एसएससी क्या है, इसके कार्य क्या है? – What is SSC in Hindi

एसएससी क्या है, इसके कार्य क्या है? - What is SSC in Hindi

SSC के बारें में (About SSC In Hindi)

नाम सरकारी कर्मचारी आयोग (SSC)
फूल फॉर्म Staff Selection Commission
स्थापना 4 नवंबर 1975
चेयरमैन एस किशोर
मुख्यालयनई दिल्ली
प्रमुख परीक्षाSSC CGL, SSC MTS, SSC CHSL, SSC GD, SSC JEE
SSC Kya Hota Hai

SSC क्या है?

SSC कर्मचारी चयन आयोग का संक्षिप्त रूप होता है, और English में SSC को (Staff Selection Commission) कहते है, यह Indian Government द्वारा बनाई गई एक एजेंसी है।

और यह India के अलग-अलग Departments में कर्मचारी प्रदान करने के लिए Responsible है, अगर आपके अंदर भी Government Job पाने की चाहत है तो आप भी SSC की तैयारी कर सकते है।

और अपने भविष्य को उज्जवल कर सकते है, SSC की Job पाकर देश के एक अच्छे अधिकारी बन सकते है, आज के समय में सरकारी नौकरी मिलना सचमुच एक कठिन कार्य बन चूका है, इसलिए SSC के द्वारा भर्ती परीक्षाएं आयोजित कराई जाती है।

SSC Full Form In Hindi

दोस्तों एसएससी का फुल फॉर्म स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ( Staff Selection Commission ) होता है हिंदी में इसे कर्मचारी चयन आयोग कहते है, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन का मुख्य काम सरकारी खाली पदों पर परीक्षा आयोजित करवाने का होता है।

SSC की स्थापना कब हुई?

SSC की स्थापना 4 नवंबर 1975 को हुई थी, इसकी स्थापना के अब 47 साल हो चुके हैं और 47 साल से यह संस्थान कई सारी नियुक्तियां कर चुका है, SSC को “Subordinate Services Commission” के नाम से भी जाना जाता था। 

हालांकि अब का पूरा नाम स्टाफ सेलेक्शन कमीशन होता है।

SSC के चेयरमैन कौन है?

वर्तमान समय में SSC के चैयरमैन S Koshore हैं इससे पहले यह वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव के रूप में कार्यरत थे, इस संस्थान के चेयरमैन के रूप में इन्होंने फरवरी 2022 में पदभार संभाला।

SSC का मुख्यालय कहा है?

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है, वर्तमान में इसके सात क्षेत्रीय कार्यालय हैं जो इलाहाबाद, मुंबई, कोलकाता, गुवाहाटी, चेन्नई, बैंगलोर में स्थित हैं, इसके अलावा SSC के दो उप-क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर (मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़) और चंडीगढ़ में भी हैं।

SSC द्वारा आयोजित कराने वाली परीक्षाए?

SSC (स्टाफ सेलेक्शन कमीशन) मुख्य रूप से विभागों, संगठनों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करता है, पिछले वर्षों में, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने नीचे बताई गई परीक्षाएं आयोजित की है – 

CGL (एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा)

CGL सबसे महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक है। इस भर्ती की मांग उम्मीदवारों के बीच बहुत अधिक है। इसके माध्यम से, उम्मीदवार को केंद्र सरकार के विभिन्न बड़े विभागों, मंत्रालयों और संगठनों में भर्ती किया जाता है। यह परीक्षा 4 चरणों में आयोजित की जाती है।

CHSL (एसएससी संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर की परीक्षा) 

हर साल भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों और संगठनों के लिए संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर की भर्ती का आयोजन करता है, जिसके तहत कुछ महत्वपूर्ण पदों को कवर किया जाता है।

SSC GD (एसएससी जीडी कांस्टेबल)

यह भर्ती SSC द्वारा आयोजित की जाती है। जिसमें नागरिक सेना के कई पद शामिल हैं। जिनका उल्लेख नीचे किया गया है। SSC GD के तहत (BSF) सीमा सुरक्षा बल, (CISF) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, ( (एनआईए) राष्ट्रीय जांच एजेंसी, (SSF) सचिवालय सुरक्षा बल, (CRPF) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, (ITBP) भारत तिब्बत सीमा पुलिस, (एसएसबी) सशस्त्र सीमा बल, असम राइफलमैन आदि पदों पर भर्ती की जाती हैं।

SSC JE (एसएससी जूनियर इंजीनियर)

SSC JE भर्ती सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, क्वांटिटी सर्वेक्षण और अनुबंध डोमेन जैसे ग्रुप ’बी’ के पदों के लिए है। साथ ही SSC संस्थान इस परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष करता है

एसएससी हिंदी अनुवादक: 

एसएससी हर साल जूनियर हिंदी अनुवादक की परीक्षा भी आयोजित करता है, जिसके लिए काफी सारे उम्मीदवार उत्सुक रहते हैं।

SSC MTS (एसएससी मल्टीटास्किंग) 

मल्टीटास्किंग भर्ती के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण पद भरे जाते हैं, जिनमें चपरासी, गार्डनर दफ्तरी, जमादार, जूनियर गेस्ट ऑपरेटर, चौकीदार, सफाईवाला, आदि शामिल हैं।

एसएससी वैज्ञानिक सहायक पद: इस परीक्षा के तहत कई सारे वैज्ञानिकी विभागों में एसएससी द्वारा वैज्ञानिक सहायकों की भर्ती की जाती है।

एसएससी केंद्रीय पुलिस संगठन: 

इस परीक्षा के माध्यम से एसएससी दिल्ली पुलिस और कुछ पैरामिलिट्री फोर्सेज में SI यानी कि सब-इंस्पेक्टर के पदों को भरता है। यह परीक्षा भी हर वर्ष कराई जाती है। साथ ही एसएससी के द्वारा ही दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल आदि की परीक्षा आयोजित कराई जाती है।

एसएससी आशुलिपिक: 

कर्मचारी चयन आयोग हर साल SSC आशुलिपिक परीक्षा आयोजित करता है, यह अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा है। इसमें भारत सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों और संगठनों में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी (अराजपत्रित पद) और ग्रेड डी के पदों के लिए भर्ती की जाती है।

SSC के लिए योग्यता

एसएससी की परीक्षा देने के लिए योग्तया इस प्रकार है – 

राष्ट्रीयता/नागरिकता– एसएससी-सीजीएल के लिए अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।

शैक्षणिक योग्यता– शैक्षणिक योग्यता को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता उस पोस्ट पर भी निर्भर करती है, जिसके लिए आप आवेदन कर रहें हैं।

आयु सीमा– अभ्यर्थी की आयु 18  से 27 वर्ष के बीच में होनी चाहिए (आरक्षित श्रेणियों के लिए सरकार द्वारा तय नियमों के अनुसार उम्र में छूट है)।

SSC का सेलेबस

SSC परीक्षाओं के लिए सिलेबस नीचे दिया गया है।

1.सामान्य ज्ञान (General Awerness)

2. गणित (Quantitative Apptitude)

3. अंग्रेजी (English)

4. तर्कशक्ति (Reasoning)

परीक्षा की तैयारी करनें से पहले आप परीक्षा और प्रश्नों के पैटर्न को ध्यान से अवश्य देख ले, यह आप को कई किताबो और इंटरनेंट पर आसानी से प्राप्त हो जायेगा, यदि आपको एक बार पैटर्न समझ में आ जायेगा, तो आपकी तैयारी सही दिशा में होनें लगेगी और आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है।

यह भी पढ़े –

Conclusion –

एसएससी के बारे में जानकारी में आज आपने जाना कि SSC Kya Hai, SSC Ka Full Form Kya Hota Hai, SSC Ki Sthapna Kab Hui, SSC Ka Mukhyalay Kahan Hai आदि। अगर आपको एसएससी के बारे में क्या है एसएससी से संबंधित कोई प्रश्न हो तो हमे कमेंट में बताए आपकी हेल्प की जावेगी।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *