YouTube Se Video Download Kaise Kare Gallary Me

YouTube se Videos Download कैसे करें

आज के लेख में YouTube Se Video Download Kaise Kare Gallary Me (How To Download YouTube Videos – Know About Video Downloader App) के बारे में जानकारी दी गई है.

इंटरनेट के समय में पूरे विश्व में लोगो द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप यूट्यूब है। यूट्यूब पर प्रतिदिन लाखो, करोड़ो विडियो सर्च कर देखे जाते हैं. Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है ठीक उसी तरह यूट्यूब भी है. YouTube दूसरे स्थान पर है, क्योंकि YouTube भी एक गूगल का ही प्रोडक्ट है जिसे सन् 2007 में गूगल ने खरीद लिया था. तभी से विडियोज ऐप के मामले में यूट्यूब नंबर वन पोजिशन पर है. YouTube आज के समय में एक बिजनेस प्लेटफार्म बन गया है जहां लोग वीडियो के द्वारा अपनी अपनी प्रतिभा के द्वारा लोगो को जानकारी देते है, जिससे लाखों रुपए की इनकम होती है.

यूट्यूब पर लोग तरह तरह के वीडियो देखना पसंद करते हैं लेकिन कुछ वीडियोस ऐसे होते हैं जिनको आप अपने एंड्राइड मोबाइल फोन, कंप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड करना चाहते हैं. यूट्यूब यूजर्स को वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं देता है लेकिन आज के लेख में हम आपको यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड कर सकते हैं, यूट्यूब के किसी भी वीडियो को अपने मोबाइल फाइल मैनेजर में कैसे सेव कर सकते हैं, के बारे बताएंगे और आपको कुछ स्टेप्स भी बताएंगे जिनको आप फॉलो करके बड़ी आसानी से यूट्यूब के वीडियो आसानी से डाउनलोड करना सीख जाएंगे.

अगर आप भी यूट्यूब से वीडियो अपने मोबाईल की गैलरी में कैसे डाउनलोड करें, के बारे में जानना चाहते हैं या फिर यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर ऐप या सॉफ्टवेयर कौन सा है, के बारे में जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए है. आपको आज हम यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड के साथ साथ यूट्यूब से गाना कैसे डाउनलोड करें या यूट्यूब से Audio, Video Song Download, ऑनलाइन किसी भी प्रकार की मूवी, टीवी शो, न्यूज वीडियो कैसे एक App की मदद से आसानी से डाऊनलोड कर सकते हो.

लेख में निम्न Queries को कवर करेंगे जिन्हे यूजर्स Google या YouTube पर सर्च करते है- YouTube Se Video Download Kaise kare Gallery Me, YouTube Se Video Download Karne Wala App, YouTube Se Direct Video Download Kaise kare आदि.

यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करें?

YouTube Video Download करना बहुत आसान है, YouTube से किसी भी वीडियो को Full HD Video में डाउनलोड करने के साथ साथ ऑडियो फार्मेट (Audio Format) में भी डाउनलोड कर सकते हो. ज्यादातर संगीत वाले वीडियो को यूजर्स ऑडियो में भी डाउनलोड करना चाहते है.
YouTube Se Video Download Kaise Kare Gallary Me 2022 निम्न स्टेपो को पूरा पढ़े –

  • सबसे पहले आप अपने YouTube App को Open करें.
  • इसके बाद आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है उसे सर्च बार में जाकर सर्च करे.
  • अब आपके सामने जो विडियो आपने खोजा है वो खुल जायेगा.
  • विडियो Open होने के बाद राइट साइड एक SHARE का आइकॉन और शेयर लिखा हुआ दिखाई देगा, आपको इसी शेयर पर क्लिक करे.
YouTube Se Video Download Kaise kare
image credit -YouTube
  • Share पर क्लिक करते ही COPY LINK का ऑप्शन दिखाई देगा, Copy Link पर क्लीक करते ही आपके वीडियो की लिंक Copy हो जायेगी.
  • अब आपको यूट्यूब पर कुछ नही करना है इस लिंक को आप किसी नोटपेड पर कॉपी कर ले.

अब आपको हम एक Video Downloader App के बारे में बताएंगे, कैसे आप इस लिंक का इस्तेमाल कर उस वीडियो डाउनलोड ऐप की सहायता से वीडियो डाउनलोड करेंगे, चलिए शुरू करते है.

YouTube Video Downloader App 2022

यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर ऐप से YouTube Video Download करने के लिए आपको एक VidMate नाम का ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा, लेकिन यह ऐप Play Store पर उपल्ब्ध नही है इसलिए इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते.

VidMate App Download करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें –

  • VidMate Apk Download करने के लिए आपको Google पर जाना होगा.
  • गूगल पर जाने के बाद गूगल सर्च बार में टाइप करें VidMate Apk Download.
  • इतना करने के बाद सर्च वार पर क्लिक करें, सबसे ऊपर आपको VidMate की ऑफिशियल साइट दिखाई देगी विडमेट की ऑफिशियल साइट पर क्लिक करें.
  • VidMate Official Video Downloader Website खुलते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर सबसे नीचे Official Download का ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक करें.
  • क्लिक करते ही मोबाइल पर नीचे की तरफ दो ऑप्शन दिखाई देंगे Cancel और OK, आपको ओके पर क्लिक करना है.
  • OK क्लिक करते ही vidmate.app डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और कुछ ही सेकंड में डाउनलोड हो जाएगा.
  • अब आपको अपना क्रोम ब्राउजर ओपन करना है क्योंकि vidmate.app आपके क्रोम ब्राउजर में जाकर डाउनलोड हुआ है जिसको अभी हमें इनस्टॉल करना बाकी है.
  • Crome Browse Open करें और राइट तरफ नजर आ रहे हैं 3 डॉट पर क्लिक करें और डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • जैसे ही आप क्रोम ब्राउजर के डाउनलोड वाले फोल्डर में जाएंगे आप को सबसे ऊपर vidmate.app की फाइल दिखाई देगी जिस पर आप को क्लिक करना है.
  • क्लिक करते ही आपके सामने VidMate के दो ऑप्शन दिखाई देंगे Cancel और Install, आपको Install पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते ही आपके सामने Done और Open दो ऑप्शंस दिखाई देंगे आपको OPEN पर क्लिक करना है.
  • Open ओपन पर क्लिक करते ही VidMate App का डैशबोर्ड खुल जाएगा जो देखने में यूट्यूब जैसा ही लगेगा.
  • VidMate Dashboard के सबसे ऊपर वाले सिरे पर एक सर्च बार का ऑप्शन दिखाई देगा उस सर्च मार पर आपको क्लिक करना है.
  • सर्च बार पर एक बार क्लिक करने के बाद अब आपको आपने जो यूट्यूब से अपने वीडियो का लिंक कॉपी किया था उस लिंक को यहां पर पेस्ट करना है.
  • Link Past करने के बाद राइट तरफ GO का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें, जिससे आपका वीडियो लिंग के आधार पर सर्च होकर आपके सामने खुल जाएगा.
  • यहां पर आपको सबसे ऊपर आपका वीडियो उसके बाद वीडियो की टाइटल और उसके नीचे राइट तरफ रेड कलर में एक डाउनलोड का लोगो नजर आएगा जैसा कि आप इमेजेस में देख सकते हैं, इसी डाउनलोड वाले आइकन पर आपको क्लिक करना है.
  • जैसे ही App Download Icon पर क्लिक करोगे तो सबसे ऊपर आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपके संबंधित वीडियो को आप ऑडियो में डाउनलोड कर सकते हैं उसके ऑप्शन दिखाई देंगे, यहां पर आपको Music Option के नीचे म्यूजिक डाउनलोड फॉर्मेट दिखाई देंगे, जैसे MP 3, MP4,
  • Music नीचे के नीचे Video Download का ऑप्शन दिखाई देगा, यहां पर आपको वीडियो डाउनलोड करने के लिए अलग-अलग फॉर्मेट में वीडियो उपलब्ध कराया जाता है, 360P से 1080P तक की Quality तक के ऑप्शन दिखाई देंगे, आप जिस भी क्वालिटी में अपने वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर Select करें.
  • Select करने के बाद नीचे आपको रेड कलर में Download का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें.
  • Download ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपका वीडियो कुछ ही सेकंड में आपके फाइल मैनेजर में जाकर सेव हो जाएगा जिसको आप कभी भी देख सकते हैं और अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं.

इस प्रकार आप उक्त बताए गए स्त्रपों को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से यूट्यूब के वीडियो को अपने मोबाइल के फाइल मैनेजर में सेव कर सकते हैं.

YouTube Se Song/Gaane Download Karne Wala App

यूट्यूब से अपने पसंद के किसी भी गाने को डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ अलग से करने की जरूरत नहीं है जैसा कि ऊपर अभी हमने बताया उन्ही स्टेपों को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से यूट्यूब सॉन्ग VidMate App की मदद से डाउनलोड की कर सकते हो. यह बस आपको इतना करना है म्यूजिक वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद म्यूजिक फॉर्मेट क्लिक करना है और डाउनलोड पर क्लिक करना है.

FAQ,s

Q: यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर का नाम क्या है?
A- VidMate Apk

Q: YouTube Video Download 2022 Apk
A- VidMate Official APK

Q: YouTube Video Download Karne Wala App?
A- VidMate Apk

Q: गाना कैसे डाउनलोड करें?
A- VidMate App की मदद से।

Q: यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं? 2022 नया तारिका
A- VidMate Official APK द्वारा

Q: यूट्यूब से डायरेक्ट वीडियो डाउनलोड कैसे करें पूरी जानकारी?
A- डायरेक्टर यूटयूब वीडियो डाउनलोड के लिए Vidmate ऐप को डाउनलोड करें और आर्टिकल में बताएं अनुसार इस्तेमाल करे.

Related Post-

Mobile se Google Account kaise Remove/delete kare?

एंड्रॉयड एप्प कैसे बनाये? How to Make Your Own Android Apps for Free।

अंतिम शब्द –

लेख में YouTube Se Video Download Kaise Kare Gallary Me, VidMate Apk से YouTube के किसी भी वीडियो को डाउनलोड कैसे करते है, इसके बारे में स्टीक जानकारी दी गई है, ताकि आपको यूट्यूब पर वीडियो कैसे डाउनलोड करें, की हिन्दी नोट के इस आर्टिकल से पूरी जानकार मिल जाए ताकि आपको YouTube Video Download कैसे करते है जैसे प्रश्न का उत्तर ढूंढने दूसरे पोस्ट पर ना जाना पड़े.

अगर HindiNote के इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न हो तो लेकिन नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न भेज सकते हैं ताकि हम आपको उस प्रश्न का उत्तर दे सके और आपकी समस्या का समाधान हो सके.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *