PM LED Bulb Yojana : मात्र 10 रुपये में ले एलईडी बल्ब, ऐसे करे Apply Online

PM Led Bulb Yojana : प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना

PM LED Bulb Yojana : सिर्फ 10 रूपये में आपको घर बैठे मिलेगा Led Bulb, उजाला योजना फ्री एलईडी बल्ब स्कीम (Ujala Yojana Free Led Bulb Scheme in Hindi) का लाभ उठाने के लिए आपको क्या करना होगा। भारत की केन्द्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान देते हुए इन छेत्रों का विकास किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान और विकास के लिए सरकार तरह-तरह की योजनाएं लांच करती हैं। आज आपको Hindi Note ब्लॉग के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना के बारे में बताएंगे।

PM Ujala Yojana Free Led Bulb Scheme 2023: भारत सरकार देश में एलईडी बल्ब स्कीम के द्वारा देश गरीब और ग्रामीण छेत्र में दुनिया में सबसे सस्ते बल्ब बांट रही है। इन एलईडी बल्बों से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को Free Bulb (मात्र 10 रूपए) में वितरण कर रही है।

सरकारी योजनाएं में आज आपको PM LED Bulb Yojana के बारे में बताएंगे। सरकार का Led Bulb Yojana का मुख्य उद्देश्य देश के ग्रामीण क्षेत्रों को रौशन करना है। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में रहने वाले सभी परिवारों को मात्र 10 रूपए में LED Bulb उपलब्ध बांटे जायेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि PM LED Bulb Yojana के अन्तर्गत इन एलईडी बल्बों पर 3 वर्षों की वारंटी की गारंटी दे रही है। एलईडी बल्ब योजना के अन्तर्गत 60 करोड़ एलईडी बल्ब वितरण करेगी सरकार।

PM Led Bulb Yojana 2023 : प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना

उजाला योजना क्या है? जानिए प्रधानमंत्री उजाला योजना (PM Led Bulb Yojana) की शुरुआत 1 मई 2015 को हुई थी। Led Bulb Yojana के अंतर्गत देश के दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में मात्र 10 रूपए में देश के सभी परिवारों को बल्ब प्रदाय किये जाएंगे। पीएम एलईडी बल्ब स्कीम को ही ग्राम उजाला योजना कहा जाता है। Energy Efficiency Services Limited यानी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड एक ऐसी कंपनी है जो इस योजना का काम देख रही है। EESL कंपनी उजाला योजना के अन्तर्गत देश के दूर दराज के गांवों में इस योजना को पहुंचा रहे हैं।

PM LED Bulb Yojana के अन्तर्गत 12 वाट वाले 70 लाख एलईडी बल्ब और 7 वाट वाले 30 लाख एलईडी बल्ब खरीदे जाएंगे। आपको यह जानना चाहिए कि इस योजना में 50% खर्चे का वहन Syska (सिसका) और CESL (सी.ई.एस.एल) कंपनी द्वारा किया जायेगा, बाकी 50% का वहन कार्बन क्रेडिट, राजस्व और राष्ट्र निर्माण में हिस्सा लेने वाले अवसर से निकाला जाएगा।

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2023

नाम योजना (Scheme)प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना
लांच कर्ता नामEnergy Efficiency Services Limited
उद्देश्यग्रामीण छेत्रो का विकास
साल2021
LED बल्ब का कीमत10 रू मात्र
लाभार्थी20 करोड़ के तकरीबन
संख्या एलईडी बल्ब60 करोड
बिजली बचत यूनिट9324 करोड़ यूनिट
पैसों की बचत50 हजार करोड़
कार्बन उत्सर्जन कमी7.65 करोड़
पीएम एलईडी बल्ब योजना

PM Gramin Ujala Yojana : PM LED Bulb Yojana के फायदे

जानिए कि PM Gramin Ujala Yojana से क्या क्या क्या फायदे है, चलिए जानते हैं-

  • PM Gramin Ujala Yojana के अंतर्गत ग्रामीण इलाके के परिवार को ₹10 मात्र में एलईडी बल्ब प्रदाय किए जाएंगे.
  • सभी परिवारो को 3-4 एलईडी बल्ब दिए जायेंगे।
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना के अंतर्गत 20 करोड़ करीब लाभार्थियों को 60 करोड़ एलईडी बल्ब प्रदाय किए जाएंगे.
  • PM Gramin Ujala Yojana 2021 से सालाना करीब 9325 करोड़ यूनिट बिजली की बचत होगी।
  • Pradhan mantri Gramin Ujala Yojana 2021 योजना से करीब 7.65 करोड़ टन सालाना कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी.
  • उजाला योजना से सालाना 50 हजार करोड रुपए की बचत होगी।
  • उजाला योजना के द्वारा बिजली के बिल में भी कमी आएगी।

PM Gramin Ujala Yojana की विशेषताएं –

  • PM Led Bulb Ujala Yojana 2021 को पब्लिक सेक्टर की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड द्वारा प्रारंभ किया जाएगा.
  • केंद्र तथा राज्य सरकार से प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना को लागू करने के लिए कोई भी सब्सिडी नहीं ली जाएगी.
  • PM Led Bulb Ujala Yojana में वह ईईएसएल करेगी.
  • PM Led Bulb Ujala Yojana के अंतर्गत लागत की वसूली कार्बन ट्रेडिंग के माध्यम से की जाएगी.
  • ग्रामीण इलाकों को एनर्जी एफिशिएंसी के बारे में उजाला योजना के द्वारा जागरूक होंगे.

विश्व में यहां मिल रहे सबसे सस्ते दाम में एलईडी बल्ब

पीएम एलइडी बल्ब योजना के अंतर्गत मिलने वाले बल्ब सबसे सस्ते दाम में बिकने वाले बल्ब होंगे, जो कि पूरी दुनिया में अपने आप में रिकॉर्ड है। साल 2013-14 की बात है यही एलईडी बल्ब मार्केट में तकरीबन 250 से 310 रूपए में मिलते थे जो अब थोड़े सस्ते होकर करीब 60 से 90 रूपये के बीच में मिल जाते हैं। लेकिन भारत की केन्द्र सरकार ने अपनी प्रधान मंत्री ग्रामीण उजाला योजना में यही Led Bulb मात्र 10 रूपये में मिल रहे है, इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है।
अगर आप भी 10 रु में एलईडी बल्ब स्कीम के द्वारा खरीदना चाहते है तो आर्टिकल को आखिर तक जरुर पढ़े।

उजाला योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

Yojana PM LED Bulb योजना के द्वारा 10 रूपए में बल्ब प्राप्त करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है जो कि निम्नानुसार है-

  • आवेदक की पहचान हेतु आधार कार्ड
  • आवेदक पासपोर्ट साइज फोटो।
  • निवास (एड्रेस) का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर XX

उजाला योजना रजिस्ट्रेशन अप्लाई ऑनलाइन : Ujala Scheme Registration Form

उजाला योजना में अगर आप घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर 10 रु मात्र में एलईडी बल्ब पाना चाहते है तो इसके के लिए आप शासन की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर पूरी जानकारी देख सकते है। उजाला योजना फॉर्म को आप www.ujala.gov.in से आसानी से डाउनलोड कर सकते है, डाउनलोड करने के बाद फॉर्म में चाही गई जानकारी सही सही भरकर अपने नजदीकी उजाला योजना अधिकारी को जमा कर सकते है।

Related Posts –

विदेश घूम कर पैसे कैसे कमाए, 3 से 5 लाख रुपए महीने तक कमाई करें?

पापड़ बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे : लागत, रोमेटिरियल, प्रॉफिट, मार्केटिंग

Honeygain App Kya hai, isse Paise Kaise Kamaye?

10 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत भारत में सब्सिडिटी के साथ

निष्कर्ष –

इस लेख में हमने आपको प्रधानमंत्री उजाला योजना के बारे में काफी रिसर्च करके जानकारी प्रदाय की है, आशा करते हैं कि आपको लेख अच्छा लगा होगा।

उजाला योजना फ्री एलईडी बल्ब स्कीम से संबंधित आपका कोई प्रश्न हो तो पोस्ट के कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न सेंड कर सकते हैं, आपकी मदद की जाएगी।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *