आज के लेख में सीबीएसई क्या है, इसके कार्य क्या है? – What is CBSE in Hindi से संबंधित सीबीएसई के बारे में जानकारी (About CBSE in Hindi) बताई गई है।
अगर आप सीबीएसई बोर्ड के बारे में जानने आए है तो आज आपको सीबीएसई बोर्ड की स्थापना से लेकर वर्तमान समय तक की पुरी जानकारी देने वाले है। सीबीएसई क्या है, CBSE का फुल फॉर्म क्या होता है, सीबीएसई का मुख्यालय कहां है, सीबीएसई का मतलब क्या है ( What is CBSE, what is the full form of CBSE, where is the headquarters of CBSE, what is the meaning of CBSE in Hindi)। चलिए जानते है कि CBSE Full Form in Hindi, CBSE Kya Hai।
सीबीएसई क्या है? – What is CBSE in Hindi
सीबीएसई (CBSE) का फुल फॉर्म या पूरा नाम केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) है, यह भारत का राष्ट्रीय स्तर का बोर्ड है जिसे भारत की केंद्र सरकार द्वारा संचालित किया जाता है। सीबीएसई निजी (Private) और सार्वजनिक स्कूलों (Government Schools) का एक संयोजन है जो एनसीईआरटी (NCERT) पाठ्यक्रम पर आधारित है। सीबीएसई की पुस्तकें हिंदी एवं अंग्रेजी में होती है। वर्तमान समय में भारत में करीबन 20,000 स्कूल और अन्य देशों में भारत के बाहर 220 स्कूल सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित हो रहे हैं।
CBSE विद्यालय में शिक्षा पाना आज के समय में बहुत अच्छा माना जाता है। वर्तमान समय में हर विद्यार्थियों के पालक गण या माता-पिता अपने बच्चों को सीबीएसई स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं और पढ़ा भी रहे हैं। स्कूल की बच्चों की भविष्य की नीम मानी जाती है अगर बच्चों का एडमिशन सीबीएससी जैसे स्कूल में होता है तो ऐसा माना जाता है कि ज्यादातर विद्यार्थी पढ़ लिख कर कोई ना कोई जॉब जरूर पा लेते हैं। CBSE में अपने बच्चों को पढ़ाना मानो जैसे रिवासा बन गया है। आज हर माता पिता की जुबान पर CBSE का नाम सबसे पहले आता है। स्कूल विद्यार्थियों की शिक्षा में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
शिक्षा बोर्ड | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) । CBSE |
सीबीएसई फुल फॉर्म इन हिंदी | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) |
CBSE Full Form | Central Board of Secondary Education |
स्थापना | 03 नवंबर 1962 |
सीबीएसई मुख्यालय | नई दिल्ली, भारत |
अधिकारिक वेबसाइट | https://cbse.nic.in/ |
वर्तमान अध्यक्ष, सीबीएसई | विनीत जोशी, आई ए एस |
अभी आपको सीबीएससी बोर्ड यानी केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड की स्थापना कब हुई, इसका मुख्यालय कहां है, इसके अंतर्गत कौन कौन से विद्यालय आते हैं और सीबीएससी कौन-कौन सी परीक्षाएं आयोजित करता है। जाना अभी बाकी है चलिए उक्त सभी प्रश्नों के उत्तर जानते हैं।
सीबीएसई का फुल फॉर्म
सीबीएसई का फुल फॉर्म हिंदी में “केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड” होता है। जिसको इंग्लिश में “Central Board of Secondary Education” होता है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को इंग्लिश में Central Board of Secondary Education कहते है। CBSE Full Form in Hindi And English – केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड Central Board of Secondary Education होता है।
सीबीएसई का मतलब (CBSE Meaning in Hindi) या सीबीएसई का अर्थ/सीबीएसई का पूरा नाम (Full Form of CBSE) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का एक संक्षिप्त नाम है। सीबीएसई भारत देश का मुख्य शिक्षा बोर्ड है।
सीबीएसई की स्थापना कब हुई
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) यानी सीबीएसई की स्थापना 3 नवंबर 1962 को हुई थी। सीबीएसई के अंतर्गत आने वाले सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल भारत की राजधानी दिल्ली से संचालित होते हैं। सीबीएससी में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित किताबों का इस्तेमाल किया जाता है जो हिंदी एवं अंग्रेजी में होती है। अब आपको यह भी पता चल गया कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई की स्थापना 3 नवंबर 1962 को हुई थी।
सीबीएसई के अंतर्गत आने वाले विद्यालय
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के अंतर्गत भारत के केंद्रीय विद्यालय, सभी जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय तिब्बती विद्यालय एवं कुछ निजी और सार्वजनिक स्कूल भी आते हैं। इन सभी विद्यालय को भारत कि केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत संचालित किया जाता है।
सीबीएसई द्वारा आयोजित परीक्षाएं
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा हर वर्ष पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के लिए पाठ्यक्रम तैयार करता है। आपको बता दें कि सीबीएससी प्रतिवर्ष मुख्यता दो परीक्षाएं संचालित या आयोजित करता है – कक्षा दसवीं के लिए अखिल भारतीय सेकेंडरी स्कूल परीक्षा (AISSE) और कक्षा बारहवीं के लिए अखिल भारतीय सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (AISSCE)। इसके अलावा सीबीएसई अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (AIEEE) तथा अखिल भारतीय श्री मेडिकल परीक्षा (AIPMT) का भी आयोजन कर है।
सीबीएसई के बारे में जानकारी
सीबीएसई के इतिहास की बात करें तो, CBSE सबसे पहले भारत में उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ़ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन पहला बोर्ड की स्थापना सन 1921 में हुई थी। उस समय इसके अंतर्गत राजपूताना, मध्य भारत तथा ग्वालियर क्षेत्र आते थे।
1962 मैं इस बोर्ड का पुनर्गठन किया गया जिसका मुख्य लक्ष्य शैक्षणिक संस्थानों की अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करना था, इस पुनर्गठन नीति के अंतर्गत उन सभी छात्र और छात्राओं को शिक्षित करना था जिनके माता-पिता केंद्र सरकार में सरकारी नौकरी पर पदस्थ थे।
2022 में सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा केंद्रीय विद्यालय, स्वतंत्र विद्यालय, सरकारी विद्यालय, नवोदय विद्यालय, तिब्बती विद्यालय संचालित हो रहे हैं।
सीबीएसई के वर्तमान अध्यक्ष “विनीत जोशी” है।
FAQ,s
Q- सीबीएसई बोर्ड का क्या मतलब है?
Ans- सीबीएसई का मतलब (CBSE Meaning in Hindi) या सीबीएसई का अर्थ/सीबीएसई का पूरा नाम (Full Form of CBSE) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का एक संक्षिप्त नाम है। सीबीएसई भारत देश का मुख्य शिक्षा बोर्ड है।
Q- सीबीएसई बोर्ड की स्थापना कब हुई?
Ans- 03 नवंबर 1962
Q- सीबीएसई का मुख्यालय काहँ है?
Ans- नई दिल्ली, भारत
Q- सीबीएसई बोर्ड के फायदे?
Ans- बच्चों का एडमिशन सीबीएससी जैसे स्कूल में होता है तो ऐसा माना जाता है कि ज्यादातर विद्यार्थी पढ़ लिख कर कोई ना कोई जॉब जरूर पा लेते हैं।
Q- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड क्या है?
Ans- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) यानी सीबीएसई की स्थापना 3 नवंबर 1962 को हुई थी। सीबीएसई के अंतर्गत आने वाले सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल भारत की राजधानी दिल्ली से संचालित होते हैं। सीबीएससी में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित किताबों का इस्तेमाल किया जाता है जो हिंदी एवं अंग्रेजी में होती है।
Q- CBSE Ka Full Form Kya Hota Hai?
Ans- Central Board of Secondary Examination
Q- सीबीएसई का फुल फॉर्म क्या है?
Ans- Central Board of Secondary Education (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एग्जामिनेशन)
Q- सीबीएसई फुल फॉर्म इन हिंदी?
Ans- सीबीएसई का फुल फॉर्म- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन होता है।
Q- सीबीएसई का पूरा नाम क्या है?
Ans- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन।
Q- CBSE Ka FULL FORM?
Ans- Central Board of Secondary Education.
Q- क्या है सीबीएसई (CBSE)?
Ans- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) है, यह भारत का राष्ट्रीय स्तर का बोर्ड है जिसे भारत की केंद्र सरकार द्वारा संचालित किया जाता है। सीबीएसई निजी (Private) और सार्वजनिक स्कूलों (Government Schools) का एक संयोजन है जो एनसीईआरटी (NCERT) पाठ्यक्रम पर आधारित है।
Q- सीबीएसई के अन्तर्गत कौन कौन से विद्यालय आते है?
Ans- केंद्रीय विद्यालय, सभी जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय तिब्बती विद्यालय एवं कुछ निजी और सार्वजनिक स्कूल भी आते हैं।
Q- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कार्य क्या है?
Ans- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा हर वर्ष पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के लिए पाठ्यक्रम तैयार करता है। आपको बता दें कि सीबीएससी प्रतिवर्ष मुख्यता दो परीक्षाएं संचालित या आयोजित करता है – कक्षा दसवीं के लिए अखिल भारतीय सेकेंडरी स्कूल परीक्षा (AISSE) और कक्षा बारहवीं के लिए अखिल भारतीय सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (AISSCE)। इसके अलावा सीबीएसई अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (AIEEE) तथा अखिल भारतीय श्री मेडिकल परीक्षा (AIPMT) का भी आयोजन कर है।
Q- CBSE BOARD क्या है?
Ans- यह भारत का राष्ट्रीय स्तर का बोर्ड है जिसे भारत की केंद्र सरकार द्वारा संचालित किया जाता है। सीबीएसई निजी (Private) और सार्वजनिक स्कूलों (Government Schools) का एक संयोजन है जो एनसीईआरटी (NCERT) पाठ्यक्रम पर आधारित है।
Related Post-
- SHO क्या होता है, एसएचओ कैसे बनें – SHO Full Form in Hindi
- kvs fees online payment 2021-22
- MP Police Constable Old (Previous) Paper 2016 PDF Download
- MP Police Constable Old (Previous) Paper 2017 PDF Download in Hindi
- सम्राट अशोक का जीवन परिचय, इतिहास
- विश्व के सभी देशों के नाम, राजधानी व मुद्राओं की सूची PDF Download
- साइबर अपराध क्या है, बचाव के उपाय और प्रकार क्या है?
निष्कर्ष –
सीबीएसई क्या है, CBSC का FULL FORM क्या है? लेख से आपको जरूर CBSE FULL FORM IN HINDI जैसे प्रश्नों का उत्तर मिल गया। CBSC Ka Full Form या सीबीएसई का फुल फॉर्म (सीबीएसई का पूरा नाम) क्या होता है, अच्छे से समझ में आ गया होगा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Central Board of Secondary Education) से संबंधित आपके कोई प्रशन या कोई सुझाव हो तो कृप्या आप, CBSE का फुल फॉर्म क्या है, लेख के नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर भेजे।
अगर आपको आज का सीबीएसई क्या है, सीबीएसई का फुल फॉर्म क्या होता है? लेख से कुछ सीखने को मिला हो तो सीबीएसई बोर्ड की जानकारी को आप अन्य सदस्यों को भी सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें, ताकि उनको भी, सीबीएसई के बारे में जानकारी (Information about CBSE in Hindi) का पता चले, जिससे उनका भी ज्ञान बड़े।
My name is JP Meena. I am the founder and owner of this blog. Information like Technology, Internet, Bank And Finance, Loan, Business, Computer, Laptop, Android Smart Phone, Education, Gk, Biography and Essay is given on this blog
Good Information, Thanks For Sharing. If you are looking Best CBSE school in India visit our website : Advanced Academy Indore
सीबीएसई के बारे में प्रदाय की गई जानकारी आपको अच्छी लगी उसके लिए धन्यवाद। आने वाले सभी आर्टिकल भी हम ऐसे ही आप तक पहुंचाते रहेंगे ताकि सभी को ऐसी जानकारियां मिलती रहें।