Rapido Bike Taxi Kya Hai, Rapido Se Paise Kaise Kamaye

Rapido bike taxi kya hai

हिंदी नोट के इस लेख Rapido क्या है? की पूरी जानकारी हिंदी भाषा में बताई गई है. Rapido की पूरी जानकारी जैसे Rapido क्या है. Rapido Se Paise कैसे कमाएं और बुक करें. Repido टाइम टेबल क्या है, Rapido Bike किराया क्या है जानेंगे, चलिए बिना समय गंवाए जानकारी शुरू करते हैं.

रैपिडो बाइक टैक्सी क्या है? What is Rapido Taxi in Hindi

हमारे देश में आवागमन (यातायात) के छेत्र में समय समय पर कुछ ना कुछ बदलाव होते रहते है. आज के समय में हर किसी के पास अपना खुद का वाहन नही है प्रतिदिन एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ता है और किराया भी इतना हो गया की पूछिए ही मत. Internet और डिजिटल के इस दौर में आपको पता ही होगा कुछ सालो पहले Taxi, OLA, UBER मार्केट में आई जिससे लोगो का कम पैसे में आना जाना संभव हो पाया था।

लेकिन अब मार्केट में Rapid Bike Taxi Service आ गई है जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं, रैपिड एक कंपनी का नाम है लेकिन सर्विस मोटर साइकिल और स्कूटी की देता है जो सबसे अलग है.अब आप घर बैठे ऑनलाइन आने जाने के लिए रैपिड बाइक बुक कर सकते हैं.

इस ने एक ऐप भी लॉन्च किया है जिसको आप बड़ी ही आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो.

रैपिड बाइक पर एक चालक (ड्राइवर) रहता है जो आपको बाइक पर बीटा कर आप के घर या ऑफिस तक छोड़कर आता है.

इसमें समय का भी बचत होता है क्योंकि अगर आप Taxi से जाएंगे तो आपको कहीं जगह रुकना पड़ता है.

Rapid में आप और एक ड्राइवर होता है जो काफी शॉर्ट रास्ते से आपको समय से पहले पहुचा देंगे.

Rapido Meaning in Hindi?

Rapido का हिंदी में कोई अर्थ नहीं निकलता, Repido का हिंदी मीनिंग रैपीडो ही होता है. Rapido एक कंपनी का नाम है.

रैपिडो ऐप का इस्तेमाल कैसे करें? How to use Rapido App in Hindi

आपको कभी टैक्सी के आवश्यकता पड़ती है तो आप को बुक करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना है.

रैपिडो ऐप: डाउनलोड और अकाउंट बनाएं

सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल पर प्ले स्टोर में जाकर रैपीडो एप को इंस्टॉल कर लेना है.

बाद कुछ परमिशन एलाऊ करने का ऑप्शन आएगा आप Allow कर ले.

बाद Email id, जन्म तारीख और भाषा सेलेक्ट कर रजिस्टर्ड करना है. ऐप खुलकर ओपन हो जाएगा.

इस प्रकार आपका अकाउंट बन कर तैयार हो जाएगा, चलिए अब आगे की जानकारी बताता हूं.

Rapido Bike Taxi Booking कैसे करे?

बुक करने के लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा
Step 1– ड्राइवर लेने आएगा पिकअप पॉइंट और आप कहां जाना चाहते हो डेस्टिनेशन पॉइंट सिलेक्ट करना है

Step 2- Taxi चालक का पूरी जानकारी आपके पास आती है जिसमे ड्राइवर का नाम, फोटो, बाइक नंबर प्राप्त होता है.

Step 3 – कुछ ही समय में ड्राइवर बाइक लेकर आपके पास पहुंच जाएगा और आपको जाहा जाना है पहुंचा देगा.

Step 4- आपके निर्धारित स्थान पर पहुंचने के बाद आपको पेमेंट करना है.

पेमेंट आप चाहो तो नगद या Paytm, PhonePe, Rapid Wallet से भी कर सकते हो.

Repido Bike Taxi टाइम टेबल क्या है?

रैपीडो बाइक टैक्सी के टाइम टेबल की बात करें तो रैपीडो सुबह 6:00 बजे से रात को करीब 12:00 बजे तक उपलब्ध रहती है
उत्तर रैपीडो बाइक का उपयोग लोग सुबह 6:00 बजे से रात को 10:00 बजे तक करते हैं, बड़ी सिटी में 25 से 30 किलोमीटर की दूरी तब हमको पहुंचा देते हैं जो इस ट्रैफिक भरे दौर में काफी आसान बना देता है.

Rapido Bike Taxi Charges क्या होता है ?

Rapido Bike Taxi Charges की बात करें तो यह अन्य टैक्सी जैसे ओला, उबेर से काफी कम किराया लेता है यह करीब 1 किलोमीटर का तीन रुपए किराया वसूल करता है जो अन्य टैक्सियों की तुलना में बहुत कम है.

रैपीडो में किराए की बचत के साथ-साथ टाइम का भी बचत होता है क्योंकि अगर कहीं पर भी जाम लगा होता है तो रैपीडो बाइक शॉट रास्ते के माध्यम से भी आपको आपके कार्य स्थल या घर पर सही समय पर पहुंचा देती है इसलिए हम यह कह सकते हैं कि रैपीडो बाइक ओला उबेर से कहीं ज्यादा अच्छी सर्विस देती है और किराया भी कम लेती है

Rapido Bike Taxi किन शहरो मे चलती है ?

Rapido Bike Taxi बड़े महानगरों में चलती है.

जैसे इंदौर, भोपाल, जबलपुर, मुंबई, कोटा व अन्य महानगरों में उनकी शाखाएं हैं और सेवाएं दे रही हैं.

भारत में करीब 45 शहरों में रैपिड बाइक टैक्सी सफलतापूर्वक चल रही है.

कंपनी के बारे में?

यह कंपनी 2015 में स्थापित हुई और रैपीडो कंपनी बैंगलोर, भारत में स्थित है जो एक निजी कंपनी है.
Rapido कंपनी के मालिक अरविंद सनका, एस आर ऋषिकेश, पवन गुंटू पल्ली है.

Rapido Bike Taxi से पैसे कैसे कमाएं?

रैपिडो बाइक टैक्सी से अगर आप भी पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास एक अच्छी कंडीशन वाली गाड़ी होना चाहिए.

गाड़ी के अभी दस्तावेज जैसे बीमा, लाइसेंस, इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए.

उक्त बाइक के कागजात कंप्लीट हों तो आप Rapido की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हो और पैसा कमा सकते हो.

Rapido Driver salary करीब 20,000 रुपए प्रति महीना होती है,

Related Post –

निष्कर्ष –

मुझे आशा है कि आपको मेरी यह लेख Rapido Bike Taxi क्या है? जरूर पसंद आई होगी. में हमेशा यही कोशिश करता हूं कि पाठकों को अच्छे से अच्छे लेख पूरी तरह रिसर्च करके जानकारी प्रदान की जाएं ताकि पाठकों को दूसरे Site या ineternet में उस आर्टिकल के संदर्भ में खोजने की आवश्यकता नही हैं. इससे साइट पर आने वाले पाठकों की समय की भी बचत होगी और एक ही आर्टिकल में पूरी जानकारी मिल जाएं. अगर फिर भी आपके मन में कोई आर्टिकल को लेकर कोई प्रश्न हो तो आप आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं आपकी हेल्प की जाएगी.

यदि आपको मेरी वेबसाइट HindiNote – Hindi Me Help के इस article से कुछ सीखने को मिला तो कृपया आर्टिकल को सभी सोशल नेटवर्क जैसे Facebook, Whatsapp, Instagram, Teligram पर शेयर कीजिए, धन्यवाद ।

3 thoughts on “Rapido Bike Taxi Kya Hai, Rapido Se Paise Kaise Kamaye”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *