो जाएगा यहा पर कोन से क्वार्टर की Fees का भुगतान करना है वो जानकारी दिखाई देगी, आपका Mobile नंबर ओर Email id मांगेगा, आपको दोनो फोल्डर फिल कर नीचे आपको एक लॉक आइकॉन ओर लॉक के आगे Make A Payment पर क्लिक करना है।
  10. अगले पेज पर आपको Payment Method का ऑप्शन मिलेगा- Credit Card, Debit Card, internet Banking, Qr ओर UPI जिस मैथर्ड से आप पेमेंट करना चाहो वो सेलेक्ट करें, जैसे मुझे UPI सेलेक्ट कर पेमेंट करना है Upi पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो अगले पेज पर Make A Paymente पर क्लिक करना है।
  11. अगले पेज पर आपसे UPI ID ऐड करने का ऑप्शन आएगा उसमे UPI ID इंटर कर Make Payment पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो नीचे 5 मिनट टाइम का Count Down चालू हो जाएगा।
  12. अब आपको Chrome ब्राउजर को मिनिमाइज कर (क्लोज न करे) सीधे आपके PhonePe पर जाना है जैसे ही आप Phonepe ओपन करोगे तो आपकी स्क्रीन पर एक नोटिफिकेशन आएगा जहा आपको राशि kv fees वाली पहले से ऐड मिलेगी यहा आपको सिर्फ Pay पर क्लिक कर जो भी आपका Phonepe पासवर्ड हो डालकर Payment कर वापिस उसी Chrome ब्राउजर पर आना है।
  13. Chrome ब्राउजर पर कुछ ही सेकंड में आपके सामने पेमेंट Sucsesfull का नोटिफिकेशन आ जायेगा, इस प्रकार आप kvs Fees ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से जमा कर सकते हो, अब बात आती है कि रसीद कैसे निकाले या डाउनलोड करें।

KVS Fees भुगतान Received Download कैसे करे

उक्त 14 वे Step मे आपको पेमेंट Successful का Open के नीचे प्रिंट का icon दिखाई देगा Print पर क्लिक करना है Google drive या File Manager जैसा आपको उचित लगे रसीद डाउनलोड कर लेना है, इस प्रकार आप Kvs Fees Payment receipt download कर सकते हो.

नीचे दिए फोटो केंद्रीय विद्यालय फीस जमा करने के बाद रसीद डाउनलोड का है।

Kvs fees online Payment Benifit in hindi?

केंद्रीय विद्यालय के स्टूडेंट्स की ऑनलाइन फीस भुगतान करने से आपका समय का बचत होगा ओर अगर समय का बचत होगा तो कोई दूसरा काम छोड़कर आपको बैंक नही जाना पड़ेगा आप अपना काम के साथ ऑनलाइन पेमेंट करोगे तो आपको पैसे का भी बचत होगा, उक्त फायदे है अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हो तो.

केवीएस फीस अन्य जानकारी (Kvs Fees Other information)

केंद्रीय विद्यालय मे स्टंडेट की Fees हर तीन महीने बाद जमा होती है, ओर केंद्रीय विद्यालय मे 12 महीने की fees का भुगतान होता है, तीन महीने का एक Quarter होता हैपहला क्वार्टर जनवरी से मार्च तक जिसमे आपको एडवांस Fees 10 जनवरी तक जमा करना होता है.दूसरा क्वार्टर अप्रैल से जून तक का होता है.तीसरा क्वार्टर जुलाई से सितंबर तक का होता है.चौथा क्वार्टर – अक्टूबर से दिसंबर तक का होता हैअगर आप फीस देने मे लेट होते है तो अलग से चार्जेस भी लगता है.

Kvs online Fees Payment Link

अगर आपने भी केंद्रीय विद्यालय की फीस ऑनलाइन जमा कर रसीद डाउनलोड करने का मन बना लिया है तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। अब आपको मैं केंद्रीय विद्यालय में ऑनलाइन फीस जमा करने की लिंक देने जा रहा हूं इस लिंक के जरिए आप सीधे केंद्रीय विद्यालय शुल्क जमा करने वाले डैशबर्ड पर पहुंच जाएंगे। यहां से आप मोबाइल लैपटॉप या कंप्यूटर के जरिए केंद्रीय विद्यालय की फीस जमा कर सकते हैं। [Kv fees Online Payment Link]

FAQ,s

Q- क्या मोबाइल फोन से केंद्रीय विद्यालय की फीस भुगतान कर सकते है ?

Ans – मोबाइल से Kvs की वेबसाइट पर जाकर फीस का भुगतान कर सकते है.

Q- Kvs fees receipt Download कैसे करें?

Ans – Payment Sucsesfull होने के बाद एक प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक कर Download कर सकते हो.

Q- Kvs मे कितने क्लास से एडमिशन होता है?

Ans- Kvs मे न्यू एडमिशन वैसे तो क्लास फर्स्ट से होता है लेकिन क्लास 2 से क्लास 9 तक की क्लास में हर साल कुछ सीटे खाली होती है तो बाकी क्लास में भी एडमिशन हो सकता है.

Q- मैं अपनी KV शुल्क रसीद को कैसे पुन: प्रिंट कर सकता हूं?

Ans – प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करके रसीद Download और पुनः प्रिंट कर सकते हो.

Q- केन्द्रीय विद्यालय की मासिक फीस क्या है?

Ans – केन्द्रीय विद्यालय की मासिक फीस का भुगतान नहीं होता है हर तीन महीने मे तीन महीने का एक साथ भुगतान होता है, Class 6th स्टूडेंट की तीन माह kv fees रु 1800 है, अब रु 1800 को तीन से डिवाइड करो 1800÷3= 600,केन्द्रीय विद्यालय की मासिक फीस Rs- 600 ओसातन है,

Q – केंद्रीय विद्यालय में एलकेजी है?

Ans – नही है, केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 से एडमिशन होता है.

Q – नवोदय और केंद्रीय विद्यालय कौन सा बेहतर है?

Ans – दोनो ही बेहतर है क्योंकि दोनों केंद्र सरकार के विद्यालय है.

Kvs Fees Payment Online 2023

Kendriya Vidyalaya Fees Video From IMoney_info

Related Posts –

अमेरिका की राजधानी का नाम क्या है यहां जानिए

टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान Advantages and Disadvantages of Technology in Hindi

भारत के प्रधानमंत्री की सूची [PDF] List of Prime Ministers of India in Hindi

निष्कर्ष –

मुझे आशा है कि आपको मेरी यह लेख मोबाइल से kvs शुल्क भुगतान कैसे करें और रसीद डाउनलोड कैसे करे? जरूर पसंद आई होगी. में हमेशा यही कोशिश करता हूं कि पाठकों को अच्छे से अच्छे लेख पूरी तरह रिसर्च करके जानकारी प्रदान की जाएं ताकि पाठकों को दूसरे Site या ineternet में उस आर्टिकल के संदर्भ में खोजने की आवश्यकता नही हैं.इससे साइट पर आने वाले पाठकों की समय की भी बचत होगी और एक ही आर्टिकल में पूरी जानकारी मिल जाएं.

अगर फिर भी आपके मन में कोई आर्टिकल को लेकर कोई प्रश्न हो तो आप आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं आपकी हेल्प की जाएगी.यदि आपको मेरी वेबसाइट HindiNote.com के इस article से कुछ सीखने को मिला तो कृपया आर्टिकल को सभी सोशल नेटवर्क जैसे Facebook, Whatsapp, Instagram, Teligram पर शेयर कीजिए, धन्यवाद ।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *