आज के लेख में “फेसबुक यूजरनेम चेंज कैसे करें, फेसबुक यूजरनेम कैसे पता करे?” (How to change facebook username, how to know facebook username?) की जानकारी हिंदी में बताई गई है।
नमस्कार दोस्तों, हमारी आधिकारिक HindiNote (हिंदी नोट) वेबसाइट पर आपका स्वागत है।
Internet की दुनिया में सोशल साइट फेसबुक का जितना नेटवर्क वर्तमान में पूरे विश्व में फैला है शायद किसी और Social Media प्लेट फोर्म का नही है। Facebook पर एक ही नाम से हजारों आईडी बनी रहती है, अगर हम किसी एक व्यक्ति को खोजना चाहे तो ये एक नामुमकिन जैसा प्रयास होगा और साथ ही आपका समय भी खराब होगा।
क्या आपको पता है की हम जो फेसबुक पर अकाउंट बनाकर एक दूसरे से बात करते है दोस्त बनाते है, लेकिन कभी आपकी आंखों के सामने आपके पहचान वाले व्यक्ति की एक ही नाम से दो फेसबुक आईडी खुलकर सामने आ जाए तो आप कैसे पहचानोगे की इनमे से असली कौन है। आज के आर्टिकल में आपको यही चीज के बारे में समझाने जा रहे है।
आपने Usename शब्द तो सुना ही होगा, यही यूजरनेम फेसबुक आईडी के अंदर भी रहता है और हर व्यक्ति का अलग अलग Facebook Username रहता है, फेसबुक अकाउंट एक ही नाम से बहुत सारे मिल जायेंगे लेकिन फेसबुक यूजरनेम अलग अलग रहता है।
Technology के समय में फेसबुक पर एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के नाम से फेसबुक अकाउंट बनाकर फ्रॉड करते है। इससे बचने का आसान उपाय है की आप फेसबुक पर हमेशा सामने वाले व्यक्ति के यूजरनेम से पहचान कीजिए।
फेसबुक यूजरनेम क्या होता है, फेसबुक का यूजरनेम कैसे बदले, फेसबुक यूजरनेम कैसे पता करे, FB Username Kaise Change Karen? के बारे में विस्तार से बताएंगे और साथ ही लाइव फोटो स्क्रीन शॉट भी आर्टिकल में शामिल किए गए हैं ताकि आपको Facebook Username के बारे में जानकारी अच्छे से समझ में आ जाए।
Facebook Username Kya Hota Hai?
जब हम फेसबुक पर नया अकाउंट (ID) बनाते है तो हमारे नाम से fb id create करते है, लेकिन जब अकाउंट बनकर तैयार होता है उसी समय अंदर एक यूजरनेम भी अपने आप बन जाता है जिसे हम बदल भी सकते हैं लेकिन फेसबुक पर एक ही यूजरनेम को दो व्यक्ति इस्तेमाल नही कर सकते। इसी को फेसबुक का यूजरनेम कहते है।
चलिए अब जानते है कि Facebook Settings में Username कहा मिलेगा, यूजरनेम कैसे बनाए या पहले से ऑटोमैटिक बने यूजरनेम का कैसे पता करे।
Facebook Username Kaise Change Kare?
फेसबुक का यूजरनेम बदलने से पहले एक बात ध्यान में रखना है अगर आप Computer या Laptop इस्तेमाल करते है तो कोई दिक्कत नही होने वाली है, लेकिन अगर आप fb username change करने के लिए Android Mobile का इस्तेमाल करेंगे तो आपको सबसे पहले मोबाइल के ब्राउज़र जो भी आप इस्तेमाल करते हो उसको Desktop Site में ओपन करना है।
चलिए Step By Step समझते है –
- Step 1- सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड मोबाइल के UC Brouser को ओपन करना है और ब्राउजर को डेस्कटॉप साइट में ओपन करना है।
- Step 2- ब्राउजर को डेस्कटॉप साइट में ओपन करने के लिए राइट कॉर्नर पर ऊपरी हिस्से पर थ्री डॉट नजर आएगा उस पर क्लिक करना है।
- Step 3- उसके बाद राइट साइट पर ही Desktop Site एक बॉक्स दिखाई देगा उस पर क्लिक करें, जैसे ही आप बॉक्स पर क्लिक करेंगे तो आपका ब्राउजर डेस्कटॉप साइट में खुल जायेगा।
- Step 4- अब आपको ब्राउजर सर्च बार में टाइप करना है- https:// और www जैसा फोटो में दिखाया गया है वैसा टाइप करें।और सर्च पर क्लिक कर देना है। ध्यान दें अगर आप फोटो में दिया गया URL टाइप नही करेंगे तो आप अपनी फेसबुक अकाउंट तक तो पहुंच जायेंगे लेकिन यूजरनेम वाला ऑप्शन आपको नही मिलेगा। इसलिए इसी url से फेसबुक लॉगिन करना जरूरी है।
- Step 5- अब आपकी स्क्रीन पर फेसबुक वाला नया डैशबोर्ड खुलकर सामने आएगा, जिसमे आपको आपके facebook Accouny Email id और Paasword इंटर करे और ओके पर क्लिक करें, जैसा कि आप नीचे दिए गए स्क्रीन शॉट में देख सकते हो।
-
Facebook Username Change Kaise kare
- Step 6- फेसबुक लॉगिन पर क्लिक करते ही आपके सामने नया Dashboard ओपन हो जायेगा जिसके उपर राइट कॉर्नर पर एक हल्का सा एयरो ↓ का आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
- Step 7- एयरो पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन के राइट तरफ Setting & Privacy का ऑप्शन दिखाई देगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Step 8- फिर उसी राइट कॉर्नर तरफ सेटिंग एंड प्राइवेसी ऑप्शन के नीचे Setting का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
-
Facebook Username Change Kaise kare
- Step 9- अब आपको नए डैशबोर्ड बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे जिनमे से एक दूसरे नंबर पर आपको USERNAME (यूजरनेम) वाला ऑप्शन दिखाई देगा। यूजरनेम वाली लाइन में आगे की तरफ आपको एक EDITE का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
- STEP 10- अब आपकी स्क्रीन पर दूसरे स्थान पर एक लंबे बॉक्स में यूजरनेम खुलकर सामने आ जाएगा जहा आपका पुराना यूजरनेम पहले से रहेगा, अब आप यहां से अपना पुराना username change कर अपने हिसाब से नया यूजरनेम बनाए।
- STEP 11- फेसबुक यूजरनेम बदलने के बाद नीचे SAVE CHANGES और कैंसल का ऑप्शन नजर आएगा, आपको यूजरनेम चेंज करने के लिए SAVE CHANGES पर क्लिक करना पड़ेगा।
- STEP 12- सेव चेंजेज पर क्लिक करते ही आपकी आपका Facebook Account Password मांगा जाएगा, आपको अपनी FB Profile Password इंटर कर SUBMIT वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप क्लिक करोगे तो आपकी फेसबुक प्रोफाइल का यूजरनेम बदल जाएगा। इस प्रकार आप उक्त सभी स्टेपों को ध्यान पूर्वक फॉलो कर अपनी फेसबुक प्रोफाइल यूजनेम का पता लगा सकते हो और यही से आप पुरानी यूजरनेम बदलकर नया fb username Create कर सकते हो।
-
Facebook Username Change Kaise kare
यह भी पढें:-
SBI online FD kaise karen?। Yono App से FD कैसे करें?
बारकोड क्या है, इसका आविष्कार किसने किया था ?, What is a bar code in Hindi
मोबाइल से kvs शुल्क भुगतान कैसे करें और रसीद डाउनलोड कैसे करे?
-
Facebook Username Change kaise kare Mobile se?
Mobile se fb username बनाने के लिए आपको मोबाइल के ब्राउजर में डेस्कटॉप साइट में ओपन कर https://www. के साथ facebook.com टाइप कर इंटर प्रेस करे। बाद आपको राइट तरफ एक ↓ का आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर Seetings & Privacy दिखाई देगी उस पर क्लिक करें। फिर आपको सबसे उपर Settings का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। अब आपके सामने दूसरे स्थान पर Username का ऑप्शन दिखाई देगा इसी यूजरनेम के सामने आपको EDITE का ऑप्शन दिखाई देगा, EDITE पर क्लिक कर यूजरनेम बना कर SAVE Changes पर क्लिक करें। उसके बाद आपको अपना फेसबुक प्रोफाइल पासवर्ड इंटर कर Submite पर क्लिक करें, इस तरह आप अपना FB KA USERNAME BADAL सकते है।
-
Facebook Username ID kaise Change kare?
फेशबुक यूजरनेम आइडी Mobile se बनाने के लिए आपको मोबाइल के ब्राउजर में डेस्कटॉप साइट में ओपन कर https://www. के साथ facebook.com टाइप कर इंटर प्रेस करे। बाद आपको राइट तरफ एक ↓ का आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर Seetings & Privacy दिखाई देगी उस पर क्लिक करें। फिर आपको सबसे उपर Settings का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। अब आपके सामने दूसरे स्थान पर Username का ऑप्शन दिखाई देगा इसी यूजरनेम के सामने आपको EDITE का ऑप्शन दिखाई देगा, EDITE पर क्लिक कर यूजरनेम बना कर SAVE Changes पर क्लिक करें। उसके बाद आपको अपना फेसबुक प्रोफाइल पासवर्ड इंटर कर Submite पर क्लिक करें, इस तरह आप अपना FB KA USERNAME BADAL सकते है।
-
Facebook Account ka Username kaise Change kare?
Facebook Account ka Username Change karne के लिए आपको मोबाइल के ब्राउजर में डेस्कटॉप साइट में ओपन कर https://www. के साथ facebook.com टाइप कर इंटर प्रेस करे। बाद आपको राइट तरफ एक ↓ का आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर Seetings & Privacy दिखाई देगी उस पर क्लिक करें। फिर आपको सबसे उपर Settings का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। अब आपके सामने दूसरे स्थान पर Username का ऑप्शन दिखाई देगा इसी यूजरनेम के सामने आपको EDITE का ऑप्शन दिखाई देगा, EDITE पर क्लिक कर यूजरनेम बना कर SAVE Changes पर क्लिक करें। उसके बाद आपको अपना फेसबुक प्रोफाइल पासवर्ड इंटर कर Submite पर क्लिक करें, इस तरह आप अपना FB KA USERNAME BADAL सकते है।
Facebook Username Change Kaise Kare Videos
Facebook Username Change करने के लिए आप यह वीडियो में बताई जानकारी देख कर भी अपनी फेसबुक प्रोफाइल का यूजरनेम बदल सकते हो –
आज क्या सीखा-
मुझे आशा है कि हमारी वेबसाइट HindiNote यह लेख “Facebook Username Change Kaise kare, facebook Username kaise Pata kare?” जरूर पसंद आई होगी. में हमेशा यही कोशिश करता हूं कि पाठकों को अच्छे से अच्छे लेख पूरी तरह रिसर्च करके जानकारी प्रदान की जाएं ताकि पाठकों को दूसरे Site या ineternet में उस आर्टिकल के संदर्भ में खोजने की आवश्यकता नही हैं.
इससे साइट पर आने वाले पाठकों की समय की भी बचत होगी और एक ही आर्टिकल में पूरी जानकारी मिल जाएं. अगर फिर भी आपके मन में कोई आर्टिकल को लेकर कोई प्रश्न हो तो आप आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं आपकी हेल्प की जाएगी.
यदि आपको मेरी वेबसाइट HindiNote के इस article से कुछ सीखने को मिला तो कृपया आर्टिकल को सभी सोशल नेटवर्क जैसे Facebook, Whatsapp, Instagram, Teligram पर शेयर कीजिए, धन्यवाद।
My name is JP Meena. I am the founder and owner of this blog. Information like Technology, Internet, Bank And Finance, Loan, Business, Computer, Laptop, Android Smart Phone, Education, Gk, Biography and Essay is given on this blog