How to remove google accaunt from mobile device मोबाइल डिवाइस से गूगल अकाउंट कैसे हटाएं? लेख में विस्तार से बताऊंगा, मोबाइल से Google खाता कैसे हटाएं? से संबंधित आप लोगो के कुछ और भी सवाल होंगे जिनके समाधान हेतु Google Search इंजन पर आप सर्च करते होंगे जैसे कि- डिवाइस से गूगल खाता कैसे हटाएं, एंड्रॉयड से जीमेल खाता कैसे हटाएं, Google खाते से Android डिवाइस जोड़ें या निकालें आदि. Delete Your Google Account/अपना Google खाता हटाएं- बहुत ही आसान है लेकिन बिना जानकारी के उतना कठिन भी होता है, लेकिन अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, कैसे हटाएं मोबाइल से गूगल खाता या जीमेल खाता ये जान लेते है.
इंटरनेट और डिजिटल के इस दौर में आज हर व्यक्ति छोटा हो या बड़ा कोई ना कोई एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल जरूर करता है. मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप या टेबलेट में इंटरनेट का इस्तेमाल जरूर करते हैं, शायद आपको पता ना हो जब भी हम नया मोबाइल खरीदते हैं उस में इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए एक गूगल अकाउंट बनाना पड़ता है गूगल खाता बनाने के बाद ही हम इंटरनेट इस्तेमाल कर पाते हैं, लेकिन कभी-कभी हम एक से अधिक गूगल खाता बनाकर डिवाइस में लॉगिन कर लेते हैं या फिर एक गूगल अकाउंट से दो अलग-अलग मोबाइल डिवाइसो में लॉगिन कर लेते हैं, लेकिन किसी कारण हम चाहते हैं कि हमारा गूगल खाता एक ही डिवाइस में रहे और दूसरी डिवाइस से हम हट जाए या फिर कभी-कभी परिस्थितियां ऐसी बन जाती है कि हमको मोबाइल बेचना पड़ता है उस कंडीशन में हमको हमारा गूगल खाता उस डिवाइस से डिलीट/हटाना होता है अगर हम हमारे Google Account Remove नहीं करेंगे तो कोई भी व्यक्ति हमारे गूगल अकाउंट का दुरुपयोग कर सकता है जो हमारे लिए काफी हानिकारक है.
यह लेख उन लोगों के लिए भी बहुत उपयोगी है जो, अपने कंप्यूटर से गूगल अकाउंट हटाना चाहते हैं, जो लोग अपने लैपटॉप से गूगल अकाउंट हटाना चाहते हैं या फिर जो लोग अपने टेबलेट से गूगल अकाउंट हटाना चाहते हैं आदि. चलिए आपके मूल्यवान समय को ध्यान में रखते हुए आज का यह लेख मोबाइल से गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करें शुरू करते हैं.
मोबाइल से गूगल खाता कैसे हटाएं?
मोबाइल डिवाइस से Google Account Remove/delete से पहले आपको यह जान लेना भी जरूरी है की जिस गूगल खाता को हटाना चाहते हैं उसी आईडी से Gmail पर भी Login होता है जिसको Gmail Account बोलते हैं गूगल अकाउंट और जीमेल अकाउंट एक ही होता है.
गूगल अकाउंट को हम जैसे ही मोबाइल, कंप्यूटर, टेबलेट या लैपटॉप डिवाइस से हटाएंगे उसी समय जीमेल अकाउंट भी डिवाइस से Remove हो जाएगा, जिसका सीधा सीधा यही मतलब है कि जीमेल अकाउंट और गूगल अकाउंट एक ही होता है गूगल अकाउंट को जीमेल में लॉगिन करते हैं तो वह जीमेल अकाउंट या Gmail id कहलाता है बाकी इसका असली स्वरूप गूगल अकाउंट ही होता है, गूगल अकाउंट डिलीट होते ही आपका जीमेल अकाउंट भी डिलीट हो जाएगा.
Remove Google Account From Your Device in Hindi?
अपने डिवाइस से Google खाता हटाएं, चलिए शुरू करते हैं.
निम्नानुसार स्टेप बाई स्टेप समझते है ताकि आपको अच्छे से समझ में आ जाए.
Step 1– सबसे पहले एंड्राइड मोबाइल में दिए गए Settings Apps पर क्लिक करें (मोबाइल की सेटिंग पर जाए) .
Step 2- जैसे ही आप मोबाइल की सेटिंग्स वाले ऑप्शन यह सेटिंग्स वाले एप्स पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने बहुत सारी सेटिंग्स खोल कर आ जाएगी.
Step 3- यहां पर आपको सभी सेटिंग्स को धीरे-धीरे करके इस कॉल करना है और नीचे आ जाना है जैसे ही आप थोड़ा नीचे आएंगे तो आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा- Account। And Sync का.
Step 4- Account And Sync वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है जैसे ही आप अकाउंट एंड सइंस वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने जिन जिन गूगल अकाउंट से आपने अपने मोबाइल में लॉगिन किया हुआ है वह दिखाई देगा इसके अलावा मोबाइल नंबर से आपने कौन से ऐप्स पर लॉगिन करके रखा है वह ऐप्स दिखाई देंगे.
Step 5- यहां पर आपको अपनी वही गूगल खाता या आईडी सिलेक्ट करना है जिसको आप मोबाइल डिवाइस से हटाना चाहते हैं.
Step 6- जैसे ही आप जिस अकाउंट को हटाना चाहते हैं उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नए डैशबोर्ड सबसे ऊपर वही गूगल अकाउंट यह जीमेल आईडी दिखाई देगी जिसको आप डिलीट करना चाहते हो उसके नीचे यह आईडी आपकी कौन-कौन से ऐप में वर्क कर रही है वह सभी ऐप के नाम भी दिखाई देंगे जैसे कि – Calender, Contacts, Drive, Gmail, Google News, Google Play Movies & Tv, People Details आदि
Step 7- लेकिन ऊपर के उक्त सभी ऑप्शन समय से आपको किसी पर भी क्लिक नहीं करना है आपको सीधे नीचे आ जाना है सबसे नीचे आपको Remove Account और Sync now का ऑप्शन दिखाई देगा यहां पर हमको हमारा गूगल खाता मोबाइल से डिलीट करना है तो हम रिमूव अकाउंट पर क्लिक करेंगे अगर हमको इस अकाउंट से संबंधित कुछ और कार्य करना होता जैसे साइन इन करना होता था अब शाइनिंग पर क्लिक करते हैं, फिलहाल हम रिमूव अकाउंट पर क्लिक करते हैं.
Step 8- Remove Account जैसे ही आप रिमूव अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने नीचे की तरफ से छोटा सा विंडो खुलेगा उसमें आपको यह चेतावनी दी जाएगी की आपके गूगल अकाउंट में जितने भी महल है या कांटेक्ट है वह भी साथ में रिमूव हो जाएंगे.
Step 9- POPUP WINDOW के जस्ट नीचे हमको दो ऑप्शन दिखाई देंगे पहला Cancel का और दूसरा OK का हमको हमारे मोबाइल से संबंधित गूगल अकाउंट को हटाना है तो हम ओके पर क्लिक करेंगे.
Step 10- Ok पर क्लिक करते ही हमारा गूगल अकाउंट सफलतापूर्वक मोबाइल डिवाइस से रिमूव हो जाएगा या उनके सकते कि डिलीट हो जाएगा बस ध्यान रखने वाली यही बात है कि यहां पर आपको किसी प्रकार का नोटिफिकेशन नहीं मिलने वाला है कि आपका अकाउंट मोबाइल से हटा दिया गया है बस आप दोबारा से अपनी इसी आईडी को गूगल में देखने जाओगे तो आपको कहीं पर भी दिखाई नहीं देगी और जीमेल से भी आपकी आईडी डिलीट हो जाएगी.
दोस्तों इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से किसी भी मोबाइल कंप्यूटर लैपटॉप या फिर टेबलेट से गूगल खाता को डिलीट कर सकते हो.
Google Account Delete करने के फायदे?
गूगल अकाउंट डिलीट क्यों करना चाहिए किन परिस्थितियों में करना चाहिए, गूगल अकाउंट डिलीट करने के क्या फायदे हैं यह भी जान लेना आपके लिए बहुत जरूरी है, उदाहरण के लिए मान लीजिए मैंने किसी को मोबाइल सेल किया और उसमें मैंने मेरा गूगल अकाउंट नहीं हटाया या डिलीट नहीं किया, अब होगा क्या सामने वाला व्यक्ति आपकी सीआईडी का उपयोग करेगा जिससे वह किसी प्रकार के साइबर क्राइम को अंजाम दे सकता है हमारी आईडी का दुरुपयोग करके, हमारे सभी पर्सनल जानकारी चुरा सकता है जैसे ही वह हमारी आईडी में क्लिक करेगा उसको हमारी सारी इनफार्मेशन मिल जाएगी जैसे कि मेरा नाम जाति उम्र निवास मोबाइल नंबर आदि.
गूगल अकाउंट का इस्तेमाल Online Payment Transfer एप्स जैसे कि PhonePe पर Net Banking आदि में भी होता है गूगल अकाउंट डिलीट नहीं करने की परिस्थिति में हमारे अकाउंट से उक्त जानकारियां चुरा कर कोई भी अकाउंट से पैसा निकाल सकता है जिससे उनको आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है.
गूगल अकाउंट परमानेंट डिलीट कैसे करें?
Permanent Delete Google Account – स्थाई गूगल खाता कैसे हटाएं?- दोस्तों मोबाइल से गूगल अकाउंट को रिमूव करना या डिलीट करना यह कोई स्थाई तरीका नहीं है गूगल अकाउंट को डिलीट करने का इससे सिर्फ उस मोबाइल से आपका अकाउंट हट जाएगा. अगर आप चाहते हो कि गूगल अकाउंट को परमानेंट डिलीट कैसे कर सकते हैं तो उसके लिए मैं आपके लिए एक अलग आर्टिकल बनाऊंगा जिसमें विस्तार से बताऊंगा कि गूगल अकाउंट को परमानेंट डिलीट कैसे किया जाता है, अगर आप चाहते हो कि गूगल अकाउंट को परमानेंट डिलीट कैसे करते हैं, तो इसके लिए आप मुझे कमेंट कीजिए तो मैं आपके लिए स्पेशल गूगल अकाउंट परमानेंट डिलीट पर आर्टिकल लिख दूंगा.
Gmail Account kaise delete kare जीमेल अकाउंट कैसे हटाएं?
दोस्तों अगर आप चाहते हो कि मोबाइल से जीमेल अकाउंट हट जाए तो आपको कुछ नहीं करना है ऊपर अभी जो मैंने आर्टिकल में बताया कि गूगल अकाउंट को मोबाइल डिवाइस से कैसे हटा सकते हैं तो वही काम आपको करना है उसी से ऑटोमेटिक आपकी जीमेल आईडी भी डिलीट हो जाएगी.
Permanent Gmail Id/Account Delete Kaise kare?
हमेशा के लिए जीमेल आईडी या अकाउंट डिलीट कैसे करें, तो इसके लिए आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें तो मैं इसके लिए आपके लिए अलग से एक आर्टिकल विस्तृत जानकारी में बना दूंगा ताकि आप लोगों को जीमेल अकाउंट परमानेंट कैसे डिलीट करें के बारे में जानकारी मिल सके.
गूगल अकाउंट और जीमेल आईडी में अंतर क्या है?
Google Account – What is the difference between Google Account and Gmail ID?, गूगल अकाउंट के बिना हम इंटरनेट नहीं चला सकते आज के समय में इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए एंड्राइड मोबाइल में गूगल अकाउंट बनाकर लॉगइन करना पड़ता है उसके बाद ही हम इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाते हैं या हमेशा भी कह सकते हैं कि गूगल अकाउंट इंटरनेट चलाने का एक जरिया है.
Gmail id/Account – इसके विपरीत बात करें जीमेल आईडी अकाउंट की तो यह मैसेजिंग ऐप्स है जिसके द्वारा हम संदेश/Massages का आदान प्रदान करते हैं, इसके द्वारा हम किसी प्रकार के डॉक्यूमेंट को पीडीएफ में कन्वर्ट करके एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में, या एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में भेज सकते हैं किसी भी दस्तावेज का आदान-प्रदान पीडीएफ के माध्यम से कर सकते हैं. जबकि जीमेल को चलाने के लिए भी गूगल खाता की आवश्यकता पड़ती है मीना गूगल अकाउंट के जीमेल का इस्तेमाल नहीं कर सकते जीमेल में गूगल आईडी द्वारा लॉगिन करके ही इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें :-
- Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके है
- Facebook Page कैसे बनाये? – Facebook Page Kaise Banaye
- व्हाट्सएप का मालिक कौन है, किस देश और कहां की कंपनी है?
- विकिपीडिया का मालिक कौन है, किस देश और कहां की कंपनी है
निष्कर्ष –
में आशा करता हूं कि आज का लेख Mobile se Google Account kaise Remove/delete kare? जरूर पसंद आया होगा.
दोस्तो में हमेशा पूरा प्रयास और काफी रिसर्च करके लेख के द्वारा सभी पाठको तक जानकारी पहुंचता हूं. मेरा हमेशा यही प्रयास रहता है कि कोई भी पाठक मेरी हिंडीनोट की पोस्ट को पढ़े और संतुष्ट होकर जाए ताकि पाठको को दूसरे वेबसाइट या कोई भी सोशल मीडिया साइट्स पर जाना नही पड़े, एक ही लेख में पूरी जानकारी मिल जाए.
आज के लेख से संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न भेजे आपकी पूरी मदद की जाएगी.
आपके दोस्त या परिचित भी ऐसी जानकारी जानने के इच्छुक हो तो कृपया आर्टिकल को सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, टेलीग्राम, व्हाट्सएप आदि.
My name is JP Meena. I am the founder and owner of this blog. Information like Technology, Internet, Bank And Finance, Loan, Business, Computer, Laptop, Android Smart Phone, Education, Gk, Biography and Essay is given on this blog