Jio Breaking News : Jio के नए प्लान में इस बार यूजर्स के लिए बड़ी खुश खबरी आई है इस बार का New Jio Plan आपका बहुत पैसा बचाएगा। इस Jio Latest Plan में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा समेत अन्य सुविधाएं मिलती हैं। जियो न्यू प्लान 2022 में आज आपको एक ऐसे ही सस्ते Jio प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। इस नए जियो प्लान में रुपये से कम में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा भी ऑफर करता है। “Jio Latest Plan in Hindi” पूरा जानते हैं।
“Jio Phone ऑल-इन-वन प्लान” के लिए आपको 28 दिनों की वैधता के लिए 91 रुपये खर्च करने होंगे। किंतु यह प्लान सिर्फ जियो फोन यूजर्स के लिए ही है। दोस्तों, इस न्यू जियो प्लान रिचार्ज को आप 91 रुपये के लिहाज से भी देखें तो आपको 336 दिनों के लिए 1092 रुपये का खर्चा आयेगा। लेकिन आप इससे भी सस्ते में कम में प्लान खरीद सकते हैं। बता दें कि जियो का नया प्लान में आप 193 तक की बचत भी कर सकते हैं। प्रिय जियो यूजर्स लेकिन इस रिचार्ज को खरीदने से पहले कुछ न्यू जियो ऑफर प्लान के की पूरी जानकारी अच्छे से समझे।
“जियो फोन यूजर्स” को नया प्लान सिर्फ 899 रुपये में मिल रहा है। यूजर्स को 28 दिनों के लिए 2 जीबी डेटा मिलेगा। इस जियो के नए प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा है। अगर SMS का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो यह प्लान आपको पूरे 28 दिनों के लिए 50 एसएमएस दे रहा है। आपको बता दे कि आपका जियो फोन का यूजर होना जरूरी है। इसे कंपनी के बेस्ट सेलिंग प्लान्स की लिस्ट में शामिल किया गया है।
Reliance Jio लेटेस्ट प्लान अपने यूजर्स को इस प्लान में जियो कंपनी Jio Cinema, Jio TV का एक्सेस भी बिल्कुल फ्री देती है। यानी सिर्फ 899 रुपये में आपको बहुत सारे ऐसे फायदे भी दे रही है जो मनोरंजन के लिए काफी मजेदार हैं। जियो के नए प्लान को आप जरूरी नही की किसी जियो सेंटर से रिचार्ज करवाए, इस प्लान को आप Phonepe आप कहीं से भी खरीद सकते हैं। इस प्लान को Online PhonePay, Paytm से भी रिचार्ज कर सकते है। Play Store से My Jio App Download करके भी प्लान My Jio ऐप पर भी उपलब्ध है।
लेटेस्ट जियो न्यू प्लान न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो अभी रिचार्ज करें और Jio New Recharge Plan Just Rs 900 For 1 Year Unlimited Calling, Data को अपने दोस्तों को शेयर करें। धन्यवाद मेरे प्रिय जियो यूजर्स।
My name is JP Meena. I am the founder and owner of this blog. Information like Technology, Internet, Bank And Finance, Loan, Business, Computer, Laptop, Android Smart Phone, Education, Gk, Biography and Essay is given on this blog