Helicopter Ka Avishkar: नमस्कार दोस्तों आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम हेलीकॉप्टर का आविष्कार किसने किया और कब ( Helicopter ka avishkar kisne kiya or kab )के बारे में जानने वाले है, हेलीकॉप्टर एक ऐसा साधन है, जिसके द्वारा आप दुनिया के किसी भी कोने में यात्रा कर सकते है।
हेलीकॉप्टर के द्वारा बड़े बड़े पहाड़ हो या समुद्र कहीं पर भी जा सकते हैं पुराने समय में लोगों की इच्छा होती थी कि वहां भी एक बार हेलीकॉप्टर में यात्रा करें परंतु अब वर्तमान समय में हेलीकॉप्टर में यात्रा करना यह एक आम बात हो गई है।
हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल आज के समय में बहुत सारे कार्यों को करने के लिए किया जाता है रक्षा के क्षेत्र में हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल बहुत पहले से किया जाता है क्योंकि आसमान से हेलीकॉप्टर के द्वारा आसानी से दुश्मनों पर नजर रखी जा सकती है।
एवं हेलीकॉप्टर के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में बहुत ही आसानी होती है, आज के इस आधुनिक युग में नए-नए हेलीकॉप्टर बनाने जा रहे हैं जिसमें बहुत सारे एक्स्ट्रा फीचर से जोड़े जाते हैं।
ऐसे में दोस्त बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल होता है कि हेलीकॉप्टर का अविष्कार किसने किया और कब किया होगा तो आज के इस लेख में हम आपको यही जानकारी बताने वाले है, की Helicopter ka avishkar kisne kiya or kab.
हेलीकॉप्टर का आविष्कार किसने किया था Helicopter Ka Avishkar Kisne Kiya
हेलीकॉप्टर का आविष्कार दुनिया में सर्वप्रथम इगोर सिकोर्स्की (Igor Sikorsky) के द्वारा 14 सितंबर 1939 को किया गया था, यह दुनिया का पहला हेलीकॉप्टर था, और इस हाईकॉप का नाम VS 300 रखा गया था ।
इस हेलीकॉप्टर को igor ने Standfort अमेरिका में पहली बार उड़ाया था, लेकिन ज्यादा समय तक इस हेलीकॉप्टर को हवा में नहीं रखा जा सका था, कुछ ही मिनटों तक इस हेलीकॉप्टर को हवा में रखा गया था।
फिर धीरे-धीरे Igor Siklrsky ने इस पर काफी रिसर्च की और काफी चीजों को बदला उसके बाद 13 मई 1940 को कई उड़ाने भरी और उसको पूरा किया, एक जगह से दूसरे स्थान पर उस हेलीकॉप्टर को लाया और ले जाया जा सका।
Igor Sikorsky ने हेलीकॉप्टर बनाने की शुरुआत काफी सालों पहले ही कर दी थी, Igor Sikorsky ने साल 1910 से ही हेलीकॉप्टर बनाने का प्रयास किया था, परंतु उन्हें शुरुआत में इस चीज का ज्यादा नॉलेज नहीं था।
उसके बाद उन्होंने 1939 में एक हेलीकॉप्टर बनाकर तैयार किया, और उसे सार्वजनिक तौर पर 1940 में उड़ाया, Igor ने उस हेलीकॉप्टर को अमेरिकी वायु सेना को सौंप दिया था। फिर उसके बाद अमेरिकी वायुसेना ने उसको काफी इस्तेमाल किया।
फिर धीरे-धीरे Igor की कंपनी को कई हेलीकॉप्टर के कॉन्ट्रैक्ट मिले, और उन्होंने कई सारे हेलीकॉप्टर सफलतापूर्वक बनाकर अलग-अलग जगहों पर भेजे, तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि हेलीकॉप्टर का आविष्कार किसने किया।
हेलीकॉप्टर का आविष्कार कब हुआ?
सर्वप्रथम इगोर सिकोर्स्की (Igor Sikorsky) के द्वारा 14 सितंबर 1939 को किया गया था, यह दुनिया का पहला हेलीकॉप्टर था, और इस हाईकॉप का नाम VS 300 रखा गया था।
सन 1958 में सिकोर्स्की की कंपनी ने दुनिया के पहले पानी की सतह से उड़ने वाला और पानी में Land करने वाला हेलीकॉप्टर बनाया था, सिकोर्स्की के अलावा हेलीकॉप्टर को आधुनिक बनाने में कई लोगो ने कोशिश की थी।
साल 1944 में अमेरिकी इंजीनियर (स्टेनली हिलर) Stenli heater ने धातु का उपयोग कर Helicopter के Rotar के ब्लेडों को कठोर बनाया था, इस परिवर्तन के बाद हेलीकॉप्टर पहले की तुलना में काफी तेज उड़ने लग गए थे।
साल 1949 में स्टेनली हिलर ने खुद के बनाये हेलीकॉप्टर हिलर 360 से पूरे अमेरिका का चक्कर लगाया था, आपको बता दे हेलीकॉप्टर बनाने की कोशिश सिर्फ American इंजीनियर ने ही की थी।
बल्कि सिकोर्स्की से पहले फ्रांस के दो भाइयों Jacques और Louis Breguet ने साल 1907 में Gyroplane नंबर 1 नाम के हेलीकॉप्टर बनाया था, इस मशीन ने 2 फिट की उंचाई तक करीब 1 मिनिट तक उड़ान भरी थी।
लेकिन यह संतुलित नहीं था, इसी वर्ष Paul Cornu नामक आविष्कारक ने भी ऐसा हेलीकॉप्टर बनाया था जिसने करीब 20 सेकंड तक उड़ान भरी थी, तो दोस्तो अब आप समझ ही गए होंगे की हेलीकॉप्टर का आविष्कार कब हुआ।
हेलीकॉप्टर के प्रकार
दोस्तो वर्तमान समय में हेलीकॉप्टर के कई सारे प्रकार हैं और सभी अलग अलग कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन निचे मुख्य तीन प्रकार के हेलीकाप्टर के बारे में बताया गया है।
1. अटैक हेलीकॉप्टर
अटैक हेलीकॉप्टर का मुख्य काम होता है दुश्मन देश के हमलों का करारा जवाब देना, इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से देश की सुरक्षा के लिए किया जाता है.
इस प्रकार के हेलीकॉप्टर में मशीन गन, मिसाइल, और रॉकेट्स को लोड करके रखा जाता है और जरुरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल किया जाता है।
इस प्रकार के हेलीकॉप्टर में रडार टेक्नोलॉजी भी मौजूद होती है, जो की दुश्मन के सही ठिकानो का पता लगाने में मदद करता है।
2. रेस्क्यू हेलीकॉप्टर
इस प्रकार के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल मुख्य रूप से प्राकृतिक आपदा के समय किया जाता है, ये हेलीकॉप्टर हर तरह के मौसम और हर तूफ़ान से लड़ सके इसलिए इसको काफी मजबूत बनाया जाता है।
3. ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टर
इस प्रकार के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल मुख्य रूप किसी समान या व्यक्ति को एक स्थान से दूसरे तक ले जाने के लिए किया जाता है, तो दोस्तो अब आप समझ ही गए होंगे हेलीकॉप्टर कितने प्रकार के होते हैं।
Helicopter Ka Avishkar Kisne Kiya
हेलीकॉप्टर का आविष्कार दुनिया में सर्वप्रथम इगोर सिकोर्स्की (Igor Sikorsky) के द्वारा 14 सितंबर 1939 को किया गया था।
सबसे पहले हेलीकॉप्टर किसने बनाया और कब
दुनिया में सबसे पहले हेलीकॉप्टर 14 सितंबर 1939 को इगोर सिकोर्स्की (Igor Sikorsky) नाम के वैज्ञानिक ने बनाया था। तभी से Helicopter का Avishkar का श्रेय उन्हें ही जाता है ।
यह भी पढ़े –
- हाइड्रोजन की खोज किसने की थी और कब
- कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया और कब
- रॉकेट का आविष्कार किसने किया और कब
- मिसाइल का आविष्कार किसने किया और कब
- घड़ी का आविष्कार किसने किया और कब
Conclusion –
अगर आपको Helicopter Ka Avishkar Kisne Kiya आर्टिकल अच्छा लगा तो हमे कमेंट में बता सकते हैं। हेलीकॉप्टर का आविष्कार किसने किया था और कब हुआ था की जानकारी समझने में कोई कंफ्यूजन हो रहा हो तो भी हमे बताए आपको और अच्छे से समझाने का प्रयास करेंगे।
My name is JP Meena. I am the founder and owner of this blog. Information like Technology, Internet, Bank And Finance, Loan, Business, Computer, Laptop, Android Smart Phone, Education, Gk, Biography and Essay is given on this blog