Tokyo Olympic 2021 की दो महान घटनाएं, Olympic 2021 खेलो के ऐतिहासिक पल?

Tokyo Olympic 2021 की दो महान घटनाएं

आज के लेख में, टोक्यो ओलंपिक 2021 की दो महान घटनाएं, Tokyo Olympic 2021 खेलो की ऐतिहासिक घटनाएं? (Two great events of the Tokyo Olympics 2021, the historical events of the Tokyo Olympics 2021 Games?) के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.
ऐसा क्या हुआ टोक्यो ओलंपिक 2021 में कि पूरे विश्व मे एक पल के लिए सब की आंखे नम हो गई, यकीनन मानिए आज दो ऐसी घटनाओं/यादगार पल के बारे मे बताएंगे जिनको पढ़ कर आप की आंखे भी नम हो जायेगी.
खेलो में खेल भावना होना चाहिए ये तो हमने सुना है और शायद आपने देखा भी होगा, 2021 मे JAPAN के TOKYO शहर मे हुए खेलो मे कुछ एथलीट ने ऐसा कर दिखाया जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते.
Japan Tokyo Olympic 2021 मे हर कोई एथलीट मेडल जीतने जाता है हर किसी एथलीट का सपना होता है कि मे Gold Medal जीतू ओर देश का नाम रोशन करू लेकिन इस बार कुछ एथलीटों ने ऐसा कारनामा कर दिखाया कि जिसको हम सालो तक नही भूलेंगे, खेलो की दुनिया मे ऐतिहासिक पन्नो मे लिखा जायेगा.
चलिए टोक्यो ओलंपिक 2021 के यादगार पल/ऐतिहासिक पल कि दो मैच के बारे मे विस्तार से बताते है.

टोक्यो ओलंपिक की 2 महान घटनाएं?

2021F Olympic पहला ऐतिहासिक पल-

  • केनिया के सुप्रसिद्ध धावक अबेल मुताई आलंपिक प्रतियोगिता में अंतिम राउंड में दौडते वक्त अंतिम लाइन से कुछ मीटर ही दूर थे और उनके सभी प्रतिस्पर्धी पीछे थे.
  • अबेल ने स्वर्ण पदक लगभग जीत ही लिया था.
  • इतने में कुछ गलतफहमी के कारण वे अंतिम रेखा समझकर एक मिटर पहले ही रुक गए.
  • उनके पीछे आनेवाले स्पेन के इव्हान_फर्नांडिस के ध्यान में आया कि अंतिम रेखा समझ नहीं आने की वजह से वह पहले ही रुक गए.
  • उसने चिल्लाकर अबेल को आगे जाने के लिए कहा लेकिन स्पेनिश नहीं समझने की वजह से वह नही हिला.
  • आखिर मे इव्हान ने उसे धकेल कर अंतिम रेखा तक पहूंचा दिया.
  • इस कारण अबेल का प्रथम तथा इव्हान का दूसरा क्रमांक आया.
  • पत्रकारों ने इव्हान से पूछा तुमने ऐसा क्यों किया.
  • मौका मिलने के बावजूद तुमने प्रथम क्रमांक क्यों गंवाया.
  • इव्हान ने कहा “मेरा सपना है कि हम एक दिन ऐसी मानवजाति बनाएं जो एक दूसरे को मदद करेगी ना कि उसकी भूल से फायदा उठाएगी.
  • मैने प्रथम क्रमांक नहीं गंवाया.
  • पत्रकार ने फिर कहा लेकिन तुमने कीनियाई प्रतिस्पर्धी को धकेलकर आगे लाए .
  • इस पर इव्हान ने कहा “वह प्रथम था ही, यह प्रतियोगिता उसी की थी.
  • पत्रकार ने फिर कहा ” लेकिन तुम स्वर्ण पदक जीत सकते थे” “तुम समझते हो उस जीतने का क्या अर्थ होता.
  • मेरे पदक को सम्मान मिलता.
  • मेरी मां ने मुझे क्या कहा होता.
  • संस्कार एक पीढी से दूसरी पीढी तक आगे जाते रहते है.
  • मैने अगली पीढी को क्या दिया होता.
  • दूसरों की दुर्बलता या अज्ञान का फायदा न उठाते हुए उनको मदद करने की सीख मेरी मां ने मुझे दी है.

Tokyo Olympic 2021 खेलो की ऐतिहासिक घटनाएं?

दूसरा ऐतिहासिक पल-

  • टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की हाई जम्प फाइनल.
  • फाइनल में इटली के जियान मारको टेम्पबरी का सामना क़तर के मुताज़ इसा बर्शिम से हुआ.
  • दोनों ने 2.37 मीटर की छलांग लगाई और बराबरी पर रहे.
  • उसके बाद ओलंपिक अधिकारियों ने उनमें से प्रत्येक को तीन और प्रयास दिए.
  • लेकिन वे 2.37 मीटर से अधिक तक नहीं पहुंच पाए.
  • उन दोनों को एक और प्रयास दिया गया, लेकिन उसी वक़्त टाम्पबेरी पैर में गंभीर चोट के कारण अंतिम प्रयास से पीछे हट गए.
  • ये वो क्षण था जब मुताज़ बरशिम के सामने कोई दूसरा विरोधी नहीं था औऱ उस पल वह आसानी से अकेले सोने को जीत सकते थे.
  • लेकिन बर्शिम के दिमाग में कुछ घूम रहा था औऱ फ़िर कुछ सोचकर उसने एक अधिकारी से पूछा.
  • अगर मैं भी अंतिम प्रयास से पीछे हट जाऊं तो क्या हम दोनों के बीच गोल्ड मैडल साझा किया जा सकता है.
  • कुछ देर बाद एक आधिकारी जाँच कर पुष्टि करता है और कहता है “हाँ बेसक गोल्ड आप दोनों के बीच साझा किया जाएगा.
  • बर्शिम के पास और ज्यादा सोचने के लिए कुछ नहीं था.
  • उसने आखिरी प्रयास से हटने की घोषणा की.
  • यह देख इटली का प्रतिद्वन्दी ताम्बरी दौड़ा और मुताज़ बरसीम को गले लगा कर चिल्लाया.
  • दोनों भावुक होकर रोने लगे.
  • लोगों ने जो देखा वह खेलों में प्यार का एक बड़ा हिस्सा था जो दिलों को छूता है.
  • यह अवर्णनीय खेल भावना को प्रकट करता है जो धर्मों, रंगों और सीमाओं को अप्रासंगिक बना देता है.
  • इंसान का किरदार किसी भी मैडल से बड़ा है.

निष्कर्ष –

में आशा करता हूं कि आज का लेख टोक्यो ओलंपिक 2021 की दो महान घटनाएं, Tokyo Olympic 2021 खेलो की ऐतिहासिक घटनाएं? जरूर पसंद आया होगा.
दोस्तो में हमेशा पूरा प्रयास और काफी रिसर्च करके लेख के द्वारा सभी पाठको तक जानकारी पहुंचता हूं.
मेरा हमेशा यही प्रयास रहता है कि कोई भी पाठक मेरी हिंडीनोट की पोस्ट को पढ़े और संतुष्ट होकर जाए ताकि पाठको को दूसरे वेबसाइट या कोई भी सोशल मीडिया साइट्स पर जाना नही पड़े, एक ही लेख में पूरी जानकारी मिल जाए.

आज के लेख से संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न भेजे आपकी पूरी मदद की जाएगी.
आपके दोस्त या परिचित भी ऐसी जानकारी जानने के इच्छुक हो तो कृपया आर्टिकल को सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, टेलीग्राम, व्हाट्सएप आदि.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *