दूरदर्शन के रामायण सीरियल के किरदार/कलाकर | Ramayan Serial Cast Real Name in Hindi

दूरदर्शन के रामायण सीरियल के किरदार | Ramayan Serial Cast Real Name in Hindi | Ramayan Serial Ke Kirdar

आज के लेख में हम रामानंद सागर की दूरदर्शन के रामायण सीरियल के किरदार Ramayan Serial Cast Real Name in Hindi के रियल लाइफ एवं उनके पार्टनर और बच्चो के बारे में जानने वाले है।

प्रसिद्ध निर्माता एवं निर्देशक रामानंद सागर ने अपने सीरीयल रामायण से टीवी जगत में एक अनोखा इतिहास रच दिया है,  रामायण भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाली सीरियल है, इस इतिहास का पिछा करना मुस्किल है, साल 1987 में प्रसारित हुए इस सीरियल में नजर आया हर एक किरदार लोगो के दिलो मे आज भी छाया हुआ है।

जिसके चलते लोग उन किरदारों को आज भी याद कर रहे है एवं भविष्य में भी उन्हें याद करेंगे, रामायण के किरदारों के रियल लाइफ के बारे में बहुत ही कम लोग जानते है, तो दोस्तो आज इस लेख में हम आपको रामायण के किरदारों के रियल लाइफ के बारे में जानकारी बताएंगे।

रामायण के कई सीरियल अलग अलग कलाकारों द्वारा बनाए गए लेकिन सबसे अधिक पसंद रामानंद सागर द्वारा बनाया गया Rayaman Serial ही है। लॉकडाउन के संकट के समय में सरकार ने दूरदर्शन पर Ramanand Sagar के Ramayan सीरियल का प्रसारण किया गया, इस बार लोगों को यह सीरियल पहले से ज्यादा पसंद आया ओर पुराने सभी रिकॉर्ड तोड सबसे अधिक देखा जाने वाला, पसंद किया जाने वाला सीरियल बन गया।

रामायण सीरियल के कलाकार और उनके किरदार – Ramayan Serial Real Cast in Hindi

राम – अरुण गोविल (Arun Govil Ram)

रामानंद सागर के ऐतिहासिक सीरियल रामायण में भगवान श्री राम का किरदार अरुण गोविल जी ने निभाया, अरुण गोविल जी को इतनी प्रसिद्धि मिली की रहा चलते लोगो ने इन्हे भगवान राम समझ कर इनका आशीर्वाद लिया, अरुण गोविल जी का जन्म 30 अक्टूबर 1958 को मेरठ, उत्तर प्रदेश में हुआ था।

इन्हे बचपन से ही नाटकीय जैसी विधाओं में रुचि रही है, इसलिए वह अभिनेता बनने के लिए मुंबई आ गए थे, अरुण गोविल जी ने भगवान राम का रोल बखूबी निभाया, आज भी वह अपने नाम से ज्यादा राम के नाम से प्रसिद्ध है।

रामायण सीरियल के किरदार के अलावा इन्होंने राजा हरिशचंद्र, लव कुश, बसेरा, विक्रम और वेताल, मशाल जैसे धारावाहिक व पहेली, ससुराल, कर्मयुद्ध, कानून , हिम्मतवाला जैसी अनेक मूवीज में काम किया है।

सीता – दीपिका चिखलिया (Dipika Chikalia)

रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री का नाम दीपिका चिखलिया है। दीपिका छिखलिया का जन्म 29 अप्रैल 1965 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। सीता के नाम से प्रसिद्ध होने के बाद दीपिका चिखलिया ने हिंदी बंगाली और तमिल फिल्मों में काफी काम किया, दीपिका चिखलिया ने रियल लाइफ में हेमंत टोपीवाला से शादी की है।

दीपिका के पति हेमंत के बड़े बिजनेसमेन है, दीपिका भी अपने पति हेमंत के साथ कंपनी को संभालती है, उनकी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की कंपनी है जिसके में दीपिका मार्केटिंग टीम की हेड है, दीपिका चिखलिया की दो बेटी है जिनका नाम जूही और निधि है।

लक्ष्मण – सुनील लहरी (Sunil Lahiri)

रामायण में भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले अभिनेता का नाम सुनील लहरी है। सुनील लहरी का जन्म 9 जनवरी 1961 को दमोह, मध्य प्रदेश में हुआ था। यह एक एक्टर है, सुनील लहरी जी ने कई सीरियल और फिल्मों में काम किया है, रामायण में इन्होंने एक छोटे आज्ञाकारी छोटे भाई और देवर की भूमिका को बखूबी पर्दे पर उतारा था।

जिसके चलते लोग आज भी उन्हें लक्ष्मण जी के रूप में याद करते है, अगर सुनील लहरी जी की रियल लाइफ की बात करें तो इन्होंने दो शादियां की इनकी पहली पत्नी का नाम राधिका सेन एवं दूसरी पत्नी का नाम भारती पाठक baj और उनका एक पुत्र भी है जिसका नाम कृष पाठक है।

भरत – संजय जोग (Sanjay Jog)

रामायण में भगवान राम के छोटे भाई भरत का किरदार निभाने वाले संजय जोग एक भारतीय अभिनेता है, इन्होंने मराठी फिल्म एवं सीरियल में काफी काम किया है, जिसके लिए आज भी इन्हे जाना जाता है, अभिनेता संजय जोग जी का सन 1995 में निधन हो गया, संजय जोग जी की पत्नी का नाम नीता जोग है, इनका एक बेटा भी हैं जो की एक अभिनेता है उनका नाम रंजीत जोग है।

शत्रुध्न – समीर राजदा (Sameer Rajda)

रामायण में भगवान राम के छोटे भाई शत्रुघ्न का किरदार निभाने वाले अभिनेता का नाम समीर राजदा है, यह एक भारतीय अभिनेता है, समीर राजदा ने गुजराती फिल्मों में काफी काम किया है, समीर राजदा बहुत ही प्रसिद्ध लेखक एवं निर्देशक मूलराज राजदा के पुत्र है। समीर राजदा की पत्नी का नाम श्वेता राजदा है, उनकी एक बेटी और एक बेटा है।

हनुमान – दारा सिंह रंधावा (Dara Singh Randhawa)

रामायण में हनुमान का किरदार निभाने वाले अभिनेता का नाम दारा सिंह रंधावा है, यह एक पहलवान एवं अभिनेता है, रामायण में हनुमान जी का रोल बखूबी निभाने के बाद इन्होंने काफी प्रसिद्धि हासिल की, दारा सिंह ने सन 1952 में पहलवानी करना शुरू किया और भारत की राज्य सभा के लिए नामांकित होने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।

दारा सिंह रंधावा ने हिंदी और पंजाबी फिल्म निर्माता निर्देशक और लेखक के रूप में किया और फिल्म एवं नाटको में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा, दारा सिंह रंधावा ने दो शादि की जिसमे उनकी पहली पत्नी का नाम बचनो कौर जो की पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस थीं।

एवं इनकी दूसरी पत्नी का नाम सुरजीत कौर रंधावा था, दोनों पत्नियों से उनके 6 बच्चे हैं, जिनके नाम विंदू दारा सिंह, दीपा सिंह, लवलीन सिंह, कमल सिंह, अमरीक सिंह रंधावा, परदुमन रंधावा हैं।

रावण – अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi)

रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता का नाम अरविंद त्रिवेदी है, इन्होंने रामायण में रावण का किरदार बखूबी निभाया और अपने हुनर से पूरी रामायण में जान फूंक दी, रामायण में रावण का किरदार निभाने के बाद इन्होंने बहुत ही प्रसिद्धि हासिल की अरविंद त्रिवेदी ने।

अरविंद त्रिवेदी ने गुजराती सिनेमा में लगभग 40 सालों तक काम किया, अरविंद त्रिवेदी की रियल लाइफ की बात करे तो इनकी पत्नी का नाम नलिनी त्रिवेदी है, इनकी शादी सन 1966 में हुई थी, और इनकी तीन बेटी भी है, 6 अक्टूबर 2021 को अरविंद त्रिवेदी का निधन हो गया।

मेघनाथ – विजय अरोड़ा (Vijay Aroda)

रामायण में रावण के बड़े पुत्र का किरदार निभाने वाले अभिनेता का नाम विजय अरोड़ा है, विजय अरोड़ा टेलीविजन धारावाहिकों एवं हिंदी फिल्मों के जाने माने अभिनेता थे, विजय अरोड़ा अपने किरदार इंद्रजीत को लेकर काफी प्रसिद्ध हुए।

अगर विजय अरोड़ा की रियल लाइफ की बात करे तो इनकी पत्नी का नाम दिबर अरोड़ा है, एवं इनके बेटे का नाम फरहद विजय अरोड़ा है, विजय अरोड़ा का निधन हो गया है।

विभीषण – मुकेश रावल (Mukesh Rawal)

रामायण में रावण के छोटे भाई का किरदार निभाने वाले अभिनेता का नाम मुकेश रावल है यह एक भारतीय अभिनेता थे, मुकेश रावल जी को ‘रामायण’ में ‘विभीषण’ कर रोल निभाने के लिए जाना जाता है, मुकेश रावल जी ने  हिंदी, गुजराती फिल्मों और टेलीविजन शो में काम किया है।

अगर इनकी रियल लाइफ की बात करे तो इनकी पत्नी का नाम सरला रावल है,  इनके दो बच्चे है जिनका नाम आर्य वैद बरभया एवं विप्र रावल मेवानी है।

दशरथ – बालधुरी गडकर (Bal Dhuri Gadkar)

बालधुरी जी ने रामायण में दसरथ जी का किरदार निभाया, वैसे तो यह किरदार छोटा था परंतु रामायण के सभी किरदार यादगार है, बालधुरी जी एक थिएटर एक्टर थे, और रामायण में ही कोशल्या का अभिनय करने वाली जयश्री गडकर बालधुरी जी की रियल लाइफ पत्नी है।

कोशल्या – जयश्री गडकर (Jayshri Gadkar)

रामायण में कोशल्या का किरदार जयश्री गडकर ने निभाया, यह एक बहुत अच्छी अभिनेत्री थी, जयश्री गडकर ने मराठी फिल्मों में लगभग 30 वर्षो तक काम किया और बहुत सफलता हासिल की, इसके अलावा जयश्री गडकर ने अपनी आत्मकथा भी लिखी है, जयश्री गडकर ने अपनी अंतिम सांस 2008 में ली।

कैकेयी – पद्मा खन्ना (Padma Khan)

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री पद्मा खन्ना को रामायण में कैकेयी की भूमिका निभाने के लिए जाना है, वर्तमान समय में पद्मा खन्ना ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली है, अगर इनके वास्तविक जीवन की बात करे तो इनके पति का नाम जगदीश सिदाना है, जो की एक फिल्म डायरेक्टर है, पद्मा खन्ना के 2 बच्चे है जिनके नाम अक्षर सिदाना और नेहा सिदाना है।

सुमित्रा – रजनी बाला (Rajni Bala)

रजनी बाला ने रामायण में मित्रों का अभीनय किया था, रजनी बाला पुराने समय की हिंदी सिनेमा की एक प्रमुख एवं प्रसिद्ध अभिनेत्री थी, जो ज्यादातर 60 से 70 के दशक की फिल्मों में साइड रोल में दिखाई दी, उन्होंने अपने समय की कई सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया।

सुनैना – उर्मिला भट्ट (Urmila Bhatt)

रामायण में उर्मिला भट्ट ने सुनैना का पात्र निभाया, यहां हिंदी सिनेमा की एक अभिनेत्री हैं, इन्होंने ड्रामा थिएटर से अभिनय करना शुरू किया था, एवं राजकोट में संगीत कला अकादमी में लोक नृतक एवं गायिका के रूप में शामिल हुई थी, उर्मिला भट्ट के पति का नाम मार्कंड भट्ट है इनकी एक बेटी भी है जिनका नाम रचना पारीखी है, उर्मिला भट्ट का निधन हो गया है।

मंथरा – ललिता पवार (Lalita Pawar)

रामायण में मंथरा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री का नाम ललिता पवार है, इन्होंने अपने करियर में काफी सफल हासिल की है, दहेज, श्री 420, नेताजी पालकर, अनाड़ी जैसी फिल्मों और बहुत सारे टीवी सीरियल्स में अपने दमदार अभिनय से लोगो को अचंभित किया है,  ललिता की गिनती उस दौर की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में की जाती थीं।

1930 के करीब ललिता पवार ने अभिनेता गणपत राव से शादी की थी, सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन एक दिन ललिता को गणपत राव के अफेयर की बात पता चली, दुख की बात तो ये थी कि, ललिता की छोटी बहन ही उनके पति की प्रेमिका थी।

पति गणपतराव का अफेयर ललिता की ही छोटी बहन से चल रहा था, इस बात की भनक लगते ही ललिता पवार ने अपने पति को तलाक दे दिया था, इसके बाद ललिता ने राज कुमार गुप्ता से दूसरी शादी की, वो भी एक अभिनेता थे, इसके बाद उनका एक बेटा हुआ जिनका नाम जय पवार है।

यह भी पढ़े :-

निष्कर्ष –

रामायण सीरियल के कलाकार और उनके किरदार (Ramayan Serial Ke Kalakar Aur Unke Kirdar) लेख से आपको पता चल गया होगा की Ramanand Sagar के Ramayan Serial में कौन सा किरदार/पात्र किस कलाकर ने किया। रामायण सीरियल के कलाकारों के असली नाम से आपको अवगत कराया। अगर अब भी दूरदर्शन के ऐतिहासिक सीरियल रामायण जिसको रामानंद सागर द्वारा बनाया गया था और उसमें जिन कलाकारों ने किरदार निभाया था उनसे संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट में बताएं।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *