विराट कोहली का जीवन परिचय जन्म, उम्र, शादी, पत्नी, क्रिक्रेट कैरियर – Virat Kohli Biography in Hindi

विराट कोहली का जीवन परिचय जन्म, उम्र, शादी, पत्नी, क्रिक्रेट कैरियर – Virat Kohli Biography in Hindi

लेख में भारतीय पुरुष क्रिकेटर विराट कोहली का जीवन परिचय, जन्म, उम्र, शादी, पत्नी, क्रिकेट करियर, जाति, शिक्षा, नेट वर्थ (Indian Male Cricketer Virat Kohli Biography, Birth, Age, Marriage, Wife, Cricket Career, Caste, Education, Net Worth) के बारे में बताया गया है.

विराट कोहली की जीवनी से संबंधित आज आपको विराट कोहली के जन्म से वर्तमान समय तक के जीवन के बारे में स्टीक जनकारी देने वाला हूं, इंडियन विराट कोहली का प्रारंभिक जीवन कैसा रहा, उनकी शिक्षा कहां पर हुई, कैसे हुई और विराट कोहली का खेल जगत में पदार्पण कब हुआ, कैसे विराट कोहली के क्रिकेट कैरियर की शुरुआत हुई, अभी तक विराट कोहली के रिकॉर्ड पुरस्कार/सम्मान उनके जीवन में आए उतार-चढ़ाव के बारे में विस्तार से बताऊंगा, ताकि आपको विराट कोहली की जीवनी या विराट कोहली अनुष्का शर्मा का जीवन परिचय (Virat Kohli Ka Jivan Parichay) अच्छे से समझ में आए.

चलिए आपके अमूल्य समय को ज्यादा ना ग्वाकर यह लेख भारत के सुपर स्टार पुरुष क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli Biography in Hindi) जीवनी शुरू करते हैं.

विराट कोहली की जीवनी या जीवन परिचय Virat Kohli Biography In Hindi

महान भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के जीवन परिचय को आप इस टेबल के माध्यम से आसानी से समझ सकते हैं:

नाम (Name)विराट कोहली (Virat Kohli)
पूरानाम (Full Name)विराट प्रेमनाथ कोहली
उपनाम (Nickname)चीकू, रनमशीन, किंग कोहली
व्यवसायभारतीय क्रिकेटर (दाएं हाथ के बल्लेबाज) 
संपत्ति (Net Worth)ज्ञात नहीं
जन्मदिनांक (Date Of Birth)5 नवम्बर 1988
उम्र (Age)34 साल
जन्म स्थान दिल्ली, इंडिया
माता (Mother)सरोज कोहली
पिता (Fathers)प्रेमनाथ कोहली 
भाई (Brother)विकास कोहली
बहन (Sister)भावना कोहली ढींगरा
पत्नी (Wife)अनुष्का शर्मा (फिल्म अभिनेत्री)
बच्चेवामिका (Vamika Kohli)
जाति (Caste)खत्री 
शिक्षा (Education)बारहवीं (12th)
स्कूल (School)विशाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली (8th तक), सेवियर कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल,पश्चिम विहार, दिल्ली (12th तक)
धर्म (Religion)हिंदू
हाईट (Height)5 फुट 9 इंच 
आंखों का रंगहल्का भूरा
बालों का रंगकाला
राशि (Zodiac)वृश्चिक
राष्ट्रीयताभारतीय
गर्ल फ्रेंड्स (Gf)अनुष्का शर्मा (अबपत्नी)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुरुआत18 अगस्त2008 में श्रीलंका के खिलाफ दांबुला स्टेडियम में वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू, 12 जून 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 डेब्यू और 20 जून2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू 
पसंदीदा शॉटकवरड्राइव शॉट
शौक (Hobby)शरीर पर टैटू बनवाना, वर्क आउट करना, घूमना, डांसिंग
आदर्श खिलाड़ीसचिन तेंदुलकर 
आईपीएल शतक5 शतक और 43 अर्धशतक 2022 तक
Virat Kohli Ka Jivan Parichay। विराट कोहली जीवनी

विराट कोहली परिचय Virat Kohli Introduction In Hindi

विराट कोहली एक बेहतरीन भारतीय क्रिकेटर हैं जिनका जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली शहर मे हुआ था, क्रिकेटर विराट कोहली के शानदार खेल के कारण लोग उन्हें प्यार से ‘किंग कोहली’ कहते हैं, विराट कोहली दाएँ हाथ के आक्रामक ओपनर बल्लेबाज हैं जो लम्बे समय तक भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुकें हैं, र्तमान में विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के साथ ही आईपीएल की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम (rcb) की तरफ से भी खेलते हैं 

विराट कोहली का परिवार (Virat Kohli Family)

विराट कोहली के पिता का नाम प्रेम कोहली है जो कि पेशे से एक क्रिमिनल एडवोकेट थे और इनकी माता का नाम सरोज कोहली है, जो कि ग्रहिणी थी. विराट कोहली के एक बड़े भाई भी हैं जिनका नाम विकास कोहली है और वे एक सफल बिजनेसमैन हैं, विराट कोहली की बहन का नाम भावना है और जीजाजी का नाम संजय ढींगरा है। क्रिकेटर विराट कोहली के पिता का देहांत 18 दिसंबर 2006 को हो गया था जब विराट कोहली मात्र 18 साल के थे।

विराट कोहली का प्रारंभिक जीवन

विराट कोहली जब तीन साल के थे उन्हें तभी से अपने सभी खिलौनों में से क्रिकेट बैट सबसे ज्यादा अच्छा लगता था और वे उसके साथ खेला करते थे। जैसे उम्र बढती गई विराट कोहली की रूचि क्रिकेट की तरफ और बढती ही गयी। विराट की प्रारम्भिक शिक्षा विशाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली से हुई थी जहाँ इन्होंने 8वीं तक पढ़ाई की और फिर इसके बाद उनका नाम दिल्ली के सेवियर कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल,पश्चिम विहार में करा दिया गया जहाँ पढ़ाई के साथ-साथ उनके खेल पर विशेष ध्यान दिया जाता है। 

विराट की क्रिकेट में रूचि देखकर उनके पिता ने इनको क्रिकेट की अच्छे से तैयारी करने के लिए प्रेरित किया और जब विराट कोहली नौ साल के थे तब ही दिल्ली के प्रसिद्ध क्रिकेट कोच राजकुमार शर्मा के मार्गदर्शन में क्रिकेट स्पोर्टस क्लब में इनका एडमिशन करा दिया। कोच राजकुमार शर्मा के मार्गदर्शन में विराट कोहली क्रिकेट की बारीकियों को अच्छी तरह से समझने लगे। विराट का ध्यान पढ़ाई की तरफ कम ही था इस वजह से उन्होंने केवल 12वीं तक ही शिक्षा प्राप्त की है। 12वीं पास कर लेने के बाद विराट कोहली ने पढाई छोड़ दी और अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर लगा दिया।

विराट कोहली का क्रिकेट करियर

विराट कोहली के क्रिकेट करियर को हमने आपको अच्छे से समझाने के लिए 2 भागों घरेलू क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाँट दिया है:

घरेलू क्रिकेट में शुरूआत –

विराट कोहली ने कोच और मेंटर राजकुमार शर्मा के गाइडेंस में 1998 से क्रिकेट की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। साल 2002 में विराट कोहली ने अंदर-15 टीम में अपना डेब्यू किया। इस समय विराट ने पॉली उमरीगर टूर्नामेंट में 5 पारियों में सबसे ज़्यादा 172 रन बनाकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इसके बाद साल 2003-04 में विराट का अंडर-17 टीम में भी सिलेक्शन हो गया। इस समय विराट विजय मर्चेंट ट्रॉफी का हिस्सा बने और उनके शानदार प्रदर्शन के चलते टीम ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी जीत ली। जुलाई 2006 में विराट कोहली अंडर-19 टीम का हिस्सा बने और टीम को इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए भेजा गया। तब टीम इंग्लैंड से भी सीरीज जीत कर आई। दिसंबर 2006 में विराट कोहली दिल्ली की तरफ से कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी खेलने गये। इसी समय उनके जीवन की एक बड़ी घटना घटी।

18 दिसंबर 2006 को विराट के पिता प्रेमनाथ कोहली का निधन हो गया। पिता के देहांत के एक दिन बाद विराट कर्नाटक के खिलाफ मैच खेले और उन्होंने उन मैच में 90 रनों की पारी खेली। खेल खत्म होने के बाद वह सीधा अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए गए। इस खबर के कारण विराट कोहली सबकी नजरों में आ गए। 

 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुरूआत –

 विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 18 अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ दांबुला स्टेडियम (श्रीलंका) में वनडे मैच से हुई। इस डेब्यू मैच में तो विराट कोहली ज्यादा कुछ खास नही कर पाए, इस मैच में उन्होंने 22 बॉल पे 12 रन बना पाए थे। विराट कोहली का 12 जून 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी 20 डेब्यू हुआ और 20 जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू हुआ। विराट कोहली ने 2022 तक, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 71 शतक बनाए हैं- 27 शतक टेस्ट क्रिकेट में, 43 शतक वनडे में और 1 शतक T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में।

 आईपीएल की शुरूआत – 

विराट कोहली के आईपीएल करियर की शुरूआत साल 2008 में राँयल चेलेंजर्स, बैंगलोर (आरसीबी) टीम के साथ हुआ, तब उन्हें बीस लाख रूपये मे खरीदा गया था। विराट कोहली आज भी आरसीबी की तरफ से ही खेलते हैं। इस साल के आईपीएल के 13 मैचों में विराट ने 165 रन ही बनाये थे और उनकी टीम बाहर हो गयी। लेकिन 2009 के आईपीएल में विराट कोहली ने अपनी टीम आरसीबी को फाइनल तक पहुँचाया लेकिन वे डेक्कन चार्जर्स टीम से फाइनल हार गये। लेकिन इसके बाद विराट कोहली के खेल में सुधार हुआ और 2013 के आईपीएल मैच में इन्होने 16 मैचों में 45 के एवरेज से 634 रन बनाये। विराट कोहली को 2023 के आईपीएल के लिए RCB टीम ने 15 करोड़ रूपये में खरीदा है।

विराट कोहली के रिकॉर्ड वन डे, टेस्ट मैच, आईपीएल

क्रिकेट प्रारूपकुल मैचपारीसेंचुरीकुल रनउच्चतम स्कोरस्ट्राइकरेट
टेस्ट10618027819525455.49
वन-डे271262461280918393.77
टी-2011510704008122137.97
आईपीएल22321556624113129.15
Virat Kohli Biography in Hindi

One Day Record – 

  • विराट कोहली के नाम पर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा तेज 8,000, 9,000, 10,000, 11,000 और 12,000 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड (world record) दर्ज है।
  • सचिन तेंदुलकर के बाद वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज विराट कोहली ही हैं।
  • 2011 के वनडे विश्व कप डेब्यू में शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।
  • साल 2015 के वनडे वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान टीम के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाडी बने।
  • विराट कोहली ने अभी तक 271 वनडे मैच में 12809 रन बनाये हैं।
  • मात्र 22 साल की उम्र में 2 ओडीआई में 100 रन बनाने वाले विराट कोहली तीसरे भारतीय क्रिकेटर बने।

Test Cricket Records – 

विराट कोहली साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैच की सीरीज में छह बार 200 रन बनाने वाले पहले खिलाडी बने। इस सीरिज में 2818 रन बनाकर भारत की तरफ से एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी बने। विराट कोहल ने अभी तक 106 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 8,195 रन बनाये हैं।

IPL Records –  

22 अप्रैल 2021 को कोहली आईपीएल इतिहास में 6000 आईपीएल रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने। विराट कोहली के आईपीएल मैच की पूरी लिस्ट आगे दी गयी है:

साल आईपीएल मैचरन 
200813165
200916246
201016307
201116557
201216364
201316634
201414359
201516505
201616973
201710308
201814530
201914464
202015466
202115405
202216341
Virat Kohli Biography in Hindi। आईपीएल रेकॉर्ड्स

विराट कोहली को सम्मान/पुरस्कार

2012पीपुल चॉइस अवार्ड फॉर फेवरेट क्रिकेटर
2012आईसीसी ओडीआई प्लयेर ऑफ दी इयर अवार्ड
2012आईसीसी ओडीआई टीम ऑफ दी इयर अवार्ड
2013अर्जुन अवार्ड फॉर क्रिकेट
2014आईसीसी ओडीआई टीम ऑफ दी इयर अवार्ड
2016आईसीसी ओडीआई टीम ऑफ दी इयर अवार्ड
2017सीएनएन-आईबीएन इंडियन ऑफ दी इयर
2017आईसीसी ओडीआई टीम ऑफ दी इयर अवार्ड
2017आईसीसी ओडीआई प्लयेर ऑफ दी इयर अवार्ड
2017पद्मश्री अवार्ड
2017सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी
2017बर्मी आर्मी क्लब की ओर से वर्ष का बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी
2018सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी
2018मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार
2018राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार
2019  विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर 
2020  दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार
Virat Kohli Biography in Hindi

विराट कोहली की कुल संपत्ति – Virat Kohli Net Worth in Hindi

विराट कोहली की एक दिन की कमाई करीबन 5,76923 रुपए है। एक सफ्ताह की कमाई करीबन 28,84,615 लाख, महीने की 1,25,00,000 रुपये और एक साल की कमाई करीबन 15 करोड़ है। विराट कोहली की कुल संपत्ति 2023 तक 130 मिलियन डॉलर है।

विराट कोहली Gf, Affairs और शादी

विराट कोहली साल 2013 से बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को डेट कर रहे थे, इन्होनें 11 दिसंबर 2017 में अनुष्का से शादी कर ली। विराट और अनुष्का शर्मा की एक बेटी भी है जिसका जन्म 11 जनवरी 2021 में हुआ था, बेटी का नाम वामिका है।

विराट कोहली के विवाद और घटनाएं

विराट कोहली ने एक बार एक मैच में हाथों की बीच की उंगली को जनता की ओर करके दिखा दिया था जो कि बड़ा विवाद का कारण बन गया था क्योंकि यह क्रिकेट के नियमों के खिलाफ माना जाता है, इस हरकत की वजह से विराट कोहली को मैच का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा जुर्माने के तौर पर भरना पड़ा था। विराट कोहली और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का विवाद भी काफी चर्चा में रहा, साल 2021 के अंत में विराट कोहली ने टी20 की कप्तानी छोड़ी थी और सौरव गांगुली ने कहा था कि उन्होंने विराट को खुद टी20 की कप्तानी छोड़ने से मना किया था। लेकिन एक प्रेस कांफ्रेंस में विराट ने इस बात का खंडन किया कि सौरव गांगुली ने उन्हें कभी भी टी20 की कप्तानी छोड़ने से मना नहीं किया, इसके बाद यह स्टेटमेंट विवादों में आ गया था।

यह भी पढ़े:-

FAQ,s

  • Q: विराट कोहली का जन्म कहां हुआ था?

    Ans – नई दिल्ली, भारत

  • Q- विराट कोहली का जन्म कब हुआ?

    Ans – 5 नवंबर 1988

  • Q: विराट कोहली की 1 दिन की कमाई कितनी है?

    Ans – विराट कोहली की एक दिन की कमाई करीबन 5,760000 रुपए है।

  • Q: विराट कोहली की सालाना कमाई कितनी है?

    Ans – 15 करोड़ रुपए है।

  • Q- विराट कोहली की कुल संपत्ति कितनी है?

    Ans – 127 मिलियन डॉलर यानी 1047 करोड़ रुपए है।

  • Q: विराट कोहली की बेटी का नाम क्या है?

    Ans – वामिका

  • Q: विराट कोहली की पत्नी का नाम क्या है?

    Ans – विराट कोहली की पत्नी का नाम अनुष्का शर्मा है।

  • Q- विराट कोहली के टोटल शतक कितने है?

    Ans – वन डे में 46 शतक, T 20 में 1 और टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक है।

  • Q: विराट कोहली का घर (मकान) कहां है?

    Ans – विराट कोहली का घर गुड़गांव और वर्ली (मुंबई) में स्थित हैं।

  • Q: विराट कोहली की जाती क्या है?

    Ans – भारत में कोहली गोत्र, खत्री समाज का एक अनुभाग है। इसलिए कोहली भारतीय और स्विस-जर्मन उपनाम है और दोनों जगहों के इस उपनाम में कोई सीधा नहीं है। (खत्री) ये एक उपजाति है जो भारत में कोहली गोत्र, खत्री समाज का एक अनुभाग है।

निष्कर्ष –

में आशा करता हूं कि आज का भारतीय पुरुष क्रिकेटर विराट कोहली का जीवन परिचय, जन्म, उम्र, शादी, पत्नी, क्रिकेट करियर, जाति, शिक्षा, नेट वर्थ (Indian Male Cricketer Virat Kohli Biography, Birth, Age, Marriage, Wife, Cricket Career, Caste, Education, Net Worth)? जरूर पसंद आया होगा.

दोस्तो में हमेशा पूरा प्रयास और काफी रिसर्च करके लेख के द्वारा सभी पाठको तक जानकारी पहुंचता हूं. मेरा हमेशा यही प्रयास रहता है कि कोई भी पाठक मेरी हिंदी नोट की पोस्ट को पढ़े और संतुष्ट होकर जाए ताकि पाठको को दूसरे वेबसाइट या कोई भी सोशल मीडिया साइट्स पर जाना नही पड़े, एक ही लेख में पूरी जानकारी मिल जाए.

आज के लेख Virat Kohli Ka Jivan Parichay या Virat Kohli ki Jivni से संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न भेजे आपकी पूरी मदद की जाएगी. आपके दोस्त या परिचित भी ऐसी जानकारी जानने के इच्छुक हो तो कृपया आर्टिकल को सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, टेलीग्राम, व्हाट्सएप आदि को शेयर करें। Thank For Reading Virat Kohli Biography in Hindi.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *