आज आपको, भारत सरकार के बजट एप के बारे में जानकारी बताने जा रहा हूं, लेख में बजट ऐप क्या है, केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप इस्तमाल कैसे करें? की पूरी जानकारी हिंदी भाषा में बताऊंगा.
नमस्कार दोस्तों HindiNote वेबसाइट पर आपका स्वागत है, यह लेख पूरी तरह रिसर्च और जानकारी एकत्रित कर आपके लिए तैयार किया गया है.
दोस्तों हर साल भारत का बजट पेश किया जाता है लेकिन देश आजाद हुआ तब से अब तक सरकार द्वारा कोई ऐसा ऑनलाइन App लॉन्च नही किया गया था जिसका इस्तेमाल कर हम अपने मोबाइल से Budget की जानकारी देख सके. हालांकि हर देश की अपनी अपनी एक ऑफिशियल वेबसाइट होती है जिसके द्वारा आप जानकारी देख सकते हो लेकिन वर्ष 2021 में भारतीय केंद्र सरकार ने कुछ अलग किया है.
आपके दिमाग में केंद्रीय बजट (Union Budget) से संबंधित कुछ प्रश्न जरूर आते होंगे जैसे कि Union Budget App Kya hai, Union Budgey App Istemal Kaise kare. Union Budget Mobile App क्या है और इस्तेमाल कैसे करें.
उक्त सभी प्रश्नों के उत्तर आपको नीचे लेख में बताने जा रहे हैं, चलिए आपके अमूल्य समय को ज्यादा ना ग्वाकर आज का लेख शुरू करते हैं.
बजट एप (Budget App) क्या है?
बजट एप (Budget App) एक मोबाइल एप्लीकेशन होती है जिसको किसी भी देश की सरकार द्वारा लॉन्च किया जाता है ताकि जनता अपने मोबाइल फोन में इस एप्लीकेशन को इंस्टाल कर बजट के बारे में जानकारी पा सके. यह ऐप एक सरकारी आप होता है जिस पर बजट की जानकारियां अपलोड की जाती हैं.
बजट एप हर राज्य का अलग अलग भी हो सकता है, हर वर्ष राज्यो का भी बजट पेश किया जाता है. अब ये राज्य सरकार के उपर निर्भर करता है की वो अपना ऑफिशियल State Budget App लॉन्च करे या ना करें.
लेकिन आज हम बात कर रहे है भारत के केंद्रीय मोबाइल बजट एप के बारे में.
Union Budget Mobile App क्या है?
यूनियन बजट मोबाइल एप का मतलब केंद्रीय बजट मोबाइल एप होता है. इस बजट एप पर केंद्र सरकार द्वारा किस योजना में कितना पैसा खर्च होना है या आने वाले समय में किस शासकीय कार्य के लिए कितना पैसा सरकार खर्च करेगी उसका पूरा विवरण Union Budget App पर अपलोड किया जाता है, जिससे माध्यम से आम जनता इस मोबाइल एप का इस्तेमाल कर आसानी से देश के बजट की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकती है.
आज हम भारत के केंद्रीय बजट एप के बारे में जानेंगे.
Indian Union Budget Mobile App क्या है?
यह भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया एक सरकारी Mobile Budget App है, यह एप 6 जनवरी 2021 को भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया, इस एप को आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं, यह वर्तमान में प्लेस्टोर पर 1.0.1 वर्जन में उपलब्ध है.
Union Budget, Government Off India मोबाइल एप खासियत आप निम्न चार्ट के द्वारा समझ सकते हो-
मालिक | Government of india |
लांच दिनांक | 06/01/2021 |
Downloading | 100,000+ |
रेटिंग | 4.1* |
Union Budget Mobile App इस्तेमाल कैसे करें?
अगर आप भी केंद्रीय बजट मोबाइल एप का इस्तेमाल करना चाहते तो निम्न स्टेप को फॉलो कर आप बड़ी आसानी से इस एप पर जानकारियां पढ़ सकते हैं या Budget App PDF 2021 File Download भी कर सकते हो.
सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर पर जाए और Union Budget टाइप कर इंटर प्रेस करें.
- सबसे उपर आपकी मोबाइल स्क्रीन पर यह एप दिखाई देगा जैसा की आप नीचे फोटो के द्वारा समझ सकते हो-
- इस एप को आपको इंस्टाल करना है, इंस्टाल करने के बाद Open पर क्लिक करें.जैसे ही आप यूनियन बजट मोबाइल एप ओपन करेंगे तो आपकी मोबाइल स्क्रीन पर नया डैशबोर्ड खुलकर सामने आ जाएगा, यहां आपको राइट साइट में सबसे नीचे एक Enter का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें, जैसा की आप नीचे दिए गए फोटो में देख सकते हो-
- अब आपकी स्क्रीन पर केंद्र सरकार के बजट का पूरा विवरण फोल्डर के हिसाब से दिखाई देगा. लेकिन यह विवरण आपको अंग्रेजी में दिखेगा.
- अब आपको लेफ्ट साइड पर Language (भाषा) का ऑप्शन दिखाई देगा जिसके सामने पहले से इंग्लिश लिखा हुआ मिलेगा.
- अब आपको English पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे, पहला इंग्लिश और दूसरा हिंदी, एप जिस भाषा में बजट एप पर जानकारियां देखना चाहते है उस पर क्लिक करें, जैसे में आपको आज हिंदी पर क्लिक करके आगे की प्रोसेस बताता हूं.
- अब उसी के सामने सन का ऑप्शन नजर आएगा आप जिस वर्ष का बजट देखना चाहते हैं उस वर्ष को सेलेक्ट करें, जैसे की में आपको बताने के लिए 2021-2022 सेलेक्ट कर लेता हूं. जैसा कि आप फोटो में देख सकते हो.
- इस प्रकार आप एप को इस्तेमाल कर सकते हैं, अब आपको बताएंगे की बजट में क्या क्या जानकारी रहती है और Budget PDF Download कैसे कर सकते हैं.
Budget Mobile App में क्या क्या जानकारी रहती हैं?
इस एप को जब आप ओपन करोगे तो निम्न जानकारियां आपकी स्क्रीन पर फोल्डर के हिसाब से दिखाई देगी जो निम्नानुसार है –
- बजट पत्रों का संछिप्त परिचय 2021
- मुख्य विशेषताएं
- बजट भाषण
- बजट एक नजर में
- वार्षिक वित्तीय विवरण
- वित्त विधेयक
- उपबंधो का व्याख्यात्मक ज्ञापन
- प्राप्ति बजट
- व्यय की रूप रेखा
- व्यय बजट
- अनुदानों की मांगें
- बृहद आर्थिक रूपरेखा विवरण
- मध्यावधिक राजकोषीय नीति विवरण
- निर्गम परिणाम रूपरेखा 2021-22
- 2020-2021 घोषणाओं के कार्यान्वयन की स्थिति
- सीमा अधिसूचनाएं
उक्त लिस्ट में से कोई भी जानकारी देखने के लिए उसी फोल्डर पर क्लिक करें, पूरा विवरण खुलकर आपके सामने आ जाएगा. PDF में इनफॉर्मेशन की जानकारी हम नीचे वाली हेडिंग के पैराग्राफ में बताने जा रहे हैं.
Budget PDF 2022 Download –
अगर उक्त जानकारी में से कोई जानकारी की Pdf file Download करना है तो आपको जिस फोल्डर की जानकारी डाउनलोड करना चाहते है तो आपको निम्न स्टेप फॉलो करना पड़ेगा –
- सबसे पहले उस फोल्डर पर क्लिक करें जिस फोल्डर की जानकारी आपको पीडीएफ फाइल में डाउनलोड करना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर पूरा विवरण आ जायेगा.
- अब आपको सबसे उपर राइट कॉर्नर पर थ्री डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
- जैसे ही आप थ्री डॉट पर क्लिक करेंगे आपके सामने पांच ऑप्शन दिखाई देंगे.
- उक्त पांचों ऑप्शन में से आपको तीसरे स्थान पर नजर आ रहे Download पर क्लिक करें.
- जैसे ही आप डाउनलोड पर क्लिक करोगे कुछ आई सेकंड में Budget information की Budget Pdf file download हो जाएगी.
इस प्रकार आप Union Budget Mobile App 2021 को Download कर Use कर सकते हो और केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए Budget की फाइल डाउनलोड कर सकते हो.
यह भी पढें:- Sandesh App क्या है, Sandesh App download और Use कैसे करें?
निष्कर्ष –
दोस्तों में आशा करता हूं कि आज का यह लेख Budget App kya hai, Union Budget Mobile App Use kaise kare? जरूर पसंद आया होगा.
में पूरा पूरा प्रयास और काफी रिसर्च कर लेख के द्वारा जानकारी सभी पाठको तक पहुंचता हूं.
मेरा हमेशा यही प्रयास रहता है कि कोई भी पाठक मेरी हिंडिनोट की पोस्ट को पढ़े और संतुष्ट होकर जाए ताकि पाठको को दूसरे वेबसाइट या कोई भी सोशल मीडिया साइट्स पर जाना नही पड़े, एक ही लेख में पूरी जानकारी मिल जाए. इसके अलावा अगर आज के लेख से संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न भेजे आपकी पूरी मदद की जाएगी. आपके दोस्त या परिचित भी ऐसी जानकारी जानने के इच्छुक हो तो कृपया आर्टिकल को सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, टेलीग्राम, व्हाट्सएप आदि.
My name is JP Meena. I am the founder and owner of this blog. Information like Technology, Internet, Bank And Finance, Loan, Business, Computer, Laptop, Android Smart Phone, Education, Gk, Biography and Essay is given on this blog