चैट जीपीटी के बारे में आज आपको Chat GPT क्या है, Chat GPT पर एकाउंट बनाकर पैसे कैसे कमाए (Chat Generative Pre-Trained Transformer in Hindi) की जानकारी देने वाले है।
क्या आप जानते हैं, चैट जीपीटी क्या है, काम कैसे करता है, और चैट जीपीटी से पैसा कैसे कमाए। अगर आप नही जानते कि आखिर, ये Chat GPT Kya Hai और Chat GPT Kam Kaise Karta Hai तो कोई बात नहीं।
आज आपको ChatGPT पर Sign Up कर Account बनाकर, Chat GPT इस्तेमाल कैसे करे और इससे पैसे कैसे कमाएं जा सकते है। विस्तार से यह भी बताएंगे कि क्या चैट जीपीटी का मालिक (Chat GPT Owner) कौन है व किस देश के है। और चैट जीपीटी गूगल (Chat GPT Google) से अलग है या Google को आने वाले समय में पीछे छोड़ सकता है। साथ ही चैट जीपीटी का पूरा नाम (Chat GPT Full Form) और चैट जीपीटी का मतलब या मीनिंग (Chat GPT Meaning) क्या होता है।
चलिए अब जानते हैं कि चैट जीपीटी क्या होता है (What is Chat GPT in Hindi) – Chat GPT Par Account Kaise Banaye – Chat GPT Se Paise Kaise Kamaye – Chat GPT Ka Malik Koun Hai – Chat GPT Ka Itihas – Chat GPT Ke Fayde Aur Nuksan क्या है और इसकी मुख्य विशेषता क्या है।
चैट जीपीटी (Chat GPT) के बारे में
नाम (Name) | चैट जीपीटी (Chat GPT) |
चैट जीपीटी का पूरा नाम (Chat GPT Full Form) | जेनरेटिव प्रिं-ट्रेंड ट्रांसफार्मर (Chat Generative Pre-Trained Transformer) |
ऑफिशियल साइट (Official Site) |
chat.openai.com |
शुरू दिनांक (Launch Date) | 30 Nov 2022 |
प्रकार (Type) | आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट (Artificial intelligence chatbot) |
लाइसेंस (License) | Proprietey |
मालिक (Owner) | ओपनएआई (Open Ai) |
सीईओ (CEO) | सैम अल्टमैन (Sam Altman) |
चैट जीपीटी क्या है? – What is Chat GPT in Hindi
चैट जीपीटी को आप एक चैट बोट भी कह सकते हैं, जो कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बनाया गया है। यह गूगल की तरह एक सर्च इंजन ही है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा GPT-3 मॉडल पर आधारित हैं। इस सॉफ्टवेयर में आप किसी भी सवाल का उसी समय, सटीक जवाब प्राप्त कर सकते हैं। ऐसा कह सकते हैं कि यह एक तरह से गूगल की तरह ही है। जहां आप कोई भी सवाल पूछे और यह उसका जवाब देता है, मगर किसी तरह का कोई वेबसाइट का कंटेंट या लिंक नहीं देता है। इस पर आप निबंध, यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट, कवर लेटर, बायोग्राफी, छुट्टी की एप्लीकेशन आदि कुछ भी लिखा हुआ ले सकते हैं।
चैट जीपीटी की अभी अभी शुरूआत हुई है। इसलिए 2023 तक की स्तिथि में Chat GPT पर इंगलिश लैंग्वेज ही उपलब्ध है जो एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बोली जाने वाली सबसे बड़ी भाषा है। आने वाले समय में चैट जीपीटी पर अन्य भाषाएं भी जोड़ी जाएंगी। क्योंकि अभी इसकी शुरूआत है इसलिए धीरे धीरे नए नए फीचर्स जोड़े जाएंगे।
चैट जीपीटी का फुल फॉर्म – Chat GPT Full Form in Hindi
Chat GPT का फुल फॉर्म Chat Generative Pre-Trained Transformer होता है। Chat Generative Pre-Trained Transformer का हिंदी में फुल फॉर्म ‘जनरेटिव पूर्व प्रशिक्षित ट्रांसफार्मर चैट करें’ होता है।
चैट जीपीटी की शुरूआत (इतिहास)
चैट जीपीटी को बनाने का प्रारंभ Sam Altman और एलन मस्क ने मिलकर 2015 में किया। मगर नॉन प्रॉफिटेबल कंपनी होने की वजह से एलन मस्क ने इसे बीच में छोड़ दिया। तब माइक्रोसॉफ्ट ने इसमें एक बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट किया और फिर से इसे बनाकर 30 नवंबर 2022 को ओपन आर्टिफिशियल एजेंसी द्वारा लॉन्च किया। यानी की लगभग 4 महीने में ही चैट जीपीटी भारत के इतिहास में आया है। चैट जीपीटी की ऑफिशियल वेबसाइट chat.openai.com है। हाल ही में लॉन्च होने के कारण यह केवल अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध है। बहुत ही जल्दी इसे अन्य भाषाओं में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उतारने की तैयारी चल रही है।
इसके यूजर्स की संख्या लगभग 2 मिलियन के आसपास हो चुकी है। सोशल मीडिया में यूजर्स द्वारा इसे बहुत अधिक पसंद किया गया है और इसलिए इसके यूजर्स लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।
अब क्युकी लगातार इसके यूजर्स बढ़ते ही जा रहे हैं, तो उन यूजर्स के लिए यह जानना भी आवश्यक है कि इसका इस्तेमाल किस तरह किया जाता है और यह किस तरह से काम करता है। आइए पहले जानते हैं, कैसे काम करता है? चैट जीपीटी।
चैट जीपीटी काम कैसे करता है – How Chat GPT works in Hindi
अगर आप चैट जीपीटी की वेबसाइट पर जाकर देखेंगे तो वहां पर आपको इस विषय में काफी डिटेल में जानकारी मिल जाती है। फिर भी हम यहां पर आपको इस विषय में कुछ जानकारी देना चाहेंगे।
दरअसल चैट जीपीटी को ट्रेंड करने के लिए एक डेवलपर होता है। यह डेवलपर पब्लिक तौर पर जो डाटा अवेलेबल होता है, उसका इस्तेमाल करता है। डाटा से एक डाटा बुक तैयार होता है, जो कि आपके द्वारा सर्च किए गए सवालों का जवाब देता है। सर्च किए हुए सवालों के जवाब को उपलब्ध डेटाबेस में से ढूंढ कर, जमाकर इसमें सही लैंग्वेज में सर्च डिवाइस की स्क्रीन पर दर्शाता है।
रिजल्ट दर्शाने के बाद यह चैट बोट आपको ऑप्शन देता है कि आप जवाब से संतुष्ट हैं या नहीं इस जवाब के आधार पर ही चैट बोट को अपडेट किया जाता है। हालांकि इस चैट बोट की ट्रेनिंग साल 2022 में खत्म हो चुकी है।
Get Indonasian Whatsapp group link from link grupwa
चैट जीपीटी अकाउंट कैसे बनाए – How to Create Chat GPT A in Hindi
फिलहाल के लिए तो चैट जीपीटी का प्रयोग करना बिल्कुल मुफ्त है। इसका इस्तेमाल करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके इस पर अपना अकाउंट बनाना होता है। हम आपको इसकी स्टेप बाय स्टेप गाइड बताने जा रहे हैं। जिसकी सहायता से आप इसका इस्तेमाल मुफ्त में और आसानी से कर पाएंगे।
1 – सबसे पहले मोबाइल में इंटरनेट ऑन करके जो ब्राउज़र आप लोग यूज कर रहे हैं उसे ओपन करें।
2 – ब्राउज़र में Chat.openai.com की साइट पर विजिट करें। इस साइट पर विजिट करते ही वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा
3 – होम पेज में लॉगिन और साइन अप जैसे दो ऑप्शंस मिलेंगे जिनमें यदि आप नए यूजर हैं तो आपको साइन अप पर क्लिक करना है और यदि आप एक्जिस्टिंग यूजर है, तो आपको लॉगइन ऑप्शन चूज करना है।
4 – यदि आप साइन अप ऑप्शन चूस करते हैं, तो आपको वहां पर आपके मोबाइल में मौजूद सारे जीमेल आईडी शो करेंगे। आप उनमें से अपनी जीमेल आईडी के जरिए, यहां इस सेवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं। उसे आपको चूस करना है या फिर आप अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट की आईडी भी यूज कर सकते हैं।
5 – जीमेल आईडी या माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट चूस करने के बाद आप आपका नाम और मोबाइल नंबर दिए गए बॉक्स में भरना होगा। इसके बाद कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करें।
6 – कंटिन्यू पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में एक ओटीपी यानी कि वन टाइम पासवर्ड आएगा। जिसे आपको इस वेबसाइट में दिखा रहे स्क्रीन के बॉक्स में एंटर करना है।
7 – ओटीपी डालते ही आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा और आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा।
तो इन इजी स्टेप्स को फॉलो कर, आप अपना चैट जीपीटी अकाउंट बना सकते हैं और उसकी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें ऐसा क्या खास है जिस कारण आप इसमें अपना अकाउंट बनाएं या इस पर अपना टाइम लगाए। आइए जानते हैं इस चैट जीपीडी की क्या-क्या विशेषताएं हैं।
चैट जीपीटी की विशेषताएं – Features of Chat GPT in Hindi
1 – चैट जीपीटी की सबसे बड़ी विशेषता है कि आप इसमें जो भी सवाल पूछते है या जो भी सर्च करते हैं, उसका जवाब यह बिल्कुल साधारण रूप में देता है।
2 – इसका इस्तेमाल बिल्कुल फ्री है, यानी कि आप कुछ भी सर्च कर सकते हैं वह भी फ्री में।
3 – इसमें आप कंटेंट, निबंध, बायोग्राफी या एप्लीकेशन भी तैयार कर सकते हैं।
4 – इसमें आपके सवालों के जवाब आपको रियल टाइम यानी के तुरंत प्राप्त हो जाते हैं।
यह तो हो गई बात इसकी विशेषताओं की। जिस तरह हर चीज में कुछ अच्छाई और कुछ बुराई होती है। वैसे ही उसके भी कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी है। आइए जानते हैं चैट जीपीटी के फायदे और नुकसान।
चैट जीपीटी के फायदे – Advantages of Chat GPT in Hindi
1 – चैट जीपीटी का सबसे बड़ा फायदा तो यह है, कि यहां पर आपको सर्च किए गए विषय की जानकारी विस्तृत रूप में प्राप्त होती है।
2 – चैट जीपीटी यूजर को डायरेक्ट के यूजर द्वारा सर्च किए गए टॉपिक को एक कंटेंट या आर्टिकल के रूप में दिखाता है। जिससे यूजर को जानकारी जल्दी और आसानी से मिलती है।
3 – इसका इस्तेमाल बिल्कुल फ्री है, यानी के बिना एक भी रुपए खर्च किए आप सीधे तौर पर किसी भी विषय पर जानकारी हासिल कर सकते हैं।
साथ ही आप इसमें फीडबैक भी दे सकते हैं, कि आप उसके द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट है या नहीं। जिसके आधार पर ही इसका अपडेट होता रहता है।
चैट जीपीटी के नुकसान – Disadvantages of Chat GPT in Hindi
1 – इसमें सारी जानकारियां केवल इंग्लिश में ही उपलब्ध है। इसलिए केवल इंग्लिश भाषा का ज्ञान रखने वालों के लिए ही यह उपयोगी है।
2 – इसकी ट्रेनिंग साल 2022 के मार्च महीने में ही खत्म हो चुकी है। और क्यों कि इसमें एक डेवलपर ही ट्रेनिंग के दौरान जानकारियां उपलब्ध करवाता था। इसलिए मार्च 2022 के बाद की घटनाओं की सटीक जानकारियां नहीं मिल पाती। यह कई सारे सवालों का जवाब नहीं दे पाता।
3 – रिसर्च पीरियड में होने की वजह से फिलहाल तो यह मुफ़्त है। मगर भविष्य में इसके इस्तेमाल के लिए यूजर से पैसे लिए जा सकते हैं। हालांकि यह कितना चार्ज करेगा इस विषय पर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है।
अब आप सोच रहे होंगे कि यह जो फायदे और नुकसान हमने आपको बताएं यह फायदे तो हमें गूगल से भी मिल जाते हैं। तो हम क्यों करें चैट जीपीटी का इस्तेमाल। आइए जानते हैं, चैट जीपीटी और गूगल में क्या-क्या भिन्नताएं और समानताएं हैं।
चैट जीपीटी और गूगल में भिन्नता और समानता
चैट जीपीटी और गूगल दोनों ही लोगों को सर्च की गई गए कीवर्ड के आधार पर जानकारियां उपलब्ध करवाते हैं। परंतु जहां गूगल के पास मौजूद लेटेस्ट एल्गो रिदम यूजर द्वारा सर्च किए गए कीवर्ड्स के पीछे के भाव को समझकर डाटा उपलब्ध कराता है। जो कि फोटो, टेक्स्ट, वीडियो, ऑडियो किसी भी रूप में हो सकता है चैट जीपीडी केवल सर सर्च किए गए कीवर्ड्स के आधार पर ही रिजल्ट दिखाता है।
2 – गूगल पर मौजूद सारी जानकारियां अपडेटेड होती है। जिससे जानकारियां सही-सही हासिल होती है। मगर चैट जीपीटी में कई बार हमें सही जानकारी हासिल नहीं हो पाती।
3 – चैट जीपीटी को जितना जवाब देने के लिए ट्रैंड किया गया है, वह उतने ही सवालों का जवाब दे सकता है। मगर गूगल दुनिया भर के सवालों का जवाब दे सकता है।
4 – गूगल पूरी तरह से विकसित हो चुका है। जबकि चैट जीपीटी अभी खुद को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहा है।
चैट जीपीटी का जॉब पर प्रभाव – Chat GPT Effect on Job in Hindi
देखा जाए तो इसका प्रभाव केवल उन संस्थानों पर पड़ेगा जो शिक्षा या फिर जानकारी लेन के लेनदेन से संबंधित हैं। जैसे कि शिक्षण संस्थान या कस्टमर केयर। क्योंकि अक्सर लोग किसी भी प्रकार की जानकारी, हासिल करने के लिए या तो कस्टमर केयर को फोन करते हैं या फिर किसी शिक्षण संस्थान को।
जब यह जानकारियां हमें एक ही स्थान पर प्राप्त हो जाएगी, तो शिक्षण संस्थान या फिर कस्टमर केयर वालों का जॉब खतरे में आ सकता है, परंतु फिलहाल ऐसा होता नजर नहीं आ रहा। क्योंकि यह एप्लीकेशन अभी इन कामों के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है। हालांकि भविष्य में यह इन कामों को कर सकता है, जिससे कुछ लोगों की नौकरियों को जरूर खतरा हो सकता है।
जहां एक और इसके कारण कुछ लोगों की नौकरी जाने का डर है, तो वही यह कई लोगों को नौकरी या काम देने का जरिया भी बन सकता है। इसका इस्तेमाल करा पैसे भी कमा सकते हैं। आइए जानते हैं आप चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाएं।
चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए – How to Earn Money from Chat GPT in Hindi
चैट जीपीटी पर पैसा कमाने के बारे में Chat GPT द्वारा वर्तमान में इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं, ऐसा कोई विशेषता नही दी गई है। लेकिन आपको बता दें कि अभी शूरुआत है लेकिन आने वाले समय में इससे पैसे भी कमा सकते है। फिलहाल Chat GPT पर अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल हो रहा है जहां लोग अंग्रेजी में अपना प्रश्न सर्च कर उसका उत्तत जान सकते है। और सवालों के जवाब देकर कैसे फिलहाल चैट जीपीटी से इनकम कर सकते है। चलिए जानते हैं Chat GPT Se Paise kaise Kamaye –
1 – लोगों के होमवर्क करें और उनसे पैसे कमाएं।
2 – चैट जीपीटी से दूसरों के लिए यूट्यूब ऑटोमेशन वीडियो बनाकर उससे पैसा कमाए।
3 – चैट जीपीटी से इनकम करने के लिए आर्टिकल, कंटेंट लिखें।
4 – चैट जीपीटी से बिजनेस नेम सजेस्ट कर के या बिजनेस के लिए स्लोगन सर्च कर के पैसे कमाएं।
5 – चैट जीपीटी से ई मेल करके या आनलाइन कोई सर्विस देकर भी पैसे कमा सकते हैं।
-
Q: चैट जीपीटी क्या है in Hindi?
उत्तर – चैट जीपीटी को आप एक चैट बोट भी कह सकते हैं, जो कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बनाया गया है। यह गूगल की तरह एक सर्च इंजन ही है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा GPT-3 मॉडल पर आधारित हैं। इस सॉफ्टवेयर में आप किसी भी सवाल का उसी समय, सटीक जवाब प्राप्त कर सकते हैं। ऐसा कह सकते हैं कि यह एक तरह से गूगल की तरह ही है। जहां आप कोई भी सवाल पूछे और यह उसका जवाब देता है, मगर किसी तरह का कोई वेबसाइट का कंटेंट या लिंक नहीं देता है। इस पर आप निबंध, यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट, कवर लेटर, बायोग्राफी, छुट्टी की एप्लीकेशन आदि कुछ भी लिखा हुआ ले सकते हैं।
-
Q: Chat GPT Ka Full Form Kya Hai?
Ans चैट जीपीटी का फुल फॉर्म Chat Generative Pre-Trained Transformer होता है। जिसे हिंदी में चैट जीपीटी जनरेटिव प्रे- ट्रेनेड ट्रांसफार्मर लिखते हैं। Chat Generative Pre-Trained Transformer का हिंदी में मतलब (अर्थ) ‘जनरेटिव पूर्व प्रशिक्षित ट्रांसफार्मर चैट करें’ होता है।
-
Q: चैट जीपीटी कब लांच हुआ?
Ans – 30 नवंबर 2022 हो चैट जीपीटी की शुरूआत हुई।
-
Q: Chat GPT का मालिक कौन है?
Ans – सैम अल्टमैन (Sam Altman) और एलन मस्क (Elon Musk) चैट जीपीटी के मालिक हैं। AiOpen कंपनी ने चैट जीपीटी को बनाया है।
यह भी पढ़े:-
- इंटरनेट के फायदे और नुकसान
- टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान
- सॉफ्टवेयर क्या है, सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं
- विकिपीडिया का मालिक कौन है, किस देश और कहां की कंपनी है
- DNS क्या है, डीएनएस कैसे काम करता है
- BharOS क्या है यह कैसे काम करता है
निष्कर्ष –
प्रिय पाठकों! मुझे उम्मीद है कि, चैट जीपीटी (Chat Generative Pre-Trained Transformer in Hindi) क्या है के बारे में आपको जानकारी अच्छे से समझ में आ गई होगी। हमारी Hindinote.com की टीम द्वारा पहले “Chat GPT Kya Hai, Chat GPT in Hindi” के बारे में काफ़ी रिसर्च किया। और सही जानकारी एकत्र कर आप तक पहुंचाने का प्रयास किया।
चैट जीपीटी एप्प यूज (Chat GPT App Use) App) कैसे करें, Downloan कैसे और कहां से करें, से संबंधित आपके दिमाग में कोई प्रश्न हो तो हमे सेंड करे। हमारी टीम आपको Chat GPT (Chat Generative Pre-Trained Transformer) मतलब ‘जनरेटिव पूर्व प्रशिक्षित ट्रांसफार्मर चैट करें’ के बारे ओर भी इनफॉर्मेशन देने का प्रयास करेगी। धन्यवाद!
My name is JP Meena. I am the founder and owner of this blog. Information like Technology, Internet, Bank And Finance, Loan, Business, Computer, Laptop, Android Smart Phone, Education, Gk, Biography and Essay is given on this blog