आज के लेख में “भारत में शीर्ष बीमा कंपनियों की सूचि । List of Top Insurance Companies in India in Hindi” के बारे में जानकारी दी गई है, टॉप 10 इंश्योरेंस कंपनी लिस्ट के साथ साथ भारत में भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) में पंजीकृत सभी 24 Insurance कंपनियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है, इंश्योरेंस कंपनियां ग्राहकों जीवन बीमा, यात्रा बीमा, दुर्घटना बीमा, पेंशन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, वाहन बीमा, रिटायरमेंट पेंशन बीमा, बचत बीमा जैसे इंश्योरेंस प्लान प्रदाय करती है, इन सभी बीमा श्रेणियों के बारे में भी जानकारी बताई गई है.
इंश्योरेंस कंपनियों के बारे में लोग गूगल पर जानकारी पाने के लिए कुछ प्रश्न सर्च करते है जैसे कि – सबसे अच्छी बीमा कंपनी कौन सी है, सरकारी इंश्योरेंस कंपनियों की लिस्ट, हमारे देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी कौन सी है, आईआरडीए पंजीकृत बीमा कंपनी सूची, सरकारी छेत्र की बीमा कंपनियां, बेस्ट बीमा कंपनी इन इंडिया, बीमा कितने प्रकार के होते हैं, टॉप 10 इंश्योरेंस कंपनियों की सूची आदि, दिए गए सभी Q के A आपको इस आर्टिकल में मिलने वाले है.
भारत में शीर्ष बीमा कंपनियों की सूचि List of Top Insurance Companies in India in Hindi
क्र. | नाम बीमा कंपनी | स्थापना वर्ष | मुख्यालय | सरकारी-निजी |
1 | भारतीय जीवन बीमा निगम सरकार Life Insurance Corporation of India Govt. | 1956 | मुंबई | सरकारी |
2 | एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड HDFC Standard Life Insurance Company Limited. | 2000 | मुंबई | निजी |
3 | मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड Max Life Insurance Company Limited Pvt. | 2000 | दिल्ली | निजी |
4 | आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ICICI Prudential Life Insurance Company Limited | 2000 | मुंबई | निजी |
5 | कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड Kotak Mahindra Life Insurance Company Limited. | 2001 | मुंबई | निजी |
6 | आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड Aditya Birla Sun Life Insurance Company Limited. | 2000 | मुंबई | निजी |
7 | टाटा एआईजी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड Tata AIG Life Insurance Company Limited. | 2001 | मुंबई | निजी |
8 | एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड SBI Life Insurance Company Limited. | 2001 | मुंबई | निजी |
9 | एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड Exide Life Insurance Company Limited. | 2001 | बैंगलोर | निजी |
10 | बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड Bajaj Allianz Life Insurance Company Limited. | 2001 | पुणे | निजी |
11 | पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड MetLife India Insurance Company Limited. | 2001 | मुंबई | निजी |
12 | रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी Reliance Nippon Life Insurance Company. | 2001 | मुंबई | निजी |
13 | अवीवा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी इंडिया लिमिटेड Aviva Life Insurance Company India Limited. | 2002 | गुरुग्राम | निजी |
14 | सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड Sahara India Life Insurance Company Limited. | 2004 | लखनऊ | निजी |
15 | श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड Shriram Life Insurance Company Limited. | 2005 | हैदराबाद | निजी |
16 | भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड Bharti AXA Life Insurance Company Limited. | 2008 | मुंबई | निजी |
17 | फ्यूचर जेनराली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड Future Generali India Life Insurance Company Limited. | 2007 | मुंबई | निजी |
18 | आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड IDBI Federal Life Insurance Company Limited. | 2008 | मुंबई | निजी |
19 | केनरा एचएसबीसी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड Canara HSBC Oriental Bank Of Commerce Life Insurance Company Limited. | 2008 | गुरुग्राम | निजी |
20 | एगॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड Aegon Life Insurance Company Limited. | 2008 | मुंबई | निजी |
21 | प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड Pramerica Life Insurance Company Limited. | 2008 | मुंबई | निजी |
22 | स्टार यूनियन दाई-इची लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड Star Union Dai-ichi Life Insurance Company Limited. | 2008 | मुंबई | निजी |
23 | इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड IndiaFirst Life Insurance Company Limited. | 2009 | मुंबई | निजी |
24 | एडलवाइस टोकियो लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड Edelweiss Tokio Life Insurance Company Limited. | 2011 | मुंबई | निजी |
Read More_
BharatPe Se Loan Kaise Le – Bharatpe Loan Details in Hindi
भारत पे एप क्या है, भारत पे एप इस्तेमाल कैसे करे?
Kormo Jobs क्या है, Job/नौकरी के लिए Apply और इस्तेमाल कैसे करे?
भारतीय जीवन बीमा निगम (L.I.C)
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भारत की सबसे बड़ी सरकारी बीमा (insurance) कंपनी है, एलआईसी (LIC) का का फुल फॉर्म Life Insurance Corporation of India होता है, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्थापना 1 सितंबर 1956 को हुई थी. भारतीय जीवन बीमा निगम एक ऐसी बीमा कंपनी है जिस पर हर साल सबसे अधिक बीमा पॉलिसी होती है, सबसे अच्छी और टॉप 10 बीमा कंपनियों की लिस्ट में LIC का नाम सबसे ऊपर आता है, यह बीमा पॉलिसी धारकों को काफी कम दरो% पर LOAN भी देती है जिससे लोगो को विश्वाश और भी बड़ जाता है.
एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एक निजी कंपनी है, इसकी बीमा कंपनी की स्थापना 14 अगस्त सन 2000 को हुई थी,एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (HDFC Standard Life Insurance Company Limited) का मुख्यालय मुंबई (महाराष्ट्र) में है, इस बीमा कंपनी का नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएससी (NSE) पर शेयर भी उपलब्ध है, जिसे कोई भी व्यक्ति Buy या Sell कर सकता है, निफ़्टी फिफ्टी के Share में इस कंपनी का बहुत बड़ा हिस्सा है जिससे शेयर मार्केट पर काफी इफेक्ट पड़ता है, यह बीमा कंपनी व्यक्तिगत बीमा के साथ-साथ समूह बीमा सेवा भी प्रदाय करती है.
मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Max Life Insurance Company Limited) बीमा कंपनी की स्थापना सन 2000 में हुई थी, इस बीमा कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली स्थित है, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का पुराना नाम मैक्स न्यूयॉर्क लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड था, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड बीमा के साथ-साथ वित्तीय सेवाएं भी की सुविधा प्रदाय करती है, मैक्स लाइफ एक भरोसेमंद और वित्तीय रूप से मजबूत कंपनी है जो लंबी अवधि बीमा बचत सुरक्षा वाह चाइल्ड इंश्योरेंस जैसे जीवन बीमा सुविधा ग्राहकों को प्रदाय करती है.
आईसीआईसीआई (ICICI ) प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (ICICI Prudential Life Insurance Company Limited) की स्थापना सन् 2000 मे हुई थी, इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र, भारत स्थित है, यह बीमार कंपनी एक जीवन बीमा कंपनी है, जीवन बीमा (Life Insurance) के साथ साथ वित्तीय सेवाएं भी प्रदाय करती है, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का एक बड़ा हिस्सा National Stock Exchange में शेयर भी है, जिसमे लोग लंबी अवधि के लिए निवेश करते हैं तो अच्छे रिटर्न मिलने की उम्मीद है, BSE (MUMBAI STOCK Exchange) और NSE (National Stock Exchange) में अपने Share (Stock) को लिस्ट कराने वाली पहली बीमा कंपनी है जिसने वर्ष 2016 में अपनी बीमा कंपनी को शामिल कराया.
कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (KLI)
कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Kotak Mahindra Life Insurance Company Limited) एक निजी लाइफ इंश्योरेंस (जीवन बीमा) कंपनी है जिसकी स्थापना सन 2001 में हुई, इस बीमा कंपनी का मुख्यालय मुंबई स्थित है,कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ग्राहकों को बचत बीमा योजनाएं, सुरक्षा योजनाएं, निवेश योजनाएं, रिटायरमेंट बीमा योजनाएं प्रदाय करती है, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का शॉर्ट फॉर्म KLI है, केएलआई (KLI) का फुल फॉर्म कोटक महिंद्रा इंश्योरेंस (Kotak Mahindra Insurance) है.
आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Aditya Birla Sun Life Insurance Company Limited) एक स्वाथ्य बीमा, जीवन बीमा, यात्रा बीमा, म्यूचुअल फंड और निवेश प्रबंधन जैसी सुविधाएं ग्राहकों को प्रदाय करती है, इस कंपनी की स्थापना सन् 2000 में की गई, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का मुख्यालय मुंबई में स्थित है.
टाटा एआईजी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
टाटा एआईजी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (TATA AIG LIFE INSURANCE COMPANY LIMITED) की स्थापना सन 2001 में हुई थी, इसका मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में है, यह बीमा कंपनी स्वास्थ्य बीमा, यात्रा बीमा, वाहन बीमा और वित्तीय सेवाएं प्रदाय करती है, टाटा एआईजी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी अमेरिकन इंटरनेशनल ग्रुप और टाटा समूह का सामूहिक उद्यम है, Tata AIG की मुख्य सेवाएं- संपत्ति बीमा, समुद्री बीमा, देयता बीमा, कार बीमा, टू व्हीलर इंश्योरेंस, स्वास्थ्य बीमा, यात्रा बीमा, गृह बीमा है.
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
एसबीआई (SBI) लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का नाम तो आप सब लोग जानते ही होंगे, SBI LIFE INSURANCE एक बहुत बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है, जिसकी स्थापना सन् 2001 में हुई थी, इसका मुख्यालय महाराष्ट्र राज्य की राजधानी मुंबई में स्थित है, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का मालिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है, यह कंपनी निवेश बीमा और जीवन बीमा पॉलिसी की सेवाएं प्रदाय करती है, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एक दुश्मनी कंपनी है जिस पर हर व्यक्ति का भरोसा होता है, इसकी शाखाएं विश्व में सभी जगह स्थापित है, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का विश्व स्तरीय मुख्यालय पेरिस में है.
एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Exide Life Insurance Company Limited ) एक प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस (निजी जीवन बीमा) कंपनी है, जिसकी स्थापना सन् 2001 में हुई एवं इसका मुख्यालय बंगलुरु भारत में स्थित है, इस कंपनी की मुख्य सेवाएं जीवन बीमा सेवाएं है.
बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड एक निजी (Private) बीमा कंपनी है इसकी स्थापना सन् 2001 में हुई थी, Bajaj Allianz Life Insurance Company Limited का मुख्यालय भारत के पुणे शहर में स्थित है, इस कंपनी की मुख्य सेवाएं ग्राहकों को बीमा उपलब्ध करवाना है, इसकी सेवा का छेत्र भी दुनिया भर में फैला हुआ है, यह जीवन बीमा कंपनी काफी अच्छी और विश्वनीय इंश्योरेंस कंपनी है.
पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (PNB MetLife India Insurance Company Limited) की स्थापना सन् 2001 में की गई, इसका मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है, पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी अपने ग्राहकों को जीवन बीमा, कर्मचारियों को लाभ, निवेश प्रबंधन, लंबी अवधि की बचत, परिवार का इंश्योरेंस एवं इसका सबसे महत्वपूर्ण 100 साल का सुरक्षा कवच जीवन बीमा है.
रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी
रिलायंस निप्पों लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की स्थापना 14 मई 2001 को की गई एवं इसका हेड क्वार्टर (मुख्यालय) मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है, Reliance Nippon Life Insurance Company के मालिक भारत के सबसे अमीर व्यक्ति अनिल धीरूभाई अंबानी है, यह एक संयुक्त उद्यम इंश्योरेंस प्लेटफार्म है जो ग्राहकों को जीवन बीमा, निवेश प्रबंधन जैसी वित्तीय सेवाएं प्रदाय करती है.
अवीवा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी इंडिया लिमिटेड
अवीवा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी इंडिया लिमिटेड (Aviva Life Insurance Company India Limited) एक जीवन बीमा (life insurance) कंपनी है, यह एक सामूहिक ब्रिटिश आश्वासन कंपनी और डाबर समूह का सामूहिक जीवन बीमा कंपनी है, अवीवा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी इंडिया की स्थापना सन 2002 में हुई थी एवं इसका मुख्यालय हरियाणा राज्य के गुड़गांव सिटी में स्थित है, यह कंपनी बीमा, स्वास्थ्य, निवेश, म्यूच्यूअल फंड और पेंशन जैसे वित्तीय सेवाएं ग्राहकों को प्रदान करती है.
सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Sahara India Life Insurance Company Limited) बीमा कंपनी की स्थापना सन् 2004 में हुई थी, सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का मुख्यालय वर्तमान में लखनऊ शहर में स्थित है, सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एक निजी (प्राइवेट) कंपनी है जो ग्राहकों को अचानक किसी आपदा या किसी दुर्घटना से होने वाली डेथ का जीवन बीमा करती है जो कि एक बहुत ही अच्छी बात है आज के समय में किसी भी व्यक्ति का कोई ठिकाना नहीं होता है कि कब किसके साथ क्या हो जाए,
मान लीजिए हम अचानक सफर पर निकले और हमारा सहारा इंश्योरेंस कंपनी में बीमा है एक्सीडेंट में हमारी डेथ होती है तो भी हमको बीमा मिलता है या फिर कोई अचानक प्राकृतिक आपदा आ जाए जिससे हमारी डेथ हो जाती है उस कंडीशन में भी हमारे परिवार को यह कंपनी बीमा प्रदान करती है जो कि एक बहुत ही अच्छी बात है
श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Shriram Life Insurance Company Limited Pvt) की स्थापना सन 2005 में की गई और इसका मुख्यालय हैदराबाद भारत में स्थित है, श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एक्ट निजी बीमा कंपनी है, उत्पादों और सेवाओं के साथ “आम आदमी” तक पहुंचने के उद्देश्य से की गई थी जो उसके लिए “समृद्धि” के मार्ग पर चलने में सहायक होंगे। परिचालन दक्षता, अखंडता और औसत भारतीय की जरूरतों को पूरा करने पर एक मजबूत ध्यान, उसे उच्च गुणवत्ता और लागत प्रभावी उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करके, संगठन को चलाने वाले मूल मूल्य हैं। दशकों से इन मूल्यों का दृढ़ता से पालन किया गया है और अब ये संगठन के डीएनए का एक अभिन्न अंग हैं।
कंपनी को ग्राहक की अपनी गहरी समझ पर गर्व है। प्रत्येक उत्पाद या सेवा विशेष रूप से ग्राहक की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार की जाती है। लोगों को पहले स्थान पर रखने का यही मार्गदर्शक दर्शन है जिसने समूह की कंपनी को जमीनी स्तर के करीब ला दिया है और ग्राहकों के बीच सभी ट्रक वित्तपोषण आवश्यकताओं के लिए इसे पसंदीदा विकल्प बना दिया है।
भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Bharti AXA LieF Insurance Company Limited) की स्थापना सन् 2008 में हुई थी, इसका मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र मे स्थित है, यह बीमा कंपनी एक निजी कंपनी है जो ग्राहकों को इंश्योरेंस प्लान प्रदाय करती है जैसे कि – भारती एक्सा बचत योजना, भारती योजना प्रोटेक्शन प्लान, भारती एक्सा इन्वेस्टमेंट प्लान, भारती एक्सा स्वास्थ योजना, भारती एक्सा ग्रुप प्लान, आदि.
फ्यूचर जेनराली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
फ्यूचर जेनराली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Future Generali India Life Insurance Company Limited) की स्थापना सन् 2000 में हुई थी, फ्यूचर जेनराली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है, यह एक निजी बीमा कंपनी है, फ्यूचर जेनराली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड अपने ग्राहकों को होम इंश्योरेंस, स्वास्थ्य इंश्योरेंस, ट्रेवल्स इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस जैसी वित्तीय सेवाएं प्रदाय करती है.
आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड IDBI Federal Life Insurance Company Limited Private की स्थापना सन् 2008 में हुई थी, इसका मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है, इस कंपनी की मुख्य सेवाएं ग्राहकों को बीमा पॉलिसी प्रदाय करना है.
केनरा एचएसबीसी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
केनरा एचएसबीसी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड Canara HSBC Oriental Bank Of Commerce Life Insurance Company Limited Private एक निजी कंपनी है जिसका मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा में स्थित है, इस बीमा कंपनी की स्थापना सन् 2008 हुई थी, इसकी शाखाएं विश्व में सभी जगह फैली हुई है, कंपनी की मुख्य सेवाएं ग्राहकों को बीमा और स्वास्थ्य बीमा प्रदाय करना है.
एगॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
एगॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड Aegon Life Insurance Company Limited की स्थापना सन 2008 में हुई थी इसका मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है, एगोन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड एक निजी कंपनी है यह कंपनी अपने ग्राहकों को वित्तीय सेवा बीमा जैसी सुविधाएं प्रदान करती है, यह जीवन बीमा कंपनी भी काफी विश्व नीय और लोकप्रिय बीमा कंपनी है.
प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड Pramerica Life Insurance Company Limited Private की स्थापना सन् 2008 में हुई थी, प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड एक प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है, इस कंपनी का आईआरडीएआई पंजीकरण संख्या नंबर 140 है. यह भी कुछ टर्म्स एंड कंडीशंस के मुताबिक सभी प्रकार के जीवन बीमा पॉलिसी प्रदाय करती है.
स्टार यूनियन दाई-इची लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
स्टार यूनियन दाई-इची लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड Star Union Dai-ichi Life Insurance Company Limited की स्थापना सन् 2008 में हुई थी, इसका मुख्यालय भारत देश के मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है, यह insurance कंपनी एक निजी कंपनी है, यह बीमा कंपनी भी आम बीमा पॉलिसी सुविधा प्रदाय करती है.
इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड IndiaFirst Life Insurance Company Limited बीमा कंपनी की स्थापना 16 नवंबर 2009 में हुई थी, इसका मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र, भारत मे स्थित है, यह बीमा कंपनी व्यक्तिगत और समूह बीमा योजना चलाती है, इस बीमा कंपनी की शाखाएं पूरे भारत में विस्तृत है.
एडलवाइस टोकियो लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
एडलवाइस टोकियो लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड Edelweiss Tokio Life Insurance Company Limited की स्थापना सन् 2011 मे हुई थी, इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है, यह कंपनी प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी है जो ग्राहकों को सामान्य बीमा सुविधा प्रदाय करती है.
Read More…
Kormo Jobs क्या है, Job/नौकरी के लिए Apply और इस्तेमाल कैसे करे?
भारत में सबसे अच्छी बीमा कंपनी कौन सी है
भारतीय जीवन बीमा निगम – Life Insurance Corporation of India Govt भारत की सबसे अच्छी बीमा कंपनी है, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भारत की सबसे बड़ी सरकारी बीमा (insurance) कंपनी है, एलआईसी (LIC) का का फुल फॉर्म Life Insurance Corporation of India होता है, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्थापना 1 सितंबर 1956 को हुई थी. भारतीय जीवन बीमा निगम एक ऐसी बीमा कंपनी है जिस पर हर साल सबसे अधिक बीमा पॉलिसी होती है, सबसे अच्छी और टॉप 10 बीमा कंपनियों की लिस्ट में LIC का नाम सबसे ऊपर आता है, यह बीमा पॉलिसी धारकों को काफी कम दरो% पर LOAN भी देती है जिससे लोगो को विश्वाश और भी बड़ जाता है.
भारत की टॉप 10 इंश्योरेंस कंपनियां
- Life Insurance Corporation of India Govt
- HDFC Standard Life Insurance Company Limited.
- Life Insurance Company Limited
- ICICI Prudential Life Insurance Company Limited
- Kotak Mahindra Life Insurance Company Limited
- Aditya Birla Sun Life Insurance Company Limited
- Tata AIG Life Insurance Company Limited.
- SBI Life Insurance Company Limited
- Exide Life Insurance Company Limited
- Bajaj Allianz Life Insurance Company Limited.
निष्कर्ष –
आज के लेख भारत में भारत की इंश्योरेंस (insurance) कंपनियों की सूची (Top Insurance Companies in India List in hindi) जरूर पसंद आई होगी, में हमेशा पूरा प्रयास और काफी रिसर्च करके लेख के द्वारा सभी पाठको तक जानकारी पहुंचता हूं ताकि किसी भी यूजर्स को जो हमारी Tech News in HindiNote वेबसाइट पर जिस जानकारी के लिए आए हैं, आपको वो जानकारी मिले और उससे संतुष्ट होकर जाए ताकि दूसरी वेबसाइट पर जाकर सर्च न करना पड़े।
भारत में शीर्ष बीमा (इंश्योरेंस) कंपनियों की सूची Top Insurance Companies in India List लेख से आपको जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर फिर भी आपके दिमाग में कोई कन्फ्यूजन हो तो इस आर्टिकल- बीमा (इंश्योरेंस) कंपनियों की सूची List of Insurance Companies in Hindi के सबसे नीचे एक कमेंट बॉक्स होगा उसमें आर्टिकल से संबंधित प्रश्न और अपना email डालकर कमेंट करे, आपकी पूरी मदद की जाएगी।
My name is JP Meena. I am the founder and owner of this blog. Information like Technology, Internet, Bank And Finance, Loan, Business, Computer, Laptop, Android Smart Phone, Education, Gk, Biography and Essay is given on this blog