दुनिया (विश्व) का सबसे बड़ा बैंक (Duniya Ka Sabde Bda Bank) बैंक कौन सा है इसी के बारे में जानकारी बताने वाले है।
हम अक्सर बैंकिग के छेत्र में बहुत सारी बैंको के नाम सुनते है और जानते हैं। हम हमारे देश की बैंको के बारे में जानते है उसमे भी कुछ लोगो को यह पता नहीं होता है की सबसे बड़ी बैंक कौन सी है।
आज आपको विश्व का सबसे बड़ा बैंक (World’s Largest Bank) कौन सा है और इसकी ब्रांचेज कितने देशों में मोजूद है एवं इसकी कुल संपत्ति मूल्य (total asset value) के बारे में भी जानकारी बताने वाले है।
आपको लगता होगा की दुनिया का सबसे अमीर देश अमेरिका है इसलिए विश्व का सबसे बड़ा बैंक भी अमरीका में ही होगा। लेकिन ऐसा नही है अमेरिका में दुनियां का सबसे बड़ा बैंक ना तो अमरीका में हैं और न ही भारत में। आपको यह भी बता दे की भारत का सबसे बडा बैंक भारती बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank of India) है।
चलिए जानते है दुनिया/विश्व का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है (duniya ka sabse bada bank kaun sa hai) और इसकी स्थापना कब हुई थी।
Duniya Ka Sabse Bada Bank Kaun Sa Hai
दुनिया (विश्व) का सबसे बड़ा बैंक इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (Industrial and Commercial Bank of China) है जिसकी स्थापना जनवरी 1984 में बीजिंग में हुई थी। आईसीबीसी बैंक भारत के पड़ोसी देश चाइना की और विश्व की सबसे बड़ी बैंक है। ICBC 28 अक्टूबर 2005 को ज्वाइंट स्टॉक लिमिटेड कंपनी में रजिस्ट्रेड हुई। इसके 12 महीने बाद ही शंघाई स्टॉक एक्सचेंज और हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड हुई।
2023 में ICBC Bank दुनिया की सबसे बड़ी बैंको में नंबर वन के स्थान पर है। विश्व की सबसे बड़ी बैंक आईसीबीसी की ब्रांचेस चीन के अलावा दुनिया के अलग अलग 42 देशों में मौजूद हैं। दुनिया की सबसे बड़ी बैंक ICBC की एक ब्रांच भारत के मुंबई शहर में भी मौजूद है। इस बैंक के पास 49.7 करोड़ पर्सनल कस्टमर्स है।
31 मार्च 2016 के वित्त वर्ष अनुसार आईसीबीसी बैंक का कुल संपत्ति मूल्य (Total Assets Value) 3,545 बिलियन यूएस डॉलर (237.51 लाख करोड़ रुपये) थी।
इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना का इतिहास
इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना का पुराना नाम चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक (सीसीबी) था। चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक (सीसीबी) की स्थापना अक्टूबर 1954 को चीन के बीजिंग में हुई थी। स्थापना के समय ICBC Bank को पीपुल्स कंस्ट्रकशन बैंक ऑफ चाइना के नाम से जाना जाता था। इसको चीन की फाइनेंस मिनिस्ट्री द्वारा संचालित किया गया था।
आईसीबीसी बैंक शुरूआत में सिर्फ कंस्ट्रकशन और इन्फ्रास्ट्रकचर से रिलेटेड प्रोजक्ट को फंड देने का काम करता था। बाद में सन् 1994 में चीन की सरकार द्वारा इसे पूर्णतया कमर्शियल बैंक बना दिया गया था। बाद में सन् 1996 में चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक का नाम बदलकर बैंक इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना कर दिया गया था।
ICBC Bank की वर्तमान स्थिति
वर्तमान में ICBC Bank की पूरे चीन में करीबन 14925 ब्रांचेस और ओवरसीज ब्रांच है। सन् 2005 और सितंबर 2007 में बैंक हांगकांग तथा शंघाई स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड हुआ था। 31 मार्च 2016 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में बैंक का कुल संपत्ति मूल्य 2965.69 बिलियन यूएस डॉलर (198.6 लाख करोड़ रूपए) थी।
अब आपको विश्व की सबसे बड़ी बैंक कौन सी है और किस देश में मोजूद है समझ में आ गई होगी।
-
विश्व का सबसे बड़ा बैंक in Hindi
इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (ICBC BANK) है।
-
दुनिया की सबसे बड़ी बैंक कौन सी है?
दुनिया की सबसे बड़ी बैंक इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (ICBC BANK) है।
निष्कर्ष –
मुझे उम्मीद है कि “दुनिया की सबसे बड़ी बैंक कौन सी है और किस देश में स्तिथ है तथा इसकी टोटल एसेट्स वैल्यू कितनी है” जानकारी समझ में आ गई होगी।
फिर भी आपके दिमाग में विश्व का सबसे बड़ा बैंक का नाम क्या है और यह किस देश की बैंक है आर्टिकल से संबंधित कोई प्रश्न हो तो “वर्ल्ड की सबसे बडी बैंक” लेख के कमेंट में अपना प्रश्न भेजे ताकि आपको दुनियां की सबसे बड़ी बैंक आईसीबीसी के बारे में जानकारी और अच्छे से समझा सके।
रिलेटेड पोस्ट – BharatPe Se Loan Kaise Le । भारत पर लोन कैसे ले
गांव में पैसे कैसे कमाए? How to Earn Money in Village in Hindi
डिजिटल यूनिट बैंकिंग क्या है? What is Digital Unit Banking in Hindi
इंटरनेट बैंकिंग क्या है चालू कैसे करें । What is internet Banking in Hindi
My name is JP Meena. I am the founder and owner of this blog. Information like Technology, Internet, Bank And Finance, Loan, Business, Computer, Laptop, Android Smart Phone, Education, Gk, Biography and Essay is given on this blog