Dream 11 Ka Malik: क्या आप जानते हैं Dream 11 का मालिक कौन है किस देश की और कहां की कंपनी है इसके संस्थापक और सीईओ कौन है तथा इसका मुख्यालय कहां है। अगर आप नही जानते कि Dream 11 Ka Malik Koun Hai, Dream 11 Kis Desh Ki Company Hai, Dream 11 Ke Sansthapak Koun Hai और Dream 11 Ke CEO Koun Hai, तो कोई बात नहीं। इस लेख में ड्रीम 11 के बारे में जब से Dream 11 की स्थापना हुई और Dream 11 क्या है इसमें Dream Team कैसे बनाते हैं इन सभी टॉपिक्स को हम यहां बताने वाले हैं।
अब आपको Dream 11 का Owner कौन है यह किस देश और कहां की कंपनी है के बारे में बताते हैं।
Dream11 Kya Hai
Dream11 Me Team Kaise Banaye
Dream11 में टीम बनाना बहुत ही सरल है। इसके लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:
- सबसे पहले Dream11 ऐप खोलें और लॉग इन करें।
- उस खेल का चयन करें जिसमें आप भाग लेना चाहते हैं।
- टीम बनाने से पहले आपको उस मैच की स्कोरकार्ड देखनी होगी जिसमें आप भाग ले रहे हैं।
- अपनी टीम के लिए 11 खिलाड़ियों का चयन करें जो आपको सबसे अधिक अंक देने की उम्मीद होती है।
- टीम बनाने के दौरान, आपको एक कप्तान और एक वाइस-कप्तान का चयन भी करना होगा। वे खिलाड़ियां आपको अधिक अंक देंगे।
- टीम बनाने के बाद, आपको अपनी टीम का नाम और लोगो भी चुनना होगा।
- अंत में, अपनी टीम को सेव करें और फिर मैच शुरू होने पर अपने अंकों की स्थिति को देखें।
Dream11 का मालिक कौन है
Dream11 किस देश की कंपनी है
Dream11 कंपनी के CEO कौन है
Dream11 की Net worth क्या है
Dream11 कौन से राज्य में बैन है
Dream11 की 1 दिन की कमाई कितनी है
Dream11 एक बहुत बड़ी कंपनी है जो लाखों लोगों को अपने प्लेटफ़ॉर्म पर खेल खेलने की सुविधा प्रदान करती है। साल 2022 में dream11 कंपनी ने 3,762.4 करोड रुपए की रेवेन्यू अर्न की थी। यदि इसे रोजाना की औसत कमाई के हिसाब से देखा जाए तो रोज के 1.66 करोड़ रुपए होते हैं। वर्तमान में dream11 की 1 दिन की औसतन कमाई 10 से 12 करोड़ रुपए है। कम्पनी के मालिक हर्ष जैन ने यह भी कहा था की 2021 में उनकी कंपनी Dream 11 ने साल के कुल 62 करोड़ का प्रॉफ़िट किया है।
Dream11 के ब्रांड एंबेसडर कौन है
Dream11 के ब्रांड एंबेसडर के रूप में धोनी, हर्षल पटेल, अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन जैसे कुछ भारतीय क्रिकेटर शामिल हैं। इनके अलावा, Dream11 ने फ़ुटबॉलर नेमार को भी ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
Dream11 की शुरुआत कब और कैसे हुई थी
Dream11 की शुरुआत 2008 में हुई थी, जब भारत में फैंटसी क्रिकेट का प्रचलन था। धीरज मल्होत्रा और हरिंदर जीत सिंह ने इस विचार को एक नए स्तर तक ले जाने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर Dream11 की स्थापना की।
Dream11 की मूल कंपनी कौन सी है
Dream11 की मूल कंपनी (Dream11 Parent Company) में से एक है Dream Sports. Dream Sports भारत की एक डिजिटल स्पोर्ट्स टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो फैंटसी स्पोर्ट्स के लिए अनुप्रयोग विकसित करती है। Dream Sports की स्थापना भी 2008 में हुई थी और इसके संस्थापक धीरज मल्होत्रा और हरिंदर जीत सिंह हैं। Dream Sports के अन्य उत्पाद शीर्षकों में Dream11, FanCode, DreamX, DreamSetGo और DreamPay शामिल हैं।
Dream11 का हेडक्वार्टर कहा पर है
Dream11 की स्थापना कब हुई थी
Dream11 की स्थापना 2008 में हुई थी। धीरज मल्होत्रा और हरिंदर जीत सिंह ने मिलकर फैंटसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म के लिए Dream11 की स्थापना की थी।
यह भी पढ़े –
- व्हाट्सएप का मालिक कौन है, किस देश और कहां की कंपनी है
- विकिपीडिया का मालिक कौन है, किस देश और कहां की कंपनी है
- Top 10 Best Antivirus Apps Free 2023 में
- गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए
- Kormo Jobs क्या है, Job/नौकरी के लिए Apply और इस्तेमाल कैसे करे
Conclusion –
दोस्तों Dream 11 Company Ka Malik Koun Hai और इसका CEO कौन है लेख आपको जरूर पसंद आया होगा। अगर आपको ड्रीम 11 से संबंधित कोई प्रश्न हो तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करे ताकि आपके ड्रीम 11 का ऑनर कौन है के बारे में और अच्छे से समझा पाए।
My name is JP Meena. I am the founder and owner of this blog. Information like Technology, Internet, Bank And Finance, Loan, Business, Computer, Laptop, Android Smart Phone, Education, Gk, Biography and Essay is given on this blog