शैफाली वर्मा का जीवन परिचय, आयु, पति, शादी, जन्म, क्रिकेट करियर, Shafali Verma Biography in Hindi

शैफाली वर्मा का जीवन परिचय, आयु, पति, शादी, जन्म, क्रिकेट करियर, Shafali Verma Biography in Hindi

लेख में भारतीय महिला क्रिकेटर शैफाली वर्मा का जीवन परिचय, जन्म, क्रिकेट करियर, सम्मान, उम्र, शिक्षा, शादी, पति, जाति (Indian Woman Cricketer Shafali Verma Biography, Marriage, Husband, Caste, Birth, Cricket Career, Honors, Education) के बारे में बताया गया है।

शेफाली वर्मा के जन्म से अभी तक के जीवन के बारे में सटीक जानकारी देने वाला हूं, शैफाली वर्मा का प्रारंभिक जीवन कैसा रहा, उनकी शिक्षा कहां पर हुई, कैसे हुई और शैफाली वर्मा ने खेल जगत में कदम कब रखा, कैसे शैफाली वर्मा के क्रिकेट कैरियर की शुरुआत हुई, अभी तक शैफाली वर्मा के रिकॉर्ड, पुरस्कार/सम्मान उनके जीवन में आए उतार-चढ़ाव के बारे में विस्तार से बताऊंगा।

चलिए आपके अमूल्य समय को ज्यादा ना दवा कर आज का यह लेख शैफाली वर्मा जीवनी शुरू करते हैं।

क्रिकेटर शेफाली वर्मा का परिचय Shafali Verma Biography In Hindi

शेफाली वर्मा एक युवा और कुशल भारतीय क्रिकेटर (बल्लेबाज) हैं जिनका जन्म 28 जनवरी 2004 को हरियाणा राज्य के रोहतक जिले में हुआ था, शेफाली के पिता संजीव वर्मा पेशे से जौहरी हैं और माता प्रवीण बाला एक गृहणी हैं।शेफाली के पिता को भी क्रिकेट का शौक रहा है जिस वजह से यह शौक शेफाली ने आगे बढ़ाया और आज पूरे विश्व में अपनी एक छाप छोड़ी है, 17 साल की उम्र में, शेफाली महिला ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय क्रिकेटर बनीं। शैफाली के दो भाई भी हैं, एक उससे छोटा और एक उससे बड़ा। उनके बड़े भाई साहिल वर्मा भी क्रिकेट खेलते हैं। 

Shafali Verma Biography In Hindi Age, Height, Husband, Image, Cast, Birthday, Net Worth

नामशैफाली वर्मा (Shafali Verma)
पूरा नामशैफाली संजीव वर्मा
पेशाभारतीय महिला क्रिकेटर (ओपनर बल्लेबाज)
जन्म28 जनवरी 2004
जन्म स्थानरोहतक, हरियाणा (भारत)
आयु19 साल (2023 तक)
धर्महिंदू
जातिवर्मा
पति/शादीअविवाहित
हाइट 5 फीट 4 इंच
राष्ट्रीयताभारतीय
माताप्रवीण बाला
पितासंजीव वर्मा
भाईसाहिल वर्मा
जर्सी नंबर17
कोचअश्वनी कुमार
राशिकुंभ
अवार्ड2020 में आईसीसी महिला वन-डे इंटरनेशन टीम ऑफ द ईयर
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू 24 सितंबर 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ T 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया, इसके बाद 16 जून 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू और 27 जून 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ वन डे डेब्यू किया
आंखकाली
बालकाले
शिक्षा12 वी (Shiv Nadar School, Noida)
रुचि तैराकी (Swimming)
पसंदीदा क्रिकेटर
(Favourite Cricketer)
मिताली राज
बैटिंग का तरीकादाएं हाथ
गेंदबाजीराइट हैंड मीडियम फास्ट
इंस्टाग्राम प्रोफाइल Shafali Verma
Shafali Verma Biography in Hindi

शैफाली वर्मा का प्रारंभिक जीवन Early life of Shafali Verma

भारतीय महिला क्रिकेटर शैफाली की प्रारंभिक पढाई मनदीप सीनियर सेकंडरी स्कूल (Mandeep Senior Secondary School, Rohtak) से हुई है। बचपन से ही शैफाली का क्रिकेट खेलने का बहुत शौक रहा है। शैफाली ने एक बार सचिन तेंदुलकर को रोहतक के स्टेडियम में एक रणजी मैच में खेलते हुए देखा था जहाँ से उनको क्रिकेट और अच्छे से खेलने की प्रेरणा मिली। लड़कों के बीच में भी शैफाली खेल सके इसके लिए उनके पिता ने शैफाली के बाल लड़कों के जैसे कटवा दिए। एक बार वे उनके भाई की जगह पर क्लब में क्रिकेट खेलने चली गईं जहाँ उनकी शानदार बल्लेबाजी के कारण उन्हें खूब सराहना मिली और उस मैच में वे मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतकर घर लौंटी। पिता ने 9 साल की उम्र में ही शैफाली को एक अच्छी प्रोफेशनल एकेडमी में एडमिशन दिला दिया।

शेफाली वर्मा का परिवार

शेफाली वर्मा के परिवार में कुल चार सदस्य हैं। Shefali Verma की फैमिली में शेफाली वर्मा, माता पिता, भाई और बहन है। इनके पिता का नाम संजीव वर्मा है, जो एक दुकानदार है । इनकी माता का नाम प्रवीण बाला है जो एक गृहणी है । इनकी एक छोटी बहन नैंसी वर्मा और एक भाई राहुल वर्मा है ।

शैफाली वर्मा का क्रिकेट करियर Cricket career of Shafali Verma

हमने आपकी सुविधा के लिए शैफाली वर्मा के क्रिकेट करियर को 2 भागों घरेलू और इंटरनेशन क्रिकेट करियर में बाँट दिया है –

शैफाली वर्मा डोमेस्टिक(घरेलू) क्रिकेट करियर Shafali Verma Domestic Cricket Career

अपने शानदार खेल प्रदर्शन और प्रोफेशनल ट्रेनिंग की बदौलत शैफाली ने बहुत जल्दी ही हरियाणा की घरेलू महिला क्रिकेट टीम अंडर-16 में जगह बना ली। 2018 में अंडर-16 के एक मैच में हरियाणा की ओर से खेलते हुए शैफाली ने नागालैंड टीम के खिलाफ 56 गेंदों में 128 रनों की पारी खेली। ये पारी उनकी ज़िंदगी का टर्निंग पॉइंट रहा इसके बाद इन्होने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। इसके बाद उन्हें वीमेन मिनी आईपीएल IPL 2020 में वेलोसिटी की टीम में खेलने का मौका मिला, इस टीम की कप्तान मिताली राज थीं। मिताली राज की कप्तानी में शैफाली ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया और वेलोसिटी की टीम फाइनल तक पहुंचने में सफल रही लेकिन हरमनप्रीत कौर की टीम सुपरनोवा से इनकी टीम को हार का सामना करना पड़ गया। 

शैफाली वर्मा इंटरनेशन क्रिकेट करियर Shafali Verma International Cricket Career

शैफाली वर्मा की बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते उन्हें जल्द ही भारतीय टीम में भी जगह मिल गयी और सन 24 सितम्बर, 2019 को 15 साल की उम्र में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला T20 मैच में खेलने का मौका मिला। सबसे अच्छी बात यह रही कि यह 2019 की यह सीरिज भारत ने जीत ली थी।
 साल 2019 में ही शैफाली ने वेस्टइंडीज के साथ खेली गयी पांच T-20 सीरिज के एक मैच में अर्धशतक लगाकर एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया था। फिर इसके बाद शैफाली वर्मा का सिलेक्शन 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्व कप के लिए हो गया। वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के लिए भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शैफाली को रॉक स्टार (rock star) नाम दिया। 

ऑस्ट्रेलिया में हुए इस टी 20 वर्ल्ड कप में 161 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाते हुए शेफाली वर्ल्ड कप में तीसरी सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी। मई 2021 में, उन्हें इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारत के टेस्ट और महिला एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में नामित किया गया था। 16 जून 2021 को, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शेफाली को जगह मिली और 27 जून 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में, जुलाई 2022 में, इंग्लैंड के बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम में सिलेक्शन हुआ।

हाल ही में, 13 फरवरी 2023 को हुई पहली महिला प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में शेफाली वर्मा को दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए 2 करोंड़ रूपये देकर खरीदा है।

शैफाली वर्मा की उपलब्धियां Achievements of Shafali Verma

  • शैफाली, T20 अंतर्राष्ट्रीय मैच 2019 में, 15 साल की उम्र में खेलने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय महिला बन गईं।  
  • शेफाली वर्मा मात्र 15 साल की उम्र में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़कर, सबसे कम उम्र में अर्धशतक बनाने वाली क्रिकेटर बनी। सचिन ने 16 साल की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया था।
  • जून 2021 में, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी 20) में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी बनीं।
  • शेफाली वर्मा के नेतृत्व में वर्ष 2023 में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड कप में, भारत ने अंडर-19 का महिला विश्व कप जीता।
  • वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शैफाली को ‘रॉक स्टार’ नाम दिया था।

शैफाली वर्मा को सम्मान/पुरस्कार Honors and Awards to Shafali Verma

बीबीसी स्पोर्ट सेरेमनी में शैफाली वर्मा को इमर्जिंग प्लेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा 2020 में आईसीसी महिला वन-डे इंटरनेशनल टीम ऑफ द ईयर अवार्ड से भी सम्मानित। 2023 में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड कप चैम्पियन।

Shafali Verma Net Worth in Hindi – शैफाली वर्मा की कमाई/संपत्ति

शेफाली वर्मा की कुल नेटवर्थ लगभग ₹11करोड़ के आसपास बताई जा रही है। उनकी मासिक आय ₹1 लाख से ज्यादा की है। ब्रांड एंडोर्समेंट और एडवर्टाइजमेंट के जरीये शेफाली वर्मा प्रति वर्ष ₹50 लाख से ज्यादा पैसे कमाती हैं। 

शैफाली वर्मा के पति Shafali Verma Husband

भारतीय क्रिकेटर शैफाली वर्मा अभी अविवाहित हैं। अगर आने वाले समय में शेफाली वर्मा शादी करेगी तो आपको इसी पोस्ट में Shafali Verma की शादी, पति की पूरी जानकारी जोड़ दी जावेगी।

शैफाली वर्मा की फोटो Shafali Verma Photo

93dcb53fa19cc51dc7c5e82447550faa
Shafali Verma Photos । क्रिकेटर शफली वर्मा फोटो
IMG 20230225 102650
शैफाली वर्मा के फोटो

रिलेटेड पोस्ट:-

FAQ,s

  • Q: Shafali Verma का संबंध किस खेल से है?

    Ans – शफली (Shafali Verma) वर्मा का संबंध क्रिकेट (Cricket) से है।

  • Q: क्रिकेटर शैफाली वर्मा किस राज्य की है?

    Ans – रोहतक, हरियाणा (भारत)।

  • Q: शेफाली वर्मा की आयू कितनी है?

    Ans – महिला क्रिकेटर शैफाली वर्मा की उम्र 19 साल है।

  • Q: शेफाली वर्मा (Shafali Verma) शादीशुधा है या अविवाहित

    Ans – शैफाली वर्मा अभी अविवाहित (Unmarride) है।

  • Q: शैफाली के पति का नाम क्या है?

    Ans – अविवाहित।

निष्कर्ष –

आज के Hindinote ब्लॉग के इस लेख, शैफाली वर्मा का जीवन परिचय, पति, आयु, शादी, जन्म, जाति, बॉयफ्रेंड, प्रेमी (Shafali Verma Biography, Husband, Age, Marriage, Birth, Caste, Boyfriend) पसंद आया होगा, में हमेशा पूरा प्रयास और काफी रिसर्च करके लेख के द्वारा सभी पाठको तक जानकारी पहुंचता हूं ताकि किसी भी यूजर्स को जो हमारी HindiNote वेबसाइट पर जिस जानकारी के लिए आए हैं, आपको वो जानकारी मिले और उससे संतुष्ट होकर जाए ताकि दूसरी वेबसाइट पर जाकर सर्च न करना पड़े।

Shafali Verma Ka Jivan Parichay, लेख से आपको जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर फिर भी आपके दिमाग में कोई कन्फ्यूजन हो तो इस आर्टिकल- भारतीय महिला क्रिकेट शफाली (शेफाली) का जीवन परिचय (जीवनी), के सबसे नीचे एक स्मृति कमेंट बॉक्स होगा उसमें आर्टिकल से संबंधित प्रश्न और अपना email डालकर कमेंट करे, आपकी पूरी मदद की जाएगी।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *