आज आपको Generatepress Theme Post Tags Hide Kaise Kare, जेनरेटप्रेस पर पोस्ट टैग छुपाएं, के बारे में बताने जा रहे है। Generatepress Theme: Remove Or Hide Post Tags, Categories, Meta Tags, Post Date, Author information in Hindi।
उक्त सभी टॉपिक्स को इस आर्टिकल में कवर किया जाएगा ताकि आपको अलग अलग आर्टिकल पर जाना नही पड़ेगा।
नमस्कार दोस्तों, HindiNote ब्लॉग पर आपका स्वागत है, अगर आप एक ब्लॉगर है और नया नया ब्लॉग बनाया है, उक्त पहले पैराग्राफ वाले सभी सवालों के जवाब Internet पर सर्च करते होंगे। WordPress पर जब हम एक Domain Buy कर, Hosting Buy कर वेबसाइट बना लेते है लेकिन वेबसाइट पर एक अच्छा Theme इस्तेमाल कर डिजाइन करना काफी मुश्किल होता है।
अगर आप वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट Generatepress Theme (जेनरेटप्रेस थीम) इस्तेमाल करते है तो यकीनन मानिए ये लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है।
Generatepress Theme Custmization करना ज्यादा मुस्किल नही है लेकिन कुछ ऐसी चीजे है, जो स्क्रीन पर दिखाई देती है अगर हम उनको छिपाना या हटाना चाहे तो ऐसी कोई सेटिंग्स जेनरेटप्रेस थीम में नही दी गई है।
आपको निराश होने की जरूरत नहीं है आज हम आपके लिए ऐसी ट्रिक लेकर आए है जिससे आप टैग्स, डेट, ऑथर, कैटेगरी कुछ ही सेकंड में हाइड कर सकते हैं।
चलिए अब हम एक एक टॉपिक्स को विस्तार पूर्वक समझाते है।
जेनरेटप्रेस थीम पोस्ट टैग कैसे छिपाएं?
Generatepress Theme Post Tags Hide करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि अगर हमारी वेबसाइट का कोई आर्टिकल रैंक करता है तो दूसरे Blogger भी आपकी पोस्ट में से आर्टिकल देख कर अपने आर्टिकल पोस्ट की Tags में जोड़ देंगे जिससे हो सकता है हमारा आर्टिकल गूगल फर्स्ट पेज के फर्स्ट नंबर से फिसल कर नीचे आ जाए। इसलिए Post Tags Hide करना चाहिए। टैग्स छिपाते कैसे है चलिए आपको समझाते है।
सबसे पहले आप अपना WordPress Dashboard ओपन करे डैशबोर्ड पर आपके सामने सभी सेटिंग्स खुलकर सामने आ जाएगी।
अब आपको Appearance का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें, जैसे ही आप अपीयरेंस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Free Generatepress Theme के 6 ऑप्शन दिखाई देंगे।
पहला Themes, दूसरा Customize, तीसरा Widgets, चौथा Menus, पांचवा Generatepress, छठा Theme Editor।
अब आपको दूसरे स्थान पर नजर आ रहे Customize वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहा आपको एक तरफ आपका ब्लॉग दिखाई देगा और दूसरी तरफ सभी Customize वाली सेटिंग्स।
अब सेटिंग्स में सबसे नीचे Additional CSS का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें। यह पहले से कुछ लिखा हुआ मिलेगा उसको Remove कर दे।
इस CSS CODE को कॉपी कर वहा PAST कर दे जो कि नीचे दिया गया है
उक्त Css कोड को Past करने के बाद Publish बटन पर क्लिक करें, इतना करने के बाद आपकी पोस्ट के नीचे दिखाई देने वाला Tags Hide हो जायेगा।
इस प्रकार आप बड़ी आसानी से Generatepress Post Tags Hide कर सकते हो।
जेनरेटप्रेस थीम से पोस्ट डेट को कैसे छिपाएं/हटाएं?
How to Hide/remove post date from Generatepress theme?, अगर आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट के नीचे या उपर दिखाई देने वाले Date (दिनांक) को छिपाना चाहते है तो आपको वही काम दोबारा से करना है जो आपने Generatepress Theme Post Tags Hide में किया था।
इसमें आपको नीचे दिया गया Css Code कॉपी कर पेस्ट करना है और Publish कर देना है,
इतना करने के बाद आपकी Blog Post से Date Remove/Hide हो जायेगी।
जेनरेटप्रेस थीम पर पोस्ट कैटेगरी कैसे छिपाएं?
How to Hide Post catagories from generatepress theme in Hindi, जेनरेटप्रेस थीम से पोस्ट कैटेगरी छिपाने या हटाने के लिए ये फॉलो करें WordPress Dashboard>Appearance>Customize>Additional Css।
एडिशनल सीएसएस मे जाकर आपको नीचे दिया गया कोड कॉपी करके अपने ब्लॉग एडीशनल सीएसएस में जोड़ देना है।
इस प्रकार उक्त css code जोड़कर आप कैटेगरी छिपा सकते हो।
जेनरेटप्रेस थीम से पोस्ट ऑथर को कैसे छुपाएं या हटाएं?
How to hide or remove Post Author from Generatepress Theme in Hindi?, जेनरेटप्रेस थीम से पोस्ट ऑथर को कैसे छुपाएं या हटाने के लिए आपको ये स्टेप फॉलो करें –
WordPress Dashboard>Appearance>Customize>Additional Css
एडिशनल सीएसएस ओपन करने के बाद नीचे दिया गया css code inter करें?
/* Remove meta data */
.entry-meta .byline,
इतना करने के बाद Publish Button पर क्लिक करें, इस प्रकार आपकी पोस्ट से Author Remove/Hide हो जायेगा।
जेनरेटप्रेस थीम पर पोस्ट टैग, तिथि, श्रेणियां, लेखक को कैसे छिपाएं?
अगर आप Free Generatepress Theme पर पोस्ट के नीचे या उपर दिखाई देने वाले पोस्ट टैग्स, श्रेणियां, दिनांक, ऑथर को एक साथ छिपाना चाहते है तो निम्न स्टेप को फॉलो करें।
WordPress Dashboard>Appearance>Customize>Additional Css।
एडिशनल सीएसएस में नीचे दिया गया css code को Past कर Publish बटन पर क्लिक करें।
इस प्रकार आप उक्त Post Tags, Categaries, Date, Author को हटा या छिपा सकते हो।
यह भी पढ़ें :-
- WordPress Admin Email Change Kaise Karen
- How To Change Hostinger Server Location in Hindi
- Top 10 Best Web Hosting Companies in india in Hindi
- एक अच्छा डोमेन नाम कैसे चुनें
- Top Search Engine in The World in Hindi
आज क्या सीखा-
मुझे आशा है कि हमारी वेबसाइट HindiNote webisie यह लेख “जेनरेटप्रेस थीम से पोस्ट टैग, कैटेगरी, तिथि, लेखक को कैसे छिपाएं या हटाएं?, (How to Hide or Remove Post Tags, Categaries, Date, Author from Generatepress Theme)” जरूर पसंद आई होगी। में हमेशा यही कोशिश करता हूं वेबसाइट पर आने वाले सभी पाठकों को अच्छे से अच्छे लेख पूरी तरह रिसर्च करके जानकारी प्रदान की जाएं ताकि पाठकों को दूसरे Site या ineternet में उस आर्टिकल के संदर्भ में खोजने की आवश्यकता नही पड़े।
इससे साइट पर आने वाले पाठकों की समय की भी बचत होगी और एक ही आर्टिकल में पूरी जानकारी मिल जाएं.,अगर फिर भी आपके मन में कोई आर्टिकल को लेकर कोई प्रश्न हो तो आप आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं आपकी हेल्प की जाएगी। यदि आपको मेरी वेबसाइट HindiNote के इस Article से कुछ सीखने को मिला तो कृपया आर्टिकल को सभी सोशल नेटवर्क जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम पर आर्टिकल लिंक शेयर करें। धन्यवाद।
My name is JP Meena. I am the founder and owner of this blog. Information like Technology, Internet, Bank And Finance, Loan, Business, Computer, Laptop, Android Smart Phone, Education, Gk, Biography and Essay is given on this blog
very informative article. thank you much for sharing with us. i have search for this for my website. after read this i have satisfied and apply in my blog.
Thanks
अच्छी जानकारी है