आज के लेख में, वर्डप्रेस एडमिन ईमेल कैसे बदलें? (How to change wordpress admin email) के बारे में जानकारी दी गई है।
नमस्कार दोस्तों, हमारी आधिकारिक HindiNote वर्डप्रेस वेबसाइट पर आपका स्वागत है।
Internet और Technology के समय में एजुकेटेड व्यक्ति ऑनलाइन पैसा कमाने का जरिया इंटरनेट पर खोजता है, जिनमे से एक है वेबसाइट बनाकर पैसा कमाना।
WordPress या Blogger पर वेबसाइट बनाना आसान है लेकिन वेबसाइट को सुरक्षित रखना काफी कठिन है।
लेख में WordPress वेबसाइट का Admin Email ID (Email Adresss) को कैसे बदलें, WordPress Website Admin Email ID क्यों बदलना चाहिए।
उक्त सभी सवाल जो आपके दिमाग में आते होंगे WordPress Users Profile Admin Email के बारे में, इन सभी का समाधान आज आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है, चलिए लेख शुरू करते है।
WordPress Admin Email Address Kya hai?
जिन्होंने अभी नई नई वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनाई है उनको शायद नही पता हो कि वर्डप्रेस एडमिन ईमेल आईडी क्या होती है, इसका क्या महत्व है जानना अति आवश्यक है। अगर आप को वर्डप्रेस एडमिन ईमेल का नॉलेज है तो अच्छी बात है।
जब हम वर्डप्रेस पर नई वेबसाइट बनाते है तो शुरुवात में WordPress. org की तरफ से हमको एक Username, Passwod और Admin Email Address बनी हुई मिलती है। यह ईमेल आपकी बेवसाइड के नाम से बना हुआ मिलता है। इसी इमेल को Admin Email Address कहते है।
जिसको हम बाद में बदलना चाहिए, लेकिन जानकारी के अभाव के कारण नए ब्लॉगर एडमिन ईमेल बदल नही पाते है।
जब आप वर्डप्रेस का डैशबोर्ड ओपन करते है तो Admin Email Id आपको Users वाले फोल्डर्स में नीचे Profile वाले ऑप्शन में मिल जाएगी।
अभी तक के लेख में, Admin Email Id क्या है? यह आपको पता चल गया है। अब हम जानेंगे की एडमिन ईमेल एड्रेस क्यों बदलना चाहिए।
WordPress Admin Email Kab Or Kyo Change karna Chahiye?
वर्डप्रेस एडमिन ईमेल आईडी क्यों बदले, जब तक आपकी वेबसाइट पर adsence Approval नही होता है या आपकी वेबसाइट रैंक नही करती तब तक अगर आप एडमिन ईमेल चेंज नहीं करते आपको ज्यादा दिक्कत नहीं होने वाली है।
जब आपकी वेबसाइट से इनकम होना शुरू हो जाती है, अच्छी रैंक करने लगती है उस वक्त आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है,
आज कल Hackers ये काम करते है जैसे ही किसी वेबसाइट पर अच्छा Organic Traffic या इनकम शुरू होती है, वेबसाइट को हैक कर लिया जाता है, आपकी पूरी मेहनत बेकार चली जाती है।
वर्डप्रेस वेबसाइट बनाने के तुरंत बाद एडमिन ईमेल एड्रेस बदलना चाहिए, क्योंकि WordPress की तरफ से दिया गया Email सभी को पता होता है क्योंकि यह ईमेल वेबसाइट के नाम से बना होता है जिसका ऑनलाइन hackers अच्छे से पता होता है।
जब हम किसी एक Hosting Server से दूसरे Hosting Server पर वेबसाइट किसी दूसरे व्यक्ति से ट्रांसफर करवाते हैं या Website Migration करवाते है, उस समय हम सामने वाले व्यक्ति को हमारी वेबसाइट का वर्डप्रेस एडमिन ईमेल देना पड़ता है। अगर वो व्यक्ति बड़े में आपकी वेबसाइट हैक करना चाहे तो बड़ी आसानी से कर सकता है, क्योंकि उसके पास आपका Admine Adress होता है।
जब कभी आप दूसरे व्यक्ती से वेबसाइट माइग्रेशन करवाते हो उसके तुरंत बाद अपना वर्डप्रेस एडमिन ईमेल एड्रेस बदलना चाहिए। ताकि हैकिंग से बचा जा सके।
चलिए अब हम हमारे टाइटल विषय पर आते है और WordPress Admin Email ID बदलना सिखाते है।
वर्डप्रेस एडमिन ईमेल कैसे बदलें?
सबसे पहले आप अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड पर जाए। डैशबोर्ड पर आपको जितनी भी वर्डप्रेस की सेटिंग्स है दिखाई देगी।
Users वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, क्लिक करते ही यूजर्स सेटिंग्स की SubSetting में आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, पहला All Users, दूसरा Add New, तीसरा Profile।
उक्त तीनों ऑप्शंस मे से आपको Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपके सामने वर्डप्रेस डैशबोर्ड पर नई सेटिंग्स खुलकर सामने आ जाएगी।
अब आपकी स्क्रीन पर एक Contact info सेटिंग दिखाई देगी उसी के नीचे आपको एक ईमेल दिखाई देगी, यही वर्डप्रेस एडमिन ईमेल होता है। इस ईमेल को आपको Remove करना है, यहां पर आपको एक अपना सुरक्षित ईमेल ऐड करना है जो आपने कभी किसी के साथ शेयर नही किया हो।
नया एडमिन ईमेल एड्रेस जोड़ने के बाद आपको नीचे स्क्रॉल करना है, और Save Changes वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। ध्यान रहे मात्रा Save Changes पर क्लिक करते ही आपका ईमेल नही बदलेगा अभी कुछ स्टेप और आपको पूरा करना है।
Save Changes पर क्लिक करने के बाद Gmail पर एक मेल आएगा, मेल में आपको एक एक Link मिलेगी उस पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करोगे, लिंक आपको साइड सीधे वापिस आपके वर्डप्रेस डैशबोर्ड पर ले जायेगी,
Dashboard पर आपको Succsefull Update Your WordPress Admin का नोटिफिकेशन दिखाई देगा, अब आपका वर्डप्रेस एडमिन ईमेल सफलता पूर्वक बदल गया है।
कुछ लोग ईमेल एड्रेस बदलने के लिए वर्डप्रेस Plugin का इस्तेमाल करना बताते है लेकिन वो सुरक्षित तरीका नही है, हमने जो आज के लेख में बताया ऐसे में आप अपने आप से चेंज करते हो जो कि सुरक्षित है।
Related Posts – Internal Linking क्या है, Internal Linking कैसे करें?
How To Change Hostinger Server Location in Hindi
GeneratePress Theme Post Tags Hide Kaise Kare?
आज क्या सीखा-
में हमेशा यही कोशिश करता हूं वेबसाइट पर आने वाले सभी पाठकों को अच्छे से अच्छे लेख पूरी तरह रिसर्च करके जानकारी प्रदान की जाएं ताकि पाठकों को दूसरे Site या ineternet में उस आर्टिकल के संदर्भ में खोजने की आवश्यकता नही पड़े।
इससे साइट पर आने वाले पाठकों की समय की भी बचत होगी और एक ही आर्टिकल में पूरी जानकारी मिल जाएं. अगर फिर भी आपके मन में कोई आर्टिकल को लेकर कोई प्रश्न हो तो आप आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं आपकी हेल्प की जाएगी।
यदि आपको मेरी वेबसाइट HindiNote – Tech in Hindi इस Article से कुछ सीखने को मिला तो कृपया आर्टिकल को सभी सोशल नेटवर्क जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम पर आर्टिकल लिंक शेयर करें। धन्यवाद।
My name is JP Meena. I am the founder and owner of this blog. Information like Technology, Internet, Bank And Finance, Loan, Business, Computer, Laptop, Android Smart Phone, Education, Gk, Biography and Essay is given on this blog