मोबाइल से आधार कार्ड कैसे निकाले : यहां जानिए

मोबाइल से आधार कार्ड कैसे निकाले

लेख में, मोबाइल से आधार कार्ड प्रिंट कैसे निकाले (how to remove aadhar card print from mobile) की जानकारी बताई गई है. नमस्कार दोस्तों HindiNote वेबसाइट पर आपका स्वागत है।

टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के समय में आज हर दस्तावेज़ डिजिटल हो गए हैं, जिनमे से एक आधार कार्ड भी है, भारत सरकार द्वारा Aadhar Card (Unique Identification Authority of India) लॉन्च किया है जो हर व्यक्ति की पहचान के लिए अनिवार्य है।

ये आप अच्छे से जानते है कोई भी सरकारी काम करवाने के लिए हम से हमारा पहचान पत्र के रूम में आधार कार्ड मांगा जाता है आधार होने पर ही हमारा काम आगे बडेगा. आधार कार्ड गुम या चोरी होने पर हमको दोबारा बनवाना पड़ता है आपको बता दें आधार दोबारा नही बनता लेकिन उसी आधार की दूसरी प्रिंट निकालकर हमको दे दी जाती हैं।

आधार चोरी या गुम होने के बाद हम नजदीकी आधार सेंटर पर जाते हैं जिससे हमारा समय खराब होता है और साथ में पैसा भी खर्च होता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप घर बैठे अपने खुद के मोबाइल फोन से ऑनलाइन aadhar card download कर निकाल सकते हैं।
आधार कार्ड से संबंधित कुछ प्रश्न जो आपके दिमाग में आते होंगे और जिनको आप गूगल सर्च इंजन पर सर्च भी करते होंगे जैसे कि – आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें, मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें, ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे निकाले।

मोबाइल से आधार कार्ड की प्रिंट निकाले और डाउनलोड करे

ऑनलाइन आधार कार्ड निकालने या डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ स्टेप को ध्यान पूर्वक समझना और फॉलो करना पड़ेगा-

  • सबसे पहले Google Play Store से MAadhaar App डाउनलोड करें.
  • aadhar card download करने के बाद एप को इंस्टाल कर Open बटन पर क्लिक करें.
  • ओपन होते ही आपसे 3-4 प्रकार की Device Permission मांगी जाएगी यहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे पहला Deny और दूसरा Allow आपको Allow पर क्लिक करना है.
  • इतना करने पर अब आपके सामने सबसे नीचे Skip का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
  • अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे Cancel और i Consent का आपको i Consent पर क्लिक करना है.
  • अब थोड़ा सा लोडिंग लेने के बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे पहला Language का जिसमे पहले से English सेट रहेगा, इसको इंग्लिश पर ही रहने दे, इसके नीचे Continue का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने सबसे ऊपर मोबाइल नंबर फिल करने का ऑप्शन दिखाई देगा अपना मोबाइल नम्बर ऐड करें, याद रहे यहां पर वही मोबाइल नंबर जोड़े जो आपने शुरू में आधार कार्ड बनवाते समय दिए थे जो नंबर पहले से आधार कार्ड से लिंक हो.
  • मोबाइल नंबर जोड़ने के बाद नीचे next का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
  • इतना करने पर आपकी स्क्रीन पर 6 खाली बॉक्स दिखाई देंगे इन खाली बॉक्स में आपको एक Msg मिला होगा जिसमे 6 अंको का OTP कोड मिलेगा वही कोड आपको इन बॉक्स में इंटर करना है, इंटर करने के बाद नीचे एक Submit का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
  • अब आपकी स्क्रीन पर M Aadhaar App का डैशबोर्ड खुल जायेगा.
  • डैशबोर्ड में आपको All Service वाले फोल्डर में सबसे ऊपर Download Aadhaar का फोल्डर दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
  • नए डैशबोर्ड पर तीन ऑप्शन दिखाई देंगे 1-Aadhaar Number 2- Virtual Id Number 3- Enrolment ID Number
    उक्त तीनों में से पहले वाले आधार नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • Aadhaar Number पर क्लिक करते ही नए डैशबोर्ड में नई सेटिंग्स दिखाई देगी.
    सबसे उपर आपसे 12 अंको का आधार नंबर मांगा जाएगा, 12 अंको का आधार नंबर जोड़ें, उसके नीचे Enter Security Capta का ऑप्शन दिखाई देगा, चार अंको का Capcha दिखाई दे रहा होगा वो इंटर करे. नीचे एक Request OTP का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें.
  • अब नए डैशबोर्ड पर सबसे उपर आपसे 6 अंको का OTP मांगा जाएगा अभी दोबारा आपके पास OTP आया होगा वो ENTER करें.
  • नीचे एक Verify का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें.
  • OTP Verify होने के बाद नए डैशबोर्ड में एक OPEN का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें क्लिक करते ही आपके सामने दो विकल्प दिखाई देंगे पहला Drive PDF और दूसरा MI PDF अगर आप MI का मोबाइल फोन इस्तेमाल करते है तो दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करें नही तो पहले वाले ऑप्शन Drive PDF Viewer पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने एक पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा जो आपको बहुत ध्यान से जैसा में अभी बताने जा रहा हूं वैसा ही डालना है, जैसे उदाहरण के लिए मान लीजिए मेरा नाम करण सिंह है जिसको इंग्लिश में कुछ इस प्रकार लिखेंगे KARAN SINGH इसमें से शुरुवात के चार WORD आपको पासवर्ड में डालना है जैसे कि KARA इतना याद रहे यह आपको कैपिटल लेटर में ही डालना है इसके बाद बिना स्पेस दिए आपकी DATE OF BIRTH का सन् जोड़ना है कुछ इस प्रकार KARA2002 इतना करने के बाद आपको नीचे राइट तरफ एक OPEN का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
  • ओपन पर क्लिक करते ही आपका आधार कार्ड खुल जायेगा, यहां आपका आधार की सामने और पीछे वाला हिस्सा क्लियर ओपन हो जायेगा, अब बात आती है इसको डाउनलोड कैसे करें.
  • आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे उपर राइट तरफ एक थ्री डॉट का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपके राइट साइट पर कुछ नई सेटिंग्स दिखाई देगी जिनमे से आपको Download वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • डाउनलोड पर क्लिक करते ही आपका आधार कार्ड आपकी मोबाइल फोन की Memory में Save हो जायेगा.
  • इस प्रकार आप बड़ी आसानी से घर बैठे फ्री में ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

MAadhar App से आधार कार्ड Editer

एम आधार एप भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक डिजिटल फ्री एप है, जो ग्राहकों को aadhar card download साथ साथ संबंधित सेवाए प्रधान करता है, यह एप आपको Play Store पर 3.7 Ratings और 10Millions डाउनलोडिंग के साथ फ्री में उपलब्ध है. MAadhar App 17 जुलाई 2017 को लॉन्च किया गया था, एप का वर्तमान वर्जन 3.2 है.

M-Aadhaar App की सेवाएं (सुविधाएं)-

aadhar card download के अलावा यह एप निम्न सेवाए प्रदान करता है –

  • Order Aadhaar Reprint
  • Update Adress Online
  • Peparless ofline e – kyc
  • QR Code Scanner
  • Virtual id Genarator
  • Genarate QR Code
  • Verify Aadhar
  • Verify Email Mobile
  • Chek Aadhar Status
  • Chek Aadhaar Update Status
  • Validation letter
  • Reprint Request Status
  • Aadhaar Linking Bank Status

उक्त सभी सेवाओं का लाभ आप इस एप के द्वारा उठा सकते हो.

यह भी पढ़ें:-

FAQ,s

  • मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

    मोबाइल फोन से ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें. Opene Playstore>Download M-aadhar App> Open M Aadhar App>Allow Device Permission> Click Skip Option> Click I Consept>Click Aadhar Download>Enter Aadhar Number Registrade Mobile number>Click Right Corner Three dot>Click Download Option>Save Aadhaar Card Phone memory

    उक्त सभी स्टेप को फोलो कर ऑनलाइन आधार कार्ड मोबाइल से आसानी से Download कर सकते हो.

  • मोबाइल से आधार कार्ड कैसे निकाले?

    मोबाइल फोन से ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें. Opene Playstore>Download M-aadhar App> Open M Aadhar App>Allow Device Permission> Click Skip Option> Click I Consept>Click Aadhar Download>Enter Aadhar Number Registrade Mobile number>Click Right Corner Three dot>Click Download Option>Save Aadhaar Card Phone memory

    सभी स्टेप को फोलो कर ऑनलाइन आधार कार्ड मोबाइल से आसानी से Download कर सकते हो.

  • कैसे करें आधार कार्ड डाउनलोड?

    मोबाइल फोन से ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें. Opene Playstore>Download M-aadhar App> Open M Aadhar App>Allow Device Permission> Click Skip Option> Click I Consept>Click Aadhar Download>Enter Aadhar Number Registrade Mobile number>Click Right Corner Three dot>Click Download Option>Save Aadhaar Card Phone memory

  • M Aadhaar App क्या है?

    एम आधार एप भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक डिजिटल फ्री एप है, जो ग्राहकों को आधार कार्ड संबंधित सेवाए प्रधान करता है, यह एप आपको Play Store पर 3.7 Ratings और 10Millions डाउनलोडिंग के साथ फ्री में उपलब्ध है. MAadhar App 17 जुलाई 2017 को लॉन्च किया गया था, एप का वर्तमान वर्जन 3.2 है.

  • एम आधार एप का मालिक कौन है?

    भारत सरकार एम आधार एप कि मालिक (Owner) है.

निष्कर्ष –

दोस्तों में आशा करता हूं कि आज का यह लेख मोबाइल से आधार कार्ड कैसे निकाले?. aadhar card download कैसे करें, जरूर पसंद आया होगा. में पूरा पूरा प्रयास और काफी रिसर्च कर लेख के द्वारा जानकारी सभी पाठको तक पहुंचता हूं. मेरा हमेशा यही प्रयास रहता है कि कोई भी पाठक मेरी हिंडिनोट की पोस्ट को पढ़े और संतुष्ट होकर जाए ताकि पाठको को दूसरे वेबसाइट या कोई भी सोशल मीडिया साइट्स पर जाना नही पड़े, एक ही लेख में पूरी जानकारी मिल जाए।

इसके अलावा अगर आज के लेख से संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न भेजे आपकी पूरी मदद की जाएगी. आपके दोस्त या परिचित भी ऐसी जानकारी जानने के इच्छुक हो तो कृपया आर्टिकल को सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, टेलीग्राम, व्हाट्सएप आदि।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *