Tata Sky Channel Deactivate और Active कैसे करे

Tata Sky Channel Deactivate और Active कैसे करे

TATA SKY Mobile App पर चैनल कैसे (How To) जोड़ें और निकालें वो भी आपकी पसंद के हिसाब से, अब आपको मार्केट जाकर टाटा स्काई रिचार्ज करवाने की जरूरत नही पडेगी, क्योंकि आज आपको TataSky Mobile App कैसे चैनल जोड़े ओर हटाये, ओर आपकी पसंद के हिसाब से चैनल चलाए ओर हटाऐ इसी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

Tata Sky Mobile App Se Channel Deactivate Kaise Kare

  • Tata Sky Mobile App से किसी भी अपने पसंद के चैनल को जोड़ने के लिए आपको उक्त प्रक्रिया को दोबारा दोहराना पड़ेगा
  • Modify Pack पर क्लिक करना है उसके बाद में आपके कितने चैनल चल रहा है सभी चैनल आपको नजर आ जाएंगे और सभी Channels की लिस्ट देखने के लिए Show More पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद में आपको जो जो चैनल हटाना है उसके बांक्स को Unchek कर दैना है।
  • उसके बाद में Selection Or Procces पर वापस क्लिक करना है, 10 सेकंड में आपका चैनल आपकी TataSky Channel List से Remove हो जाएगा।
  • इस प्रकार आप TataSky Mobile App से किसी भी Channel को हटा सकते हैं और किसी भी चैनल को जोड़ सकते हैं
  • अगर फिर भी आपको कैसे (How to Add And Remove Channel in Tata Sky Mobile App) चैनल को जोड़ने ओर हटाने में समस्या आ रही हो तो आप हमारे YouTube Channel पर जाकर वीडियो देख सकते हो, YouTube Channel Video में आपको समझ में आ जाएगा।

Tata Sky Mobile App Se Channel Active/On Kaise Kare

  • TataSky Mobile App से Channel Packge ( Modify ) जोडने ओर हटाने  के लिए आपको नीचे दिए गये TataSky Mobile App Settings को फोलो करना पड़ेगा
  • TataSky Channel Add And Remove करने के लिए सबसे पहले आपको TataSky MobileApp को Play Store से डाउनलोड करके टाटा स्काई कम्पनी से प्राप्त User ID (VC_Number) ओर Password भरकर Tata Sky App पर Login कर लेना है,
  • बाद आपको Right Side Top कोरनर पर थ्रीडॉट वाला आइकन (Menu) नजर आएगा उस पर आपको क्लिक करना है जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपको नया पेज खुल जाएगा । पहले नंबर पर आपको My Tata Sky वाला फोल्डर नजर आएगा उस पर आपको क्लिक करना है । MyTataSky पर क्लिक करने के बाद आपको दूसरे नंबर पर Manage Pack नाम से ऑप्शन नजर आएगा उस पर आपको क्लिक करना है
  • Manage Pack पर क्लिक करने के बाद आपको थोड़ा नीचे की तरफ स्क्रोल करना है नीचे आपको Explore All Packs & Channel पर Click करना है, जैसे ही आप Explore All Packs & channels क्लीक करेंगे आपके सामने आपके Tatasky Set Topbox का Vc Number नजर आएगा सबसे नीचे ही नीचे आपको Modify Pack नजर आएगा उस पर आपको क्लिक करना है,
  • Modify Pack पर क्लिक करोगे तो आपके सामने चौथे नंबर पर  Channel Search ओर एक + का Icon दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है, चैनल सर्च पर आपको अपना मनपसंद Channel Search करना है जिस चैनल को आप जोडना चाहते हो, Channel Name टाइप करना है तुरंत TataSky Channel आपके सामने आ जाएगा बाद √ Click कर चैनल जोड लेना हैं, 
  • इतना कार्य करने के बाद आपको नीचे Select And Process नजर आएगा उस पर क्लिक करना है 10 सेकंड में आपका Channel Automatic On हो जाएगा ओर आपकी TV Screen पर चलने लगेगा। 

रिलेटेड पोस्ट – Android App Kaise Banaye – फ्री में मोबाइल से ऐप कैसे बनाये

Facebook Page Username Change kaise kare

कंप्यूटर पोर्ट क्या है, कंप्यूटर पोर्ट कितने प्रकार के होते है?

निष्कर्ष –

आज आपने जाना कि टाटा स्काई के चैनल को कैसे मोबाइल ऐप के द्वारा बंद और चालू करें। अगर आपको अपने टाटा स्काई चैनल बंद और चालू करने में दिक्कत हो रही है तो हमे कमेंट में बताए आपकी हेल्प की जाएगी।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *