इंटरनेट के फायदे और नुकसान

इंटरनेट के फायदे और नुकसान Advantages and Disadvantages of Internet in Hindi

लेख में ”इंटरनेट के फायदे और नुकसान Advantages and Disadvantages of Internet in Hindi” (Internet Ke Fayde Aur Nuksan) के बारे में सही जानकारी दी गई है।

इंटरनेट के फायदे और नुकसान (इंटरनेट के लाभ और हानि) में आपको इंटरनेट क्या है, इसका आविष्कार किसने किया तथा इंटरनेट काम कैसे करता है जैसे बिंदुओं के साथ साथ इंटरनेट के 12 फायदे और 12 नुकसान के बारे में विस्तार से बताएंगे। ताकि आपको Internet Kya Hai, Kaise Kam Karta Hai और Internet Ke Fayde और Nuksan क्या क्या है, जानकारी अच्छे से समझ में आए।

चलिए आपके Technology और Digital के अमूल्य समय को ज्यादा व्यर्थ न करते हुए आज का Internet के फायदे और नुकसान लेख शुरू करते हैं। इस लेख को आप अगर एक स्कूल के छात्र है तो इंटरनेट के फायदे और नुकसान या इंटरनेट के लाभ और हानि पर निबंध के रूप में भी लिख सकते हो।

इंटरनेट क्या है

इंटरनेट क्या है? यह जानने से पहले आपको यह जानना होगा कि इंटरनेट शब्द का अर्थ क्या है? इंटरनेट का शब्द होता है इंटरनेशनल नेटवर्क। इंटरनेट को हिंदी में आंतरिक जाल भी कहा जाता है। जिसके द्वारा दो कंप्यूटर या डिवाइस एक दूसरे से कनेक्ट रहते हैं।

इंटरनेट की शुरुआत साल 1969 के दौरान हुई। इस समय अमेरिका लगभग चांद पर कदम रखने वाला था। जिसके लिए उसके अलग-अलग कंप्यूटरों के साथ अपने डाटा को साझा करना था। इस काम को करने के लिए अमेरिका
ने Advance Research Project Agency की सहायता से 4 कंप्यूटर को एक साथ जोड़ा और उनके डाटा को एक दूसरे से सांझा किया। इस तरह से इंटरनेट का प्रारंभ हुआ।

इसके बाद Internet Protocol Suite (TCP/IP) की शुरुआत Robert E Kahn और Vint Cerf नाम के दो व्यक्तियों ने की।

वर्ल्ड वाइड वेब पर रिसर्च का इस्तेमाल कर HTML यानी की HyperText Markup Language की शुरुआत Tim Berners-Lee ने साल 1980 के आसपास की। जिसके जरिए विस्तृत रूप में इंफॉर्मेशन कंप्यूटर्स पर शेयर होने लगे।

भारत में इंटरनेट का प्रारंभ साल 1995 में भारतीय कंपनी BSNL यानी की भारतीय संचार निगम लिमिटेड ने की। इसके पश्चात कई सारी प्राइवेट कंपनियों जैसे के आइडिया, रिलायंस, एयरटेल, वोडाफोन ने भी अपने-अपने इंटरनेट लॉन्च किए हैं। मगर इंटरनेट पर किसी एक कंपनी का कंट्रोल नहीं है।

इंटरनेट काम कैसे करता है

सबसे पहले तो यह जानना आवश्यक है कि इंटरनेट को किसी डिवाइस से कनेक्ट कैसे किया जाता है? यानी कि किस तरह दो कंप्यूटर्स या डिवाइस को इंटरनेट के माध्यम से एक दूसरे से कनेक्ट किया जाता है।

पहले इंटरनेट का प्रयोग केवल उपग्रहों यानी कि सैटेलाइट के द्वारा किया जाता था, पर बहुत ही स्लो थी। इसलिए वैज्ञानिकों ने नई तकनीक का आविष्कार किया। जिसे ऑप्टिकल फाइबर केबल तकनीक कहते हैं। इनमें ऑप्टिकल फाइबर केबल को समुद्र के अंदर बिछाया जाता है। जिससे कम नुकसान और कम लागत में अधिक से अधिक इंटरनेट उपलब्ध कराया जा सके। ऑप्टिकल फाइबर केबल के सहायता से हमें 90% इंटरनेट प्राप्त होता है।

इंटरनेट मुख्यतः तीन स्टेज में काम करता है
1 – e server – इसमें दुनिया की लगभग सभी जानकारियां स्टोर रहती हैं।
2 – इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स – यह वह कंपनियां होती है जो आप लोगों को इंटरनेट प्रोवाइड करती हैं।
3 – मोबाइल या कंप्यूटर – हमारा डिवाइस, जिससे हम इंटरनेट प्रयोग करते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि यह तीनों स्टेज कैसे काम करते हैं? आइए जानते हैं क्या है इनके काम की प्रक्रिया।
जब कोई भी डिवाइस पर हम कोई भी जानकारी या कुछ भी सर्च करते हैं या कोई कार्य करते हैं तो उसकी जानकारी सबसे पहले इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी को जाती है। जहां वे सर्वर से उस विषय में डिटेल्स निकाल कर फिर हमारे डिवाइस तक भेजते हैं।

इस प्रक्रिया को इस तरह भी समझा जा सकता है :-
एक व्यक्ति एक खत लिखता है।
वह खत को कुरियर से पोस्ट करता है।
यह खत दूसरे व्यक्ति तक पहुंचता है।
दूसरा व्यक्ति अपना जवाब फिर से कुरियर से पोस्ट कर देता है।
जवाबी खत पहले व्यक्ति के पास पहुंचता है।
यह प्रक्रिया काफी लंबी हो जाती है। जिसे इंटरनेट कुछ सेकेंड्स में ही पूरा कर देता है।

इंटरनेट के फायदे और नुकसान Advantages and Disadvantages of Internet in Hindi

जैसे की हर एक सिक्के के दो पहलू होते हैं। यह तो देखने वाले के नजरिए पर निर्भर करता है कि वह किस पहलू को देखता है। ठीक उसी तरह हर वस्तु या नेटवर्क के भी फायदे और नुकसान दोनों होते हैं। यह आप पर निर्भर करता है कि आप उससे अपना फायदा अधिक करते हैं या नुकसान। इंटरनेट के फायदे लाभ और नुकसान हानि {Internet Ke Fayde Labh Aur Nuksan Hani} को दो अलग अलग भागों में पहला इंटरनेट के फायदे और दूसरा इंटरनेट के नुकसान को विस्तार से जानिए –

इंटरनेट के फायदे Advantages of Internet in Hindi

इंटरनेट के कई सारे फायदे हैं जिनमें से 12 मुख्य फायदे निम्न है –

  1. सबसे मुख्य फायदा है, इसमें हम इंफॉर्मेशन सेव करके दूसरे कंप्यूटर या डिवाइस के साथ शेयर कर सकते हैं।
  2. इंटरनेट के जरिए हम बैंक के कई काम कर सकते हैं।
  3. इंटरनेट के माध्यम से हम किसी भी व्यक्ति से कॉल और वीडियो कॉल या मैसेजिंग से संपर्क कर सकते हैं।
  4. इंटरनेट की सहायता से हम कोई भी जानकारी मिनटों में हासिल कर सकते हैं।
  5. इंटरनेट के जरिए किसी भी स्थान का मानचित्र या नक्शा आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
  6. दुनिया की जानकारी हमें इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे आसानी से मिल जा रही है।
  7. कई सारी सरकारी योजनाओं और नौकरियों की जानकारी भी हमें इंटरनेट की सहायता से आसानी से मिल जाती है। साथ ही हम जॉब्स के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं।
  8. आजकल तो इंटरनेट से घर बैठे काम करके पैसे भी कमाए जा सकते हैं।
  9. इंटरनेट के प्रयोग से हम घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।
  10. इंटरनेट के विस्तार के कारण कि अब लगभग छात्रों के स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई भी घर पर ही हो जा रही है।
  11. इंटरनेट के जरिए अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाकर और अधिक लोगों तक अपनी सेवाएं पहुंचा कर अधिक लाभ कमाया जा सकता है।
  12. इंटरनेट के प्रयोग से मनोरंजन के साथ-साथ अच्छा ज्ञान भी प्राप्त होता है।

इंटरनेट के नुकसान Disadvantages of Internet in Hindi

इंटरनेट के प्रयोग के कई सारे नुकसान भी हैं जिनमें से 12 नुकसान निम्न है –

  1. इंटरनेट के अधिक इस्तेमाल से लोगों को मोबाइल और कंप्यूटर की लत लग जाती है।
  2. इंटरनेट पर कई तरह की अश्लील और गलत संदेश भी लोगों तक पहुंचते हैं।
  3. जहां इंफॉर्मेशन सेव करके शेयर करना इसका फायदा है तो वहीं इस इंफॉर्मेशन को चुराकर इसका गलत इस्तेमाल करना बेहद नुकसानदायक भी है।
  4. इंटरनेट के जरिए कई बार दूसरों के बैंक अकाउंट को भी एक्सप्रेस कर उनके अकाउंट से पैसे गायब कर दिए जाते हैं।
  5. इंटरनेट पर यूज होने वाले सोशल मीडिया के जरिए लोगों की निजी जानकारी का फायदा उठाकर चोरी डकैती की घटनाएं भी बढ़ रही है।
  6. रोजगार के अधिक अवसर होने से नकली रोजगार का झांसा देकर ठगी के मामले भी इंटरनेट पर बढ़ रहे हैं।
  7. इंटरनेट में मौजूद कई विषयों की डिटेल जानकारी का इस्तेमाल लोग अपने गलत इरादों को पूरा करने के लिए भी करते हैं।
  8. इसमें ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से कई बार हम अनावश्यक चीजें भी खरीदने लगे हैं।
  9. इंटरनेट आने के बाद लोग सामाजिक रूप से एक दूसरे से दूर होकर सोशल मीडिया तक सिमट कर रह गए हैं।
  10. दिन भर बैठ कर या सो कर मोबाइल एवं कंप्यूटर के जरिए इंटरनेट चलाने के कारण हमारे आंखों व स्वास्थ्य पर भी इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है।
  11. इंटरनेट के इस्तेमाल से दूसरों के सिस्टम में घुसकर उसके निजी डाटा को चुराया जा सकता है
  12. इंटरनेट के जरिए चल रहे सोशल मीडिया के कारण कई सारे गलत मुद्दों को भी बड़ा रूप देकर दंगे फसाद करवाए जा रहे हैं।

इस तरह जहां इंटरनेट एक बहुत बड़ा वरदान है वहीं यह एक अभिशाप भी बनता जा रहा है।

यह भी पढ़े :-

FAQ,s

Q: इंटरनेट क्या है in Hindi?

Ans – इंटरनेट क्या है? यह जानने से पहले आपको यह जानना होगा कि इंटरनेट शब्द का अर्थ क्या है? इंटरनेट का शब्द होता है इंटरनेशनल नेटवर्क। इंटरनेट को हिंदी में आंतरिक जाल भी कहा जाता है। जिसके द्वारा दो कंप्यूटर या डिवाइस एक दूसरे से कनेक्ट रहते हैं।

Q: इंटरनेट की शुरूआत कब हुई?

Ans – इंटरनेट की शुरुआत साल 1969 के दौरान हुई।

Q: सबसे पहले इंटरनेट की शुरूआत किस देश में हुई?

Ans – अमेरिका में।

निष्कर्ष –

Hindinote के इस लेख internet Ke Fayde Aur Nuksan या internet Ke Labh Aur hani आपको जरुर पसंद आया होगा। अगर आपके दिमाग में इंटरनेट से संबंधित कोई प्रश्न हो तो आज के लेख Internet Kya Hai Aur Kaise Kam Karta Hai के कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न सेंड करे। आपकी Hindi Me Help की जाएगी।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *