प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे – How to find Private job in Hindi

Job Kaise Dhundhe, Job Kaise Paye

प्राइवेट जॉब चाहिए घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे मिलेगी, अगर आप भी परेशान है जॉब नही मिल रही है तो टेंशन ना ले इस पोस्ट में आपके उन सभी सवालों के जवाब दिए जायेंगे जिन्हे आप अक्सर गूगल पर सर्च करते होंगे।

आज के लेख में प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे? जॉब चाहिए | Job Kaise Dhundhe, Job Chahiye से संबंधित प्रश्न, प्राइवेट जॉब चाहिए, प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे, ऑनलाइन जॉब कैसे ढूंढे, जॉब कैसे मिलेगी, जल्दी नौकरी कैसे पाएं, किसी कंपनी में जॉब कैसे पाएं, घर बैठे कौन सा जॉब करे, महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब, प्राइवेट जॉब 12वी पास, प्राइवेट जॉब कांटेक्ट नंबर, जॉब पाने के आसान तरीके, गूगल में जॉब कैसे पाएं, का उत्तर दिया गया है।

चलिए जानते है- Job Kaise Dhundhe, Job Kaise Paye Online Ghar Baithe, दोस्तों अगर आप रीयल में अपनी लाइफ सेट करना चाहते है और एक अच्छी किसी भी प्राइवेट कंपनी में जॉब कर पैसा कमाना चाहते है तो आपको लेख एक बार पूरा जरूर पढ़ना चाहिए। पोस्ट में आपको तीन जॉब वेबसाइट और उनके ऐप पर कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन जॉब के लिए आवेदन कर जॉब पा सकते है, की जानकारी बताएंगे।

Online Private Job Kaise Paye Ya Dhundhe की जानकारी जानने से पहले आपको भारत में चल रही बेरोजगारो को भीड़ में आसानी से किस प्राइवेट कंपनी में या किस फील्ड में जॉब मिलेगी जान लीजिए। दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं बिना मेहनत और बिना कोई टैलेंट के हमको घर बैठे फ्री में कोई भी कंपनी जॉब देकर पैसा नहीं देने वाली है। इसके लिए जरूरी है कि हमारे पास में थोड़ा बहुत कुछ ना कुछ स्केल होना जरूरी है जैसे कि ड्राइविंग, वेब डिजाइन, डिजिटल मार्केटिंग, प्रोग्रामिंग, ऐप बनना, डाटा एंट्री, कंप्यूटर चलाना, राइटर यानी लेखक (Content Writer) बिज़नेस मैनेजमेंट आदि।

प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे? How to find Private job in Hindi

Private Job Kaise Dhunde : दोस्तों आज के समय में इंटरनेट पर हर आवश्कता की पूर्ति घर बैठे ऑनलाइन हो जाती है। उसी प्रकार आज कल ऑनलाइन घर बैठे प्राइवेट जॉब भी मिल जाती है।

Noukri.com, Apna Job App, Kormo Jobs ये तीन ऐसे ऐप और जॉब वेबसाइट है जिन पर आप आपकी पसंद की पाने के लिए आवेदन कर सकते हो। अपना जॉब ऐप, कोरमो जॉब, नौकरी डॉट कॉम पर आप आपको कैसे अकाउंट बनाना है, कैसे Job Apply करना है। कैसे इंटरव्यू देना है, क्या क्या दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी।

Noukri.com, Apna Job App, Kormo Jobs एप्प पर Full/Part Time Jobs के लिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, जयपुर, रांची, अहमदाबाद, पुणे, कोलकाता, सूरत, हैदराबाद, लखनऊ, कानपुर, चंडीगढ़, लुधियाना जैसे शहरों मे Zomato, Reliance jio, Urban Company, Delhivery, Shadowfax, Grab, G4s, Byjus, Box, Kirloskar, McD, Aditya Birla, HDFC, Big Basket, Grofers, Quess corp, Teamlease जैसी बड़ी कंपनियों मे Private Job हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।

नौकरी ऐप, कोरमों ऐप, अपना एप : निम्न पदो के लिए Noukri पाने के लिए Online Apply कर सकते है जैसे कि_ कैशियर, एचआर, फ्रंट ऑफिस, ग्राफिक डिजाइनर, ड्राइवर, नर्स, बिजनेस डेवलपमेंट, मेडिकल, टेक्नीशियल, वेल्डर, कुक, हाउसिंग कीपर, सिक्योरिटी गार्ड, क्लर्क, रिटेल कुरियर, चपरासी, पार्ट टाइम जॉब, ब्यूटीशियन जॉब, एयरक्राफ्ट मेंटेंस, कैमिकल इंजीनियर, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री, बीपीओ, टेलीकालिंग, कारपेंटर, फार्म होम, सिविल इंजीनियर, डिलीवरी बॉय आदि।

जॉब कैसे पाये – Job Kaise Paye

Naukri.com Job Search App

Naukri.com जॉब सर्च ऐप : पर प्राइवेट जॉब ढूंढने के लिए आपको सबसे पहले नौकरी डॉट कॉम ऐप पर अपना अकाउंट बनाना है। उसके बाद आपको नीचे दिए गए स्टेप को समझना है ताकि आप भी घर बैठे ऑनलाइन प्राइवेट जॉब हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। चलिए जानते है जॉब कैसे मिलेगी –

Noukri.com पर अकाउंट बनाए

IMG 20220509 180049
प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे। जॉन कैसे पाएं
  • सबसे पहले Google Play Store से Naukri.com Jobs App Download करें।
  • उसके बाद आपको डाउनलोड किए हुए नौकरी ऐप को ओपन करना है।
  • जैसे ही आप Noukri जॉब्स ऐप को ओपन करोगे तो आपकी मोबाइल स्क्रीन के ऊपर एक Ragister और एक Login का ऑप्शन दिखाई देगा। अगर आप पहली बार naukri.com ऐप को इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो Ragister पर Click करें अगर आपने पहले कभी इस पर अकाउंट बना लिया हो तो Login पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर पर क्लिक करते ही आपके सामने आपकी कुछ निजी इंफॉर्मेशन मांगी जाएगी आपको सही-सही फिल करना है। लेकिन इसके ऊपर एक ईमेल आईडी का ऑप्शन आएगा अगर आप चाहो तो डायरेक्ट अपनी ईमेल आईडी सेलेक्ट करके भी लॉगिन कर सकते हो।
IMG 20220510 191647
  • ईमेल आईडी पर क्लिक करते ही आपके सामने नए डैशबोर्ड में आपसे आपका नाम मांगा जाएगा उसके नीचे जो ईमेल आईडी अपने इंटर की है वह ईमेल आईडी दिखाई देगी उसके बाद आपको आपका मोबाइल नंबर इंटर करना है और कंटिन्यू पर क्लिक करना है। जैसा कि आप नीचे फोटो के द्वारा समझ सकते हो।
IMG 20220510 192019
Create Noukri.com Account in Hindi
  • Continue पर क्लिक करते ही आपके सामने नए डैशबोर्ड पर एक ओटीपी फील करने को ऑप्शन दिखाई देगा कुछ ही सेकंड में आपने जो नंबर दिया है उस नंबर पर एक OTP आएगा। वही ओटीपी आपको यहां पर इंटर करना है इंटर करने के बाद आपको Verify पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। पहला ऑप्शन I Am A Student का दिखाई देगा इसका मतलब यह है कि अगर आप अभी पढ़ाई करते हो तो आप इसी ऑप्शन पर क्लिक करें। दूसरे ऑप्शन पर आपको i AM A Worked ऑप्शन दिखाई देगा इसका मतलब यह है कि अगर आप अभी कोई कंपनी में जॉब करते हैं या कहीं पर भी प्राइवेट काम करते हैं तो दूसरी ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • सबसे नीचे एक City का ऑप्शन दिखाई देगा आप जिस भी सिटी में रहते हैं वर्तमान में उस सिटी का नाम आपको इंटर करना है और Next पर क्लिक करना है।
IMG 20220510 192829
  • नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर Employment Details का ऑप्शन दिखाई देगा इसमें आपको अपना पुराना बायोडाटा अगर आप किसी कंपनी में पहले से काम करते हैं तो वह आपको यहां पर भरना है आप कौन सी कंपनी में जॉब करते थे कितनी आपको तनख्वाह मिलती थी।
Screenshot 2022 05 10 19 33 47 68 cf14e257cee0d8a49b10812c976f6c37
  • I Am Student वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ते हैं तो आपसे आपके एजुकेशन से संबंधित जानकारी मांगी जाएगी आप जो भी एजुकेशन करते हैं वह जानकारी फील करके नेक्स्ट पर क्लिक कर सकते हैं।
IMG 20220510 193809
  • उसके बाद आपके सामने दो या तीन कॉल करेंगे आपको उसको नेक्स्ट नेक्स्ट कर देना है सीधे आप naukri.com के डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे।
  • अब आपकी naukri.com एप्पल सभी प्रकार की जोक् दिखाई देंगी जिनमें कंपनी का नाम, जॉब का नाम, जॉब का स्थान, कितनी तनखा मिलेगी, तनख्वाह का विवरण आदि दिखाई देगा। जैसे कि आप नीचे इमेज के द्वारा समझ सकते हो।
IMG 20220510 194541
  • सभी प्रकार के जॉब ऑप्शन में से जिस प्रकार की जॉब आपको पसंद है जो जो आप करना चाहता है उस पर आप क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपकी मोबाइल स्क्रीन के पर पूरा विवरण आ जायेगा। पूरा विवरण पढ़ने के बाद में सबसे नीचे आपको अप्लाई का ऑप्शन दिखाई देगा उसी Apply पर आपको क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप अप्लाई पर क्लिक करेंगे अप्लाई पर क्लिक करते ही आपकी मोबाइल स्क्रीन पर अप्लाई सक्सेसफुल का ऑप्शन आ जाएगा।
  • दोस्तों अब इसके बाद आपको कुछ भी नहीं करना है 24 घंटे या 7 दिन के अंदर अंदर आपकी तरफ कंपनी के पास से मैसेज आएगा व्हाट्सएप पर और कॉल भी आएगा आपको बता दिया जाएगा कि आपको इंटरव्यू के लिए कब बुलाया जा रहा है।
  • कंपनी कॉल के माध्यम से आपको बताया जाएगा कि आपको इंटरव्यू में क्या-क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी तो आपको जो भी कंपनी डॉक्यूमेंट मांगे संबंधित डॉक्यूमेंट लेकर उपस्थित होना है।
  • इंटरव्यू होने के बाद एवं आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने के बाद कंपनी आपको कुछ ही दिनों में जॉब के लिए कॉल कर देगी कि आपकी जॉब लग चुकी है आप निश्चित दिनांक को जॉब के लिए उपस्थित हो जाए।
  • दोस्तों इस प्रकार आप भारत के किसी भी शहर में या फिर अपने नजदीकी शहर में घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल के जरिए प्राइवेट जॉब तलाश कर अपनी मनपसंद की जॉब पा सकते हैं।

दस्तावेज़ (Documents)

याद रहे हर जॉब का हर कंपनी का अपना एक अलग अलग दस्तावेज रिक्वायरमेंट रहता है इसमें मैं आपको किसी भी प्रकार की प्राइवेट कंपनी के लिए जरूरी दस्तावेज और साधन के बारे में बता रहा हूं इस आधार पर आप दूसरी जॉब के बारे में खोलकर जानकारी जुटा सकते हैं और जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  1. Pan Card (पेन कार्ड)
  2. Aadhar Card (आधार कार्ड)
  3. Voter ID Card (वोटर आईडी कार्ड)
  4. Education (शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज)
  5. Passort Photo (पासपोर्ट फोटो एक)

Apna: Job Alert India

IMG 20220509 172131
Apna Job App Par Job Kaise Paye

Apna Job App Par Job Kaise Paye Private : अपन जॉब पर प्राइवेट जॉब पाने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Apna Job App Download करना है। उसके बाद अपना जॉब्स पर अपना अकाउंट बनाना है। अकाउंट बनाने के लिए आपसे कुछ जरूरी दस्तावेज मांगा जायेगा। पूरी जानकारी सही सही भरना है। अकाउंट बनने के बाद आपको अपना जॉब पर होम पेज पर सभी प्रकार की जॉब की जानकारी दिखाई देने लगेगा। जिसमें आपको जॉब का नाम, कंपनी का नाम, तनख्वा यानी सैलरी, लोकेशन दिखाई देगा।

सबसे नीचे Apply Job का ऑप्शन दिखाई देगा। Apply Job पर Click करते ही आपसे आपकी निजी जानकारी मांगी जाएगी। जानकारी Submit करे। उसके कुछ दिन बाद आपकी प्रोफाइल कंपनी तरफ से Verifiy की जाएगी। फिर आपके पास कंपनी की तरफ से Watsapp पर Massage आएगा और Call भी आएगी। जिसमें आपको साक्षात्कार यानी इंटरव्यू के लिए किसी निश्चित दिनांक को बुलाया जाएगा। इंटरव्यू होने के 24 घंटे बाद आपको जॉब मिल जायेगी, आपको कंपनी की तरफ से कॉल आएगा। इस प्रकार आप जॉब पा सकते हैं।

पूरी जानकारी के लिए Apna Job App Kya Hai इस आर्टिकल की लिंक पर क्लिक करें और पूरी जानकारी अभी देखे [Click Here] 👉 – Apna Job App क्या है, Apna App से Online Job Search और इस्तेमाल कैसे करें?

Kormo Jobs: Find Your Next Jobs

IMG 20220509 173041
Kormo नौकरियां: अपनी अगली नौकरियां खोजें

जॉब कैसे मिलेगी : Kormo Job पर जॉब पाने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Kormo Job App Download करना है। उसके बाद अपना जॉब्स पर अपना अकाउंट बनाना है। अकाउंट बनाने के लिए आपसे कुछ जरूरी दस्तावेज मांगा जायेगा। पूरी जानकारी सही सही भरना है। अकाउंट बनने के बाद आपको अपना जॉब पर होम पेज पर सभी प्रकार की जॉब की जानकारी दिखाई देने लगेगा। जिसमें आपको जॉब का नाम, कंपनी का नाम, तनख्वा यानी सैलरी, लोकेशन दिखाई देगा।

सबसे नीचे Apply Job का ऑप्शन दिखाई देगा। Apply Job पर Click करते ही आपसे आपकी निजी जानकारी मांगी जाएगी। जानकारी Submit करे। उसके कुछ दिन बाद आपकी प्रोफाइल कंपनी तरफ से Verifiy की जाएगी। फिर आपके पास कंपनी की तरफ से Watsapp पर Massage आएगा और Call भी आएगी। जिसमें आपको साक्षात्कार यानी इंटरव्यू के लिए किसी निश्चित दिनांक को बुलाया जाएगा। इंटरव्यू होने के 24 घंटे बाद आपको जॉब मिल जायेगी, आपको कंपनी की तरफ से कॉल आएगा। इस प्रकार आप जॉब पा सकते हैं।

पूरी जानकारी के लिए- Kormo Job App Par Job Kaise Paye, इस आर्टिकल की लिंक पर क्लिक करें और पूरी जानकारी अभी देखे [Click Here] 👉 Kormo Jobs क्या है, Job/नौकरी के लिए Apply और इस्तेमाल कैसे करे?

Private Job App is real or fake in Hindi?

प्राइवेट जॉब एप सुरक्षित है या नहीं – की बात करें तो यह भारतीय ऐप है जो बेरोजगार लोगों को फ्री में प्राइवेट कंपनियों में पार्ट टाइम और फुल टाइम जॉब की एडवर्टाइजमेंट फ्री में उपलब्ध करवाता है।

इसमें भारत की बड़ी-बड़ी कंपनियां अपनी वैकेंसी का ऐड चलाती है इस आधार पर हम यह कह सकते हैं कि यह एक काफी विश्वसनीय ऐप है और एक रियल ऐप है।

Job App Customer Care Number

प्राइवेट जॉब ऍप ग्राहक सेवा नंबर हर छेत्र का अलग अलग होता है, इसके लिए आपको Apna.com । Kormo.com। Noukri.com ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी सिटी के हिसाब से कस्टमर केयर सेंटर के नंबर निकाल सकते है।

Private Job App/Apk Download

प्राइवेट जॉब ऐप डाउनलोड करना बहुत ही आसान है इसको आप चाहो तो प्ले स्टोर से या फिर गूगल के माध्यम से डाउनलोड एपीके सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके अलावा आसान तरीका यह है कि आप Google Play Store पर जाएं टाइप करें APNA । Kormo। Noukri जैसे ही आप टाइप करके आपके सामने संबंधित ऐप का इंटरफ़ेस खुलकर सामने आ जाएगा उक्त तीनों ऐप में से जिस भी है पर आप नौकरी तलाशना चाहते हो उसे वह आपको डाउनलोड कर लेना और उस पर अकाउंट बना लेना है।

निष्कर्ष –

दोस्तों, उम्मीद करता हूं कि HindiNote के यह लेख प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे?, जॉब कैसे पाए जरूर पसंद आया होगा। में हमेशा पूरा प्रयास और काफी रिसर्च करके लेख के द्वारा सभी पाठको तक जानकारी पहुंचता हूं ताकि किसी भी यूजर्स को जो हमारी हिंदीनोट वेबसाइट पर जिस जानकारी के लिए आया है उसे वो जानकारी मिले और उससे संतुष्ट होकर जाए ताकि दूसरी वेबसाइट पर जाकर सर्च न करना पड़े।

Private Job Kaise Dhundhe लेख से आपको जरूर सीखने को मिला होगा, अगर फिर भी आपके दिमाग कोई कन्फ्यूजन हो तो इस आर्टिकल Jobs Kaise Paye के सबसे नीचे एक कमेंट बॉक्स होगा उसमें अपना जॉब एप्प क्या है आर्टिकल से संबंधित प्रश्न और अपना email डालकर कमेंट करे, आपकी पूरी मदद की जाएगी।

Kormo Jobs, Noukri.com App और Apna job App, से Online Jobs Search करने मे आपकी सहायता करूंगा, अगर आपको यह लेख उक्त तीनों प्राइवेट जॉब अलर्ट ऐप की details hindi पसंद आया हो तो अपने दोस्तों को लिंक जरूर शेयर करे, धन्यवाद।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *