इस आर्टिकल में ”BharOS क्या है और कैसे काम करता है“ (What is bharOs and how it works) की जानकारी दी गई है।
ऑपरेटिंग सिस्टम में Android और iOS का नाम तो अक्सर आपने सुना होगा। भारत के लोग वर्तमान में विदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे Android और iOS वाले स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम Bhar OS के आने इस क्षेत्र में निर्भरता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। यहां हमने बताया है कि वास्तव में BharOS क्या है और यह किस तरह से काम करता है
भारत का पहला स्वदेशी रूप से विकसित ऑपरेटिंग सिस्टम BHAR OS लॉन्च कर दिया गया है। अब नीचे दी गई जानकारी में BharOS Kya Hai, Use Kaise Kare के बारे में विस्तार से जानिए।
What is BharOS in Hindi
IIT मद्रास की इनक्यूबेटेड फर्म, JandK ऑपरेशंस ने BharOS नामक मोबाइल फोन के लिए एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम की घोषणा की है। BharOS को प्राइवेसी-फोकस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम कहा जा रहा है, जिसे कमर्शियल ऑफ-द-शेल्फ हैंडसेट्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रिय पाठकों आपको बता दें कि BharOS भारत का नया प्राइवेसी-सेंट्रिक ऑपरेटिंग सिस्टम है। BharOS को कड़े प्राइवेसी और सिक्योरिटी स्टैंडर्ड वाले संगठनों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। नया स्वदेशी OS प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण के तहत तैयार किया गया है।
BharOS कौन से Mobile Phone पर काम करेगा
डेवलपर्स ने अभी तक यह नहीं बताया है कि वे किसके साथ साझेदारी करने की योजना बना रहे हैं, हालांकि BharOS कड़ी सिक्योरिटी और प्राइवेसी जरूरतों वाले ऑर्गेनाइजेशन को दिया जाएगा।
BharOS की विशेषताएं
Bharos आपकी गोपनीयता का ध्यान भी रखेगा। BharOS गोपनीयता-केंद्रित ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसका मतलब है कि यह किसी भी थर्ड-पार्टी ऐप को डाउनलोड करने की अनुमति नहीं देगा, यानी कि आप Google के Play Store से इंस्टॉल नहीं कर सकेंगे। इसके बजाय, इसकी अपना प्राइवेट ऐप स्टोर(PASS) की सेवाएं होंगी।
बता दें कि PASS क्यूरेटेड ऐप्स पेश करेगा, जो संगठन के सिक्योरिटी और प्राइवेसी स्टैंडर्ड को पूरा करते हैं। BharOS नो डिफॉल्ट ऐप्स (NDA) के साथ आएगा, जो यूजर्स को PASS से अपनी पसंद के ऐप्स डाउनलोड करने की सुविधा देगा।
जहां तक अपडेट की बात है, BharOS वाले डिवाइस को नेटिव ओवर-द-एयर (NOTA) अपडेट मिलेगा। अपडेट ऑटोमेटिकली फोन पर डाउनलोड हो जाएंगे, इसलिए यूजर्स को अपडेट को मैन्युअली इंस्टॉल और लागू करने की जरूरत नहीं है।
BharOS AOSP पर आधारित है और AOSP खुद कुछ Android वर्जन पर आधारित है। इसलिए इसे Google द्वारा मेनटेन किया जाता है। Google AOSP के लिए नियमित सिक्योरिटी बैकपोर्ट देता है।
इसका यही है कि यह Android की जगह नहीं लेगा। लेकिन अगर OS इंटरप्राइज के लिए है, तो इसे एंड्रॉयड सिस्टम के विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
भरोस (BharOS) के बनाने वाले डेवलपर्स ने खुलासा किया है कि BharOs चलाने वाले फोन में डिफॉल्ट ऐप्स नहीं होंगे। जब आप कोई नया SmartPhone खरीदेंगे अगर उस SmartPhone में BharOs Oprating System होगा तो उसमें डिफॉल्ट रुप में पहले से कोई App Install नही होगा। लेकिन जहां तक सुविधाओं की बात है, तो अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं है।
ऐसे में यह Android जैसी प्राइवेसी डैशबोर्ड, पर्सनलाइज्ड विकल्प और बैटरी से जुड़ी सुविधाएं देगा या नहीं इसकी कोई सूचना नहीं है। यह iOS को प्रभावित करेगा या नहीं, इसका अंदाजा इसके पूरी तरह से शुरू होने के बाद ही बताया जा सकता है।
यह भी पढ़े :-
- VPN क्या है यह कैसे काम करता है
- Android App Kaise Banaye
- Chrome Browser History, Cache और Cookie Delete कैसे करे
- Mobile se Google Account kaise Remove/delete kare
- Top Search Engine in The World in Hindi
-
Q – Bhar OS Kya Hai?
Ans – Bhar OS भारत का नया प्राइवेसी-सेंट्रिक ऑपरेटिंग सिस्टम है। BharOS को कड़े प्राइवेसी और सिक्योरिटी स्टैंडर्ड वाले संगठनों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। नया स्वदेशी OS प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण के तहत तैयार किया गया है।
-
Q – स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा है?
Ans – IIT मद्रास की इनक्यूबेटेड फर्म, JandK ऑपरेशंस ने Bhar Os नामक मोबाइल फोन के लिए एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम की घोषणा की है। BharOS को प्राइवेसी-फोकस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम कहा जा रहा है, जिसे कमर्शियल ऑफ-द-शेल्फ हैंडसेट्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
निष्कर्ष –
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको BharOs Kya Hai, Kaise Kam Karta Hai जरूर पसंद आया होगा। अगर आपको इंडियन ऑपरेटिंग सिस्टम BharOs जो स्वदेशी निर्मित है इससे संबंधित कोई अन्य सवाल हो तो आप हमारे आज के लेख BharOs क्या है, BharOs, Andoid ओर iOS से कितना अलग है के कमेंट में अपना प्रश्न भेजे ताकि आपको आपके प्रश्न का रिप्लाई कर सके।
हालांकि हमने BharOs (भरोस) Oprating System जो भारत के डेवलपर्स द्वारा बनाया गया है इसके बारे में काफ़ी रिसर्च कर आप तक जानकारी पहुचाई है ताकि आपको What is BharOs in Hindi से संबंधित Google पर जाकर सर्च नही करना पढ़े।
My name is JP Meena. I am the founder and owner of this blog. Information like Technology, Internet, Bank And Finance, Loan, Business, Computer, Laptop, Android Smart Phone, Education, Gk, Biography and Essay is given on this blog