मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करे । Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare

मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करे । Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare

नमस्कार दोस्तो, अंग्रेजी कीवर्ड से हिंदी Typing करना सीखे, आज की पोस्ट मे आपको यह बताया है कि मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करे ? । How to type Hindi in mobile keyboard ? की पूरी इनफॉर्मेशन हिंदी भाषा में बताई गई है.
Internet ओर Science के समय मे Technology का क्या महत्व है आप अच्छे से जानते हैं.
Android Mobile Phone में हिंदी टाइपिंग थोड़ा कठिन होता है इसलित आज हम Gboard Engilsh Keyword यूज कर हिंदी में लिखना सिखाएंगे.
हिंदी keyboard से हिंदी Type करना बहुत मुश्किल होता है, इसलिए आज आपको GBoard English Keyboard से हिंदी Type करना सिखाएंगे.

G board क्या है?

G Board एक गूगल द्वारा जारी किया गया Keyboard है जिसका उपयोग Typing के लिए यूज करते है.
Gboard का उपयोग सभी मोबाइल फोन Android, IOS यूजर्स कर सकते हैं.
यह आपको गूगल पर 4.5 Ratting, 28MB और 1B+ Downloading के साथ उपलब्ध है.

Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare

एंड्रॉयड स्मार्टफोन फोन में हिंदी टाइपिंग के लिए आपको GBoard ऐप को Play Store से Download करना होगा, चलिए Step By Step समझते है –
Step 1- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से G Board App को Download करे.
Step 2- G Board App डाउनलोड करने के बाद ऐप को इंस्टॉल करे.
Step 3- अब आपके सामने Enable in Settings का ऑप्शन नजर आएगा, Enable in Settings पर क्लिक करे.
स्टेप 4- उसके बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर Gboard On /off का ओपसन नजर आयेगा आपको option पर क्लिक करना है.


Step 5- उसके बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर Select Input Method का आँपसन नजर आऐगा उस पर क्लिक करना है.
Step 6- Select Input Method पर क्लिक करते ही नीचे दो आंप्सन नजर आऐंगे पहला Gboard ओर दूसरा Touch Pal आपको Gboard वाले आंप्सन पर क्लिक करना है को चालू कर लेना है.


Step 7- उसके बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमे सबसे उपर Settings ओर Settings के नीचे Language (भाषा) का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करें.
Step 8- Language वाले ऑप्शन मे आपको abc-हिंदी आपको यही सिलेक्ट करना है.

Step 9 – अब आपको कुछ नही करना है बस आपको बैक करना है.
Step10- अब आपकी स्क्रीन पर Gboard वाला Keyboard नजर आएगा जिसमे आपको abc-हिंदी पर क्लिक करना है.
Step 11- अब आपका Keyboard तैयार है, अब आप English में Type कर हिंदी मे कुछ भी लिख सकते है जो bahut ही आसान है.

यह भी पढ़ें :-

  • Chrome Browser history cache और Cookie Delete कैसे करे ?

Gboard- The Google Keyboard की विशेषताएं ?

Gboard मोबाइल में हिंदी टाइपिंग के साथ कुछ और भी सुविधाएं उपलब्ध कराता है चलिए निमानुसार समझते है –
• Gboard टाइपिंग की गति अधिक तेज होती है.
• अन्य कीबोर्ड की तरह यह भी Emojis, GIFs उपलब्ध कराता है.
• तेजी से Emoji सर्च कर सकते है.
• Gboard मे आप बोलकर भी टाइपिंग कर सकते हो.
• यह एक विश्वनीय टाइपिंग ऐप है जिसको गूगल ने जारी किया है.

निष्कर्ष –

हम आशा है कि हमारी आधिकारिक वेबसाइट HindiNote -Tech in Hindi (हिंदी नोट) मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करे ? । How to type Hindi in mobile keyboard ? जरूर पसंद आई होगी । मेरा हमेशा यही प्रयास रहता है कि पाठकों को अच्छे से अच्छे लेख पूरी तरह रिसर्च करके जानकारी प्रदान की जाएं ताकि पाठकों को दूसरे Site या ineternet पर उस आर्टिकल के संदर्भ में खोजने की आवश्यकता नही पड़े.

इससे साइट पर आने वाले पाठकों की समय की भी बचत होगी और एक ही आर्टिकल में पूरी जानकारी मिल जाएं. अगर फिर भी आपके मन में कोई आर्टिकल को लेकर प्रश्न हो तो कृपया आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं आपकी हेल्प की जाएगी. यदि आपको मेरी वेबसाइट HindiNote Tech in Hindi के इस article से कुछ सीखने को मिला तो कृपया आर्टिकल को सभी सोशल नेटवर्क जैसे Facebook, Whatsapp, Instagram, Teligram पर शेयर कीजिए, आपका दिन शुभ हो, धन्यवाद ।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *