जय श्री राम – भगवान श्री राम ने सतयुग में इक बार माता सीता को कलयुग में होने वाली घटनाओं के बारे में बताया था। आज के लेख में Ramchandra Keh Gaye Siya Se Aisa Kalyug Aayega के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा । कलयुग कैसा होगा चलिए जानते है।
एक बार की बात है जब अचनाक माता सीता ने भगवान राम से पूछा कि है प्रभु कलयुग कैसा होगा, कैसी घटनाएं होंगी कलयुग में में जानना चाहती हूं। तभी भगवान श्री राम बोले है सीते आज में तुम्हे कलयुग में होने वाली समस्त घटनाओं के बारे में बताता हूं सुनो –
“हे रामचन्द्र कह गए सिया से ऐसा कलजूग आएगा हंस चुगेगा दाना दुनका कौआ मोती खायेगा” “धरम भी होगा कर्म भी होगा लेकिन शरम नही होगी बात बात पे मात पिता को बेटा आँख दिखायेगा हे रामचन्द्र कह गए सिया से” “राजा और प्रजा दोनों में होगी निसदिन खेचातानी कदम कदम पर करेंगे दोनों अपनी अपनी मनमानी मनमानी हे जिसके हाथ में होगी लाठी भैस वही ले जायेगा हंस चुगेगा दाना दुनका कौआ मोती खायेगा हे रामचन्द्र कह गए सिया से” “सुनो सिया कलजुग में काला धन और काले मन होंगे काले मन होंगे चोर उच्चके नगर सेठ और प्रभु भक्त निर्धन होंगे. जो होगा लोभी और भोगी ओ जोगी कहलायेगा हंस चुगेगा दाना दुनका कौआ मोती खायेगा हे रामचन्द्र कह गए सिया से” “मंदिर सुना सुना होगा भरी होगी मधुशाला हां मधुशाला पिता के संग संग भरी सभा में नाचेगी घर की बाला घर की बाला कैसे कन्यादान पिता ही कन्या का धन खायेगा हंस चुगेगा दाना दुनका कौआ मोती खायेगा हे रामचन्द्र कह गए सिया से” “हे मुरख की प्रीत बुरी जुये की जित बुरी बुरे संग बैठ तेरे भागे रे भागे हे काजल की कोठडी में कितना जतन करो काजल का दाग भाई लागे रे लागे”
अर्थात : श्री राम ने कहा था की कलियुग मे जो व्यक्ति चापलूस होगा चतुर होगा वो मजे करेगा और जो व्यक्ति साधारण और ईमानदार होगा वो गरीब ही रहेगा। कलियुग मे कालेधन और मन की भी बाग़ रामजी ने सीताजी से युगो पहले कह दी थी जिसकी चर्चा आम है, और जो लोग शोषण करने वाले होंगे वो धनि बने रहेंगे जबकि परोपकारी अभावो मे जिंदगी गुजारेंगे।
यह भी पढ़े:-
- भगवान विष्णु के अवतार नाम और कथा, विष्णु के 10/24 अवतार कौन से हैं
- 12 ज्योतिर्लिंग के नाम, स्थान, फोटो और उनकी कथाएं
निष्कर्ष –
कलयुग में क्या होगा, कलयुग कैसा होगा उक्त लेख है रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा गा, से आपको धार्मिक ज्ञान जरुर मिला होगा।

मेरा नाम J.P Meena है। मैं hindinote.com ब्लॉग का मालिक और संस्थापक हूं। Hindinote.com पर Education, Technology, Internet, Blogging, Money, Job, Business, Bank, Loan, Paise, Computer, Laptop, Android Smart Phone, Apps ओर Biography, Full form, Meaning, Essay, Geography, History की जानकारी हिंदी भाषा में बताई जाती है।