आज के लेख में “साइबर सेल किसे कहते है? (Who is Cyber Cell in Hindi)” । Cyber Cell Kya Hota Hai की जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।
साइबर सेल किसे कहते है? आप जानते है अगर नही जानते कि साइबर सेल क्या होता है और साइबर सेल के कार्य क्या है तो आप सही पोस्ट पर आए हो। इस लेख What is Cyber Cell in Hindi में आपको Cyber Cell in Hindi से रिलेटेड जानकारी बनाएंगे।
टेक्नोलॉजी के समय में नए नए शब्द सुनने को मिलते है जिनमे से एक है साइबर क्राइम से रिलेटेड साइबर सेल। दोस्तों आपने अक्सर सुना होगा कि किसी व्यक्ति के साथ किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन ठगी कर साइबर अपराधी किया है। हमको साइबर अपराध या साइबर क्राइम की परिभाषा तो समझ में आती है, लेकीन Cyber Cell की परिभाषा या साइबर सेल का मतलब और Cyber Cell Meaning in Hindi आज तक समझ में नही आया।
चलिए जानते है – Cyber Cell Kise Kehte Hai या Cyber Cell Ke Karya Kiya Hai।
साइबर सेल क्या है? What is Cyber Cell in Hindi
आज इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन घर बैठे कुछ लोग बढ़ती टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल कर साइबर अपराध करते हैं साइबर अपराध को रोकने और साइबर अपराधियों को ट्रेस करने के लिए एक टीम बनाई जाती है इस टीम के कर्मचारी साइबर सिक्योरिटी की ट्रेनिंग लिए हुए होते है इनका स्पेशल एक ऑफिस होता है जिसे साइबर सेल कहते हैं।
What is Cyber Cell : बढ़ती टेक्नोलॉजी के दौर में इंटरनेट की सहायता से मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर की मदद से अलग अलग तरीके का इस्तेमाल कर लोगो के साथ छल कपट पूर्वक ठगी करते हैं ऐसे लोगों को पकड़ने के हर जिले के पुलिस अधीक्षक मुख्यालय में एक शाखा बनाई जाती है जिसे Cyber Cell कहते हैं।
साइबर सेल के काम क्या होते हैं
साइबर सेल के प्रमुख कार्य निम्न होते है –
- Mobile Location का पता करना।
- iP Address का पता लगाना जिस Device से साइबर Crime किया गया है।
- ATM Machine से होने वाले साइबर की छानबीन करता है।• Bank धोखाधड़ी करने वाले साइबर अपराधियों को ट्रेस करता है।
- Dron Camera की मदद से जहां कही साइबर अपराध होने की संभावना हो पहले से नज़र रखना।
- मोबाइल चोरी होने पर उसको खोजने का कार्य करती है।
- Froud Call कर लालच देकर किसी व्यक्ति के साथ फ्रॉड होने की स्तिथि में फ्रॉड कॉल करने वाले साइबर अपराधि को Trace करती है।
- Froud Link भेज कर ठगी करने वाले सायबर अपराधियों को पकडती हैं।
साइबर सेल में कंपलेंट कैसे करें और Complaint Number
अगर आपके साथ भी किसी प्रकार का सायबर अपराध हुआ है जिसकी एफआईआर (FIR) यानी कंपलेंट (Complaint) करना चाहते है तो इसके लिए आप जिस जिले में रहते है उस जिले के S.P Office जाए और वहां एक Cyber Cell शाखा होती है उनको आप आवेदन देकर अपने साथ हुए कंपलेंट कर सकते हैं। अगर आप उस कंपलेंट की बारीकी से जांच कराना चाहते है तो आप जिले के उप पुलिस अधीक्षक से भी मिल सकते हैं।
सायबर क्राइम ऑनलाइन कंप्लेंट या एफआईआर: साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके आप साइबर फ्रॉड की शिकायत कर सकते है।
Cyber Cell से कैसे जुड़े
सायबर सेल में कुछ ऑफिसर पुलिस डिपार्टमेंट के ही होते है जो सायबर क्राइम सॉल्यूशन की ट्रेनिंग लिए हुए होते है। लेकिन इसमें कुछ कर्मचारियों की भर्ती भी होती है। Cyber Cell में भर्ती होने की प्रक्रिया निम्न है –
- भारत का नागरिक होना चाहिए।
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त किए हुए हो।
- आयु 12 से 28 के बीच होना चाहिए।
- ST/SC वालो के लिए 5 साल की छूट होती है।
क्राइम ब्रांच चयन प्रक्रिया
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- साक्षात्कार
Related Article –
- साइबर अपराध क्या है, बचाव के उपाय और प्रकार क्या है?
- साइबर अपराध पर निबंध PDF (1000 Words) Essay on Cyber Crime in Hindi PDF
निष्कर्ष –
मुझे उम्मीद है कि आपको HindiNote – Tech in Hindi का यह लेख सायबर सेल क्या है, ज्वॉइन कैसे करें की जानकारी पसंद आई होगी।
अगर आपको यह लेख Cyber Cell Kya Hai पसंद आया हो तो सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर ज़रूर करें। धन्यवाद।
My name is JP Meena. I am the founder and owner of this blog. Information like Technology, Internet, Bank And Finance, Loan, Business, Computer, Laptop, Android Smart Phone, Education, Gk, Biography and Essay is given on this blog