एमबीए क्या है, एमबीए कैसे करें? What is MBA in Hindi

एमबीए क्या है, एमबीए कैसे करें? What is MBA in Hindi

आज के लेख में एमबीए क्या है, एमबीए कैसे करें? (What is MBA, how to do MBA) की जानकारी हिंदी में बताई गई है।

दोस्तों क्या आप जानते हैं एमबीए क्या है एमबीए कैसे करें अगर आप नही जानते कि MBA Kya Hai, MBA kaise Kare तो कोई बात नहीं। आज आपकों MBA Full Form, MBA Karne Ke Fayde, MBA Ki Fees, MBA Course Kitne Sal Me Hota Hai, MBA Course Kya Hota Hai की विस्तार पूर्वक एमबीए की पूरी जानकारी बताएंगे।

एमबीए क्या है – What is MBA in Hindi

MBA Kya Hai : एमबीए एक 2 साल में पूरा होने वाला पोस्टग्रेजुएट कोर्स है। MBA के Course में मार्केटिंग और मैनेजमेंट के बारे में सिखाया जाता है। MBA का पूरा नाम मैनेजमेंट ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन होता है। MBA का फुल फॉर्म Management of Business Administration होता है। MBA कोर्स करने के पहले प्रवेश पाने के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 50% होना जरूरी होता है।

MBA एक पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम कॉर्पोरेट भारत ही नहीं पूरी दुनिया में प्रमुख रूप से प्रबंधकीय स्तर पर जॉब के अनेक अवसर उपलब्ध करवाता है। MBA भारत के सबसे लोकप्रिय Post Graduate Course में से एक है। इसमें मैथ्स, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स आदि सभी स्ट्रीम्स के स्टूडेंट एमबीए में अपना करियर बना सकते है।

अगर आप लगातार बिना गैफ दिए एमबीए कोर्स करते है तो एमबीए कोर्स को आप दो साल में पूरा कर सकते हो। एमबीए कोर्स को चार अलग अलग सेमेस्टर में बांटा गया है। इसके अलावा कुछ प्राइवेट संस्थान भी है जो एक साल के पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM) प्रोग्राम भी प्रदान करते है। 

MBA का मतलब मास्टर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन, दो साल का मास्टर डिग्री कोर्स होता है। यह मैनेजमेंट की फील्ड में विद्यार्थी को कई सारे करियर विकल्प प्रदान करता है। इस एमबीए कोर्स में आपको बिज़नेस करने के तरीके जैसे बिज़नेस का मैनेजमेंट, बिजनेस की मार्केटिंग, बिज़नेस की स्किल के बारे में सिखाया जाता है। अगर आप भी बिजनेस मैन बनकर खूब सारा पैसा कमाना चाहते है तो एमबीए कोर्स कर सकते हैं। MBA में आपकों एक बेहतर बिजनेसमैन बनने के तरीकों के बारे में बताया जाता है।

एमबीए कैसे करें – How to do MBA in Hindi

MBA Kaise Kare : एमबीए करने के लिए New MBA Course में Admission, MBA एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित है जिसके बाद GD-PI राउंड होता है। एमबीए करने के लिए एमबीए कोर्स में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम से स्नातक (ग्रेजुएट) की डिग्री में पचास पर्सेंट नंबर होना जरूरी है। आपको बता दे कि भारत के कुछ निजी कॉलेज बिना एंट्रेंस परीक्षा के भी MBA का कोर्स करने की सुविधा देते है।

MBA Course Details in Hindi : एमबीए दो साल की एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है, जिसे आप ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद कर सकते हो। हर कॉलेज की अलग अलग फीस होती है, आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेंगे फीस भी उसी के हिसाब से रहेगी। वैसे एक अंदाजे से जजमेंट लगाए तो यह फीस करीबन 2 लाख से 15-20 लाख तक हो सकती है।

BSF क्या है, इसकी तैयारी कैसे करें? बीएसएफ की पूरी जानकारी और भर्ती प्रक्रिया

एमबीए का फुल फॉर्म इन हिंदी

MBA Full Form in Hindi: MBA का पूरा नाम हिंदी में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशनहोता है। MBA का अंग्रेजी यानी इंग्लिश में फुल फॉर्म Master of Business Administration होता है।

एमबीए के लिए योग्यता – Qualification for MBA in Hindi

MBA Ke Liye Qualifications : आपको बता दे कि – एमबीए कोर्स करने के लिए जरूरी योग्यता या पात्रता मानदंड प्रत्येक कॉलेज के अलग अलग होते है। लेकिन ज्यादातर कॉलेज में एमबीए के लिए योग्यता (Qualification for MBA) लगभग मिलती-जुलती रहती है।

  • छात्रों को MBA करने के लिए उन्हें किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन में न्यूनतम अंक 50 प्रतिशत होनी चाहिए।
  • SC/ST वालों के लिए न्यूनतम अंक 45 प्रितिशत अंक लाने चाहिए। छात्रों को MBA में एडमिशन लेने के लिए MBA की प्रवेश परीक्षा देने आवश्यक है।
  • जो छात्र एमबीए में प्रवेश चाहता है उसे किसी भी सरकारी और निजी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी प्रकार की स्ट्रीम में ग्रेजुएशन पूरा किया हुआ हो।
  • इसके अलावा अंतिम साल के ग्रेजुएट उम्मीदवार भी MBA कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए पात्र है, लेकिन परन्तु इसके लिए उन्हें संस्थान से निर्धारित अवधि के भीतर ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने का प्रमाण देना होता है।
  • हर यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट की एंट्रेंस एग्जाम भिन्न भिन्न होती है। इसमें अच्छे अंको से पास होने पर ही एमबीए उम्मीदवार अच्छा यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट में प्रवेश मिलेगा।

एमबीए कोर्स कितने साल का होता है

MBA 2 वर्ष का कोर्स होता है जिसमे छात्र को मैनेजमेंट के सभी सब्जेक्ट सिखाने के साथ साथ किसी एक विषय का एक्सपर्ट बनाया जाता है। पहले साल में MBA करने वाले छात्र को मैनेजमेंट के सभी विषयो का नॉलेज दिया जाता है।

एमबीए में प्रवेश – MBA Admission in Hindi

MBA Me Admission Kaise Le : MBA में ज्वाइन होने के लिए छात्र को एंट्रेंस एग्जाम को पूरा करना होता है। इसमें ध्यान देने वाली बात है कि यह सभी कॉलेजों के लिए जरूरी नहीं होता है। भारत में कुछ कॉलेज ऐसे है जो बिना एंट्रेंस एग्जाम के जरूरी योग्यता और सर्टिफिकेशन के आधार पर भी एडमिशन ले लेते हैं। अगर आप एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एमबीए में दाखिला लेना चाहते हैं तो पहले आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है।

MBA में एडमिशन ज्यादातर अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा (All India Entrance Exams) के माध्यम से होता है, जो इस प्रकार हैं –

  • ATN
  • MAT
  • XAT
  • CAT
  • MAT
  • CMA
  • TGM

Note – उक्त दिए गए सभी एंट्रेंस एग्जाम में से GMAT और CAT एग्जाम भारत के सभी कॉलेजेस में मान्य होता है। एमबीए एंट्रेंस परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर छात्रों को कॉलेज मिलते है। जो अंक उक्त परीक्षा में प्राप्त होते यह विभिन्न कॉलेजेस में प्रवेश के लिए मान्य होता है है।

इन एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन का शुल्क 1600 से लेकर 2600 रूपये तक हो सकता है। कुछ निजी कॉलेज ऐसे भी होते है जहाँ आप बिना Entrance Exams दिए भी एडमिशन ले सकते है।

Related Post – SHO Kya Hota Hai – SHO Full Form in Hindi

MBA के प्रकार – Types of MBA in Hindi

MBA Ke Prakar : वर्तमान में MBA के भारत में मुख्यता 6 प्रकार के कोर्स उपलब्ध हैं। एमबीए के 6 कोर्स में मेनेजमेंट कोर्सेज की तैयारी कराई जाती है। MBA Ke Prakar निम्न है –

क्रमांक MBA CoursesStudents Duration
1One Year Full Time MBAWorking Experience Professionals1 Year
2Executive MBAExperience Level 1-2 Years
3Full-Time MBAFull Time Students2 Year
4Distance MBAWorking Professionals 2 Year
5Online MBAWorking Professionals1-4 Year
6MBA Integrated CourseFull Time Students5 Year

दोस्तों अगर आप 12 महीने का मैनेजमेंट कोर्स करना के इच्छुक है तो उसके लिए पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM) को Select कर सकते है।

मिताली राज का जीवन परिचय, जन्म, क्रिकेट करियर, सम्मान, उम्र, शिक्षा, शादी, पति, जाति

एमबीए सिलेबस – MBA Syllabus in Hindi

MBA पाठ्यक्रम 2 साल का कार्यक्रम है जिसे 4 सेमेस्टर में बांटा गया है। एमबीए के सिलेबस में 1साल 2 सेमेस्टर होते हैं। प्रत्येक सेमेस्टर के अंत में परीक्षा होती है। शुरू के तीन सेमेस्टर में पढ़ाया जाता है, लास्ट यानी चौथे सेमेस्टर में बड़ी कंपनियों में काम दिया जाता है जिसे पूरा करना होता है।

सामान्य विषयों के लिए Syllabus आपको आगे बताया गया है। जो निम्न है –

MBA 1st Semester subjects

  • Principles of Accounting
  • Tools and Framework of Decision Making
  • Quantitative Methods and Statistics
  • Business Communication and Soft Skills
  • Organizational Behaviour 1
  • Corporate Social Responsibility
  • Microeconomics
  • Principles of Marketing Management

MBA Semester II Syllabus:

  • Operation Management
  • Economic Environment of Business
  • Marketing Research
  • Financial Management
  • Management of Information System
  • Organization Effectiveness and Change
  • Management Accounting
  • Management Science

MBA Semester III Syllabus

  • Strategic Analysis
  • Legal Environment of Business
  • Elective Course
  • Business Ethics & Corporate Social Responsibility

MBA Semester IV Syllabus

  • Project Study
  • International Business Environment
  • Strategic Management
  • Elective Course

एमबीए विषय – MBA Subjects in Hindi

MBA करने से पहले हमको पता होना चाहिए कि MBA करने वाले छात्रों को अपने दूसरे साल में Specialization के अनुसार ही MBA Courses का सेलेक्ट करना पड़ता है। चलिए जानते है कुछ प्रमुख एमबीए डिग्री कोर्स के बारे में लिस्ट –

  • Human Resource
  • Supply Chain Management
  • Health Care Management
  • Information Technology (IT)
  • Banking
  • Rural Management
  • Agribusiness Management
  • Marketing Management
  • Finance

एमबीए की फीस – MBA Fees in Hindi

जानिए MBA Me Kitni Fees Lagti Hai : एमबीए करने के लिए एमबीए फीस हर कॉलेजेस और यूनिवर्सिटीस की अलग अलग होती है। इसके अलावा सरकारी Collage में MBA Course की फीस प्राइवेट कॉलेज की तुलना मे अधिक लगती है। चलिए एमबीए करने में कितना पैसा लगता है या MBA Fees की जानकारी निम्नानुसार जानिए –

  • भारत के माने हुए कॉलेज नागपुर, रोहतक, जम्मू, अमृतसर से MBA Course इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (IIM) करते है तो इनमे आपकी फीस लगभग 11-16 लाख रूपये तक रहेगी है।
  • इसके अलावा सरकारी कॉलेजेस में एमबीए कोर्स करने के लिए लगभग फीस 3 से 21 लाख रूपये तक हो सकता है।
  • निजी कॉलेजे में MBA Fees करीबन 8 लाख से 28 लाख तक लगती है।
  • MBA में एडमिशन के लिए होने वाली एग्जाम (Entrance Exam) को पास कर लेते हैं, तो आपको सरकारी कॉलेज में आसानी से दाखिला मिल जाता है, इसके अलावा Entrance Exam Clear कर लेने पर आपकी निजी कॉलेज में कम शुल्क लगती है।

Related Post – Police Kaise Bane? । MP Police Ki Taiyari Kaise Kare

एमबीए के लिए कॉलेज – College for MBA in Hindi

  • IIM Ahmedabad – Indian Institute of Management
  • IIM Bangalore – Indian Institute of Management
  • IIM Indore – Indian Institute of Management
  • IIM Calcutta – Indian Institute of Management
  • FMS Delhi
  • IIM Kozhikode – Indian Institute of Management
  • IIM Lucknow – Indian Institute of Management
  • NITIE Mumbai – National Institute of Industrial Engineering
  • SJMSOM IIT Bombay
  • DMS IIT Delhi
  • VGSOM IIT Kharagpur
  • IIM Tiruchirappalli – Indian Institute of Management
  • DoMS IIT Madras

डिस्टेंस लर्निंग से एमबीए – MBA from Distance Learning

आपको बता दे कि, MBA Distance Education एक 2 वर्ष का ही पोस्टग्रेजुएशन मैनेजमेंट कोर्स होता है। जो विद्यार्थी Continue MBA कोर्स करने में सक्षम नही होते है उनके लिए डिस्टेंस एमबीए कोर्स सबसे उपयुक्त है। कुछ कॉलेजेस CAT, MAT, XAT, और ATMA आदि एंट्रेंस एग्जाम में स्टूडेंट्स की परफॉरमेंस के आधार MBA दूरस्थ शिक्षा में प्रवेश भी प्रदान करते है। जबकि कुछ कॉलेज ऐसे होते है जो बिना एंट्रेंस परीक्षा के भी एमबीए डिस्टेंस लर्निंग कोर्स के लिए एडमिशन दे देते है।

एमबीए करने के फायदे – Benefits of doing MBA in Hindi

जो छात्र बिजनेस और मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहता है उसके लिए एमबीएस से अच्छा कोई प्लेटफार्म नहीं हो सकता है।

एमबीए में कैरियर बनाने के लिए एमबीए बिजनेस और मैनेजमेंट के क्षेत्र में प्रोफेशनल डिग्री प्रदान करता है जिसके चलते अच्छी कंपनियों में काम करने के टेंडर भी मिलने लगते है।

इसमें आपकों हमेशा अच्छा पैकेज/सैलरी मिलती है। अच्छी कंपनी में अच्छी नौकरी एवं अच्छी तनख्वाह के साथ-साथ सम्मान भी मिलता है। इसके अलावा एमबीए करने में विद्यार्थी के Management Skills और leadership skills को विकसित किया जाता है।

जिस प्रकार टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा है उसी तर्ज पर एक एमबीए स्टूडेंट को भी भी तैयार किया जाता है ताकि एमबीए कर चुका स्टूडेंट अपने कैरियर में काफ़ी डिमोटिवेट या फैल ना हो सके।

एमबीए कोर्स में मार्केट की पूरी नॉलेज दी जाती है, जिसके आधार पर विद्यार्थी अपना खुद का बिजनेस शुरू कर अपना कैरियर बना सकता है।

Related Post – सीबीएसई क्या है, इसके कार्य क्या है? – What is CBSE in Hindi

एमबीए में सैलरी – Salary in MBA in Hindi

एमबीए में सैलरी कितनी मिलती है इस सवाल का जवाब जानना हर छात्र जानना चाहता होगा जो एमबीए करना चाहता है । एमबीए के कोर्स करने के बाद सैलरी पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करती है कि आपको जो जॉब मिली है वो किस रैंक की है।

एमबीए में सैलेरी शुरूआत में कम मिलती है। जैसे जैसे पुरानी होती जाती है उस हिसाब यानी Work Experience के हिसाब से सैलेरी भी बढ़ती जाती है।

चलिए जानते है एमबीए में कितनी तनख्वा मिलती है अलग अलग रैंक के हिसाब से –

  • HR Manager – 7.2 लाख प्रतिवर्ष
  • Marketing Manager – 8.4 लाख प्रतिवर्ष
  • Operations Manager – 7.6 लाख प्रतिवर्ष
  • Financial Analyst – 4.6 लाख प्रतिवर्ष
  • Senior Business Analyst – 9.6 लाख प्रतिवर्ष

MP Police Constable Old (Previous) Paper 2016 PDF Download

एमबीए में कैरियर – Career in MBA in Hindi

एमबीए करने बाद आपको जॉब के लिए बहुत से विकल्प मिल जाते हैं, जिनमें से कुछ इस प्रकार है

  • Operation Manager (ऑपरेशन मैनेजर)
  • Marketing Manager (मार्केटिंग मैनेजर)
  • Business analyst (बिज़नेस एनालिस्ट)
  • Business Consultant (बिज़नेस कंसलटेंट)
  • Finance Manager (फाइनेंस मैनेजर)
  • Financial Advisor (फाइनेंसियल एडवाइजर)
  • IT Manager (आईटी मैनेजर)
  • HR Manager (एचआर मैनेजर)

Related Post- पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन में अंतर क्या है? 

निष्कर्ष –

HindiNote पर दी गई MBA Ki Jankari सीखने से सीखने को मिला होगा। आशा है कि आपको MBA Kya Hai Puri Jankari, MBA Ki Fees Kitni, MBA Karne Ke Fayde, MBA Ka Matlab, MBA Kitne Years Ka Hota, MBA Chai Wala की जानकारी समझ में आ गई होगी।

आप से निवेदन है कि इस जानकारी – एमबीए (M.B.A Full Form) फुल फॉर्म, सिलेबस, प्रवेश, शुल्क, परीक्षा, टॉप कॉलेज, नौकरियां, MBA कितने साल का है, को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप पर शेयर करें। धन्यवाद आपका कैरियर उन्नति भरा हो।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *