नमस्कार दोस्तों! हमारी आधिकारिक वेबसाइट HindiNote पर आपका स्वागत है। आज के हिंदी भाषा लेख में BharatPe Runs क्या है, Reedom कैसे करें? की पूरी जानकारी बताई गई है। BharatPe कंपनी का नाम तो आपने सुना ही होगा और आपको यह भी पता होगा कि Google Play Store पर भारत पे एप उपलब्ध है। अगर आप Bharatpe App इस्तेमाल करते है तो अच्छी बात है अगर अभी तक आपने Bharatpe पर अकाउंट नही बनाया है तो आज आप को यहां पर BharatPe Runs क्या है?, के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएंगी। अगर आप Bharatpe App पर पहली बार अकाउंट बना रहे है तो उसका एक अलग आर्टिकल हमारी वेबसाइट पर मिल जायेगा जिसमे आपको BharatPe App क्या है, इस्तेमाल कैसे करें? की पूरी जानकारी दी गई है.
आज के लेख में Bharatpe Runs क्या है?, BharatPe Runs Reedom कैसे करें?, BharatPe Runs Terms and Conditions in Hindi?, BharatPe Runs लेप्स होते है या नहीं?, BharatPe 1 Run कितने रूपये के बराबर होते है?, BharatPe Runs शॉपिंग कैसे करें?, BharatPe Runs इस्तेमाल कैसे करें?, के बारे में हिंदी में जानकारी बताई गई है। हमारे यूट्यूब चैनल पर कुछ लोगो ने कमेंट किया था कि भारत पे एप पर जो हमको Runs मिलते है, उसके बारे में एक लेख लिखे इन्ही सभी बातो को ध्यान में रखकर आज के लेख में BharatPe Runs से संबंधित आपकी सभी समस्याओं का समाधान होने वाला है।
BharatPe App आज भारत में काफी फैमस एप बन चुका है जो दूसरे एप जैसे PhonePe, Google Pay, Paytm जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर दे रहा है साथ ही इसमें ट्रांजेक्शन पर Bonus Runs के रूप में व रैफरल पर भी काफी अच्छे Runs देते है, इन Runs को हम रिचार्ज और शॉपिंग में इस्तेमाल कर सकते है।
Runs को आप रूपये में कन्वर्ट कर सकते हो।
BharatPe Runs क्या है?
BharatPe Runs एक रुपया ही होता है लेकिन इसे Runs का नाम दे दिया गया है।
1Runs = 25 पैसा होता है मतलब Bharatpe की एक Runs की कीमत 25 पैसे के बराबर होती है। 4 Runs का 1 रुपया के बराबर होता है।
BharatPe Runs Terms and Conditions in Hindi?
नियम और शर्तें के बारे में जान लेते है। Bharatpe App पर हमको जो Runs मिलते है उनकी नियम और शर्तें कुछ इस प्रकार है जिनको हम एक एक करके समझते है। निम्न Question और Answer के द्वारा नियम और शर्तें को जानते है जैसे – भारत पे Runs Reedom कैसे करें?, BHARAT PE Runs कैसे मिलते है?, BharatPe Runs Expired Date क्या है?
BharatPe Runs Reedom कैसे करें?
भारत पे Runs को आप रुपए में कन्वर्ट कर डायरेक्ट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते। BharatPe Runs Reedom Terms and Condition के अनुसार आप Runs का इस्तेमाल Recharges/bills में कर सकते हो जैसे – Fastag, Recharge, Electricity Bill, Broadband Recharge, DTH, Piped Gas, Watar Bill, LPG Cylender आदि।
एक बार में अगर आप Rs 500 का रिचार्ज करते है तो इसमें आपके 10% Runs एड हो जायेंगे यानी आपका 500 रूपये का रिचार्ज मात्रा 450 में हो जायेगा बाकी 50 रूपये के Runs जोड़ दिए जायेंगे। 500 रूपये के इस रिचार्ज में आपको 200 Runs जोड़ दिए जायेंगे, 200Runs=50रुपया होता है जो Rs 500 का 10% है।
आप चाहे कितने का भी रिचार्ज करो एक बार में आप 10% Runs का इस्तेमाल कर सकते है।
BharatPe फ्री शॉपिंग-
भारत पे एप पर आपको कुछ ऑनलाइन शॉपिंग का ऑप्शन भी मिल जाता है। इसमें आपको अपनी जेब से एक पैसा खर्च नही करना है। इसमें आप एक टी शर्ट, एक कैप, एक क्रिकेट bat, छोटा और बड़ा दोनो साइज का और एक टैबलेट कीमत करीब 20,000 रूपये की फ्री मे ले सकते हो, बस आपके पास BharatPe Runs होना चाहिए।
कितने Runs में किस चीज की शॉपिंग और किस स्तिथि में कर सकते है, चलिए विस्तार से जानते है –
Cricket Jersey –
अगर आपके BharatPe अकाउंट में 1100 Runs हो तो आप एक क्रिकेट जर्सी ऑनलाइन ऑर्डर कर होम डिलीवरी करवा सकते हो। इस जर्सी पर इंडियन क्रिकेटर Rohit Sharma, KL Rahul, Jasprit Bumrah, Ravindra Jadeja, Suresh Raina, Mohammed Shami जो भी क्रिकेटर को आप पसंद करते हो उसके नाम की जर्सी मंगवा सकते हो।
Leather Cricket Ball –
इस क्रिकेट बॉल को खरीदने के लिए आपको 1100 Runs की जरूरत पड़ेगी। इसमें आपको इंडियन क्रिकेटर Rohit Sharma, KL Rahul, Jasprit Bumrah, Ravindra Jadeja, Suresh Raina, Mohammed Shami के ऑटोग्राफ मिलेंगे।
Cricket Ball (Non Leather)-
यह क्रिकेट की एक साधारण बाल है जिसमे आपको इंडियन क्रिकेटर Rohit Sharma, KL Rahul, Jasprit Bumrah, Ravindra Jadeja, Suresh Raina, Mohammed Shami के ऑटोग्राफ मिलेंगे। इसे खरीदने के लिए आपको 550Runs की जरूरत पड़ेगी।
Miniature Bat 15inch-
यह एक क्रिकेट खेलने का बल्ला है जिसे हम Bat बोलते है, यह छोटी साइज 15 इंच का है और इसे खरीदने के लिए आपको 500 Runs की जरूरत पड़ेगी। इस क्रिकेट Bat पर आपको इंडियन क्रिकेटर Rohit Sharma, KL Rahul, Jasprit Bumrah, Ravindra Jadeja, Suresh Raina, Mohammed Shami के ऑटोग्राफ भी लिखा हुआ आएगा।
Free Size Cap –
इस कैप (टोपी) को खरींदने के लिए आपको 500Runs की जरूरत पड़ेगी। इस कैप पर आपको इंडियन क्रिकेटर Rohit Sharma, KL Rahul, Jasprit Bumrah, Ravindra Jadeja, Suresh Raina, Mohammed Shami के ऑटोग्राफ भी लिखे हुए मिलेंगे।
Full Size Bat (34 inch)-
इसे खरीदने के लिए आपको 2000 Runs की जरूरत पड़ेगी। इस पर आपको इंडियन क्रिकेटर Rohit Sharma, KL Rahul, Jasprit Bumrah, Ravindra Jadeja, Suresh Raina, Mohammed Shami, Shreyas Iyer, Yujvendra Chahal, Subhman Gill के सिग्नेचर मिलेंगे।
Lenovo M10 Tablet –
यह एक मोबाइल जैसा टैबलेट है, जिसकी साइज 10.2 inch, 1920X1200 Display, प्रोसेसर Snapdragon 450, 3Gb RAM, 32 Storage और कीबोर्ड भी सपोर्ट करेगा। इसे खरीदने के लिए आपको 75000 Runs की जरूरत पड़ेगी।
अगर आप इसे ऑर्डर करते है तो 7 दिवस के अंदर आपके पते पर पहुंचा दिया जाता है।
Terms and Condition – उक्त सभी वस्तु को ऑर्डर करने के लिए आपको 20 कस्टमर के साथ लेनदेन करना पड़ेगा।
यह भी पढें:-
भारत पे एप क्या है, भारत पे एप इस्तेमाल कैसे करे?
भारत पे सुरक्षित है या नहीं, जानिये नियम औऱ शर्तो के बारे में?
BharatPe Se Loan Kaise Le । भारत पर लोन कैसे ले
BharatPe Runs कैसे कमाएं?
इस कंपनी की Runs Terms and Condition के अनुसार आप निम्न प्रकार के मैथड के अनुसार ट्रांसफर करने पर आप BharatPe Runs कमा सकते है –
- QR CODE – अगर आप क्यूआर कोड के द्वारा लेनदेन करते है तो आपको BharatPe Runs मिलते है।
- Interest Account – अगर आप आपके इंटरेस्ट अकाउंट मे Qr द्वारा या डायरेक्ट पैसा डालते है या निकालते है तो भी आपको Runs मिलते है।
- Xtraincome Card – भारत पे ATM के द्वारा पैसा निकालने पर भी आपको Runs मिलते है। Xtraincome कार्ड द्वारा रुपए 20,000 निकालने पर आपको 40 Runs मिलते है।
- Refer – अगर आप BharatPe लिंक अपने दोस्तों को शेयर करते हो और वो आपकी लिंक द्वारा भारत पे एप पर अकाउंट बनाते है तो आपको बोनस के रूप में 1000 Runs मिलते है।
- Predict Cricket Match- Bharatpe पर मैच प्रिडिक्शन का ऑप्शन दिया गया है अगर आप कोई मैच पर प्रेडिक्ट करते हो और आपका प्रेडिक्ट सही जाता है तो इस कंडीशन में भी BharatPe आपको 100 Runs देता है।
BharatPe Runs Expired
जब BharatPe कंपनी लॉन्च हुई थी तब Runs Expire जैसी कोई नियम और शर्तें लागू नही थी, यानी पहले BharatPe Runs की Expired Date नही थी, अगर आप Runs को इस्तेमाल नही करते थे तब भी Runs Expire नही होते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है।
1 अप्रैल 2021 से Bharatpe Runs Terms and conditions में नया नियम आ गया है। अब आपके Runs सुरक्षित नहीं है। अब हर 6 महीने में Runs Expire हो जायेंगे। ये नया नियम 1अप्रैल 2021से लागू होता है।
BharatPe कंपनी के नियम मे ये भी लिखा है कि अगर आप 6 माह अवधि मे Runs का इस्तेमाल नही करते तो इसके लिए कंपनी जवाबदार नही होगी, आपके Runs 0 हो जायेंगे।
FAQ,s
-
BharatPe Runs Convert होता है या नहीं?
होता है।
-
BharatPe Runs क्या होता है?
BharatPe Runs एक रुपया ही होता है लेकिन इसे Runs का नाम दे दिया गया है, 1Runs = 25 पैसा होता है मतलब Bharatpe की एक Runs की कीमत 25 पैसे के बराबर होती है, 4 Runs का 1 रुपया के बराबर होता है।
-
क्या भारत पे Runs एक्सपायर होते है?
हाँ, हर 6 महीने में एक्सपायर होते है।
-
BharatPe Runs Reedom कैसे करते है?
BharatPe Runs डायरेक्ट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं होते लेकिन किसी भी प्रकार के रिचार्ज के माध्यम से या क्रिकेट Bat, Tablate, T – shirts, Cap को ऑनलाइन घर मंगवा कर भी हम Runs इस्तेमाल कर सकते है।
आज क्या सीखा-
मुझे आशा है कि हमारी वेबसाइट Hindinote – Tech in Hindi का यह लेख “BharatPe Runs क्या है, Reedom कैसे करें?” जरूर पसंद आई होगी. में हमेशा यही कोशिश करता हूं कि पाठकों को अच्छे से अच्छे लेख पूरी तरह रिसर्च करके जानकारी प्रदान की जाएं ताकि पाठकों को दूसरे Site या ineternet में उस आर्टिकल के संदर्भ में खोजने की आवश्यकता नही हैं.
इससे साइट पर आने वाले पाठकों की समय की भी बचत होगी और एक ही आर्टिकल में पूरी जानकारी मिल जाएं. अगर फिर भी आपके मन में कोई आर्टिकल को लेकर कोई प्रश्न हो तो आप आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं आपकी हेल्प की जाएगी.
My name is JP Meena. I am the founder and owner of this blog. Information like Technology, Internet, Bank And Finance, Loan, Business, Computer, Laptop, Android Smart Phone, Education, Gk, Biography and Essay is given on this blog